Tuesday, September 30, 2014

30-09-2014's Murli


३०-०९-२०१४, मंगळवार
मुरली सार: “मीठे बच्चे – तुम बेहद के बाप पास आये हो विकारी से निर्विकारी बनने, इसलिए तुम्हारे में कोई भी भूत नहीं होना चाहिए”प्रश्न: बाप अभी तुम्हें ऐसी कौन-सी पढ़ाई पढ़ाते हैं जो सारे कल्प में नहीं पढ़ाई जाती ?
उत्तर: नई राजधानी स्थापन करने की पढ़ाई, मनुष्य को राजाई पद देने की पढ़ाई इस समय सुप्रीम बाप ही पढ़ाते हैं। यह नई पढ़ाई सारे कल्प में नहीं पढ़ाई जाती। इसी पढ़ाई से सतयुगी राजधानी स्थापन हो रही है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.स्वयं भगवान टीचर बनकर पढ़ाते हैं इसलिए अच्छी रीति पढ़ना है। स्कॉलरशिप लेने के लिए पवित्र बनकर दूसरों को पवित्र बनाने की सेवा करनी है।
२.अन्दर में काम, क्रोध आदि के जो भी भूत प्रवेश हैं, उन्हें निकालना है। एम ऑबजेक्ट को सामने रखकर पुरूषार्थ करना है।
वरदान: सर्व वरदानों को समय पर कार्य में लगाकर फलीभूत बनाने वाले फल स्वरूप भवबापदादा द्वारा समय प्रति समय जो भी वरदान मिले हैं, उन्हें समय पर कार्य में लगाओ। सिर्फ वरदान सुनकर खुश नहीं हो कि आज बहुत अच्छा वरदान मिला। वरदान को काम में लगाने से वरदान कायम रहते हैं। वरदान तो अविनाशी बाप के हैं लेकिन उसे फलीभूत करना है। इसके लिए वरदान को बार-बार स्मृति का पानी दो, वरदान के स्वरूप में स्थित होने की धूप दो तो वरदानों के फल स्वरूप बन जायेंगे।

स्लोगन: जिनकी नज़रों में बाप है उन्हें माया की नज़र लग नहीं सकती।

30-09-2014, Tuesday
Essence: Sweet children, you have come to the unlimited Father to become viceless from vicious. Therefore, you should not have any evil spirits in you.Question: Which study is the Father now teaching you, a study that is not taught throughout the whole cycle ?
Answer: At this time, the Supreme Father alone teaches the study of establishing a new kingdom, and the study of giving human beings a royal status. This new study is not taught throughout the whole cycle; it is taught at this time. The golden-aged kingdom is being established through this study.
Essence for dharna:1.God Himself becomes the Teacher and teaches you. Therefore, you have to study well. In order to claim a scholarship, become pure and do the service of making others pure.
2.Remove all the evil spirits of lust, anger etc. that are inside you. Make effort whilst keeping your aim and objective in front of you.
Blessing: May you become an embodiment of the blessings you make fruitful by using them at the right time.Use the blessings at the right time that you receive from BapDada from time to time. Do not become happy on just hearing the blessings thinking that you received very good blessings today. By using the blessings, the blessings remain permanently. The blessings are from the eternal Father but you have to make them fruitful. For this, repeatedly give those blessings the water of awareness and the sunlight of remaining stable in the form of each blessing and you will become an embodiment of those blessings.
Slogan: Maya cannot cast her vision on those who have the Father in their vision.

Monday, September 29, 2014

29-09-2014's Murli


२९-०९-२०१४, सोमवार


मुरली सार: “मीठे बच्चे – बाप कल्प-कल्प आकर तुम बच्चों को अपना परिचय देते हैं, तुम्हें भी सबको बाप का यथार्थ परिचय देना है”प्रश्न: बच्चों के किस प्रश्न को सुनकर बाप भी वन्डर खाते हैं ?
उत्तर: बच्चे कहते हैं – बाबा आपका परिचय देना बहुत मुश्किल है। हम आपका परिचय कैसे दें? यह प्रश्न सुनकर बाप को भी वन्डर लगता है। जब तुम्हें बाप ने अपना परिचय दिया है तो तुम भी दूसरों को दे सकते हो, इसमें मुश्किलात की बात ही नहीं। यह तो बहुत सहज है। हम सब आत्मायें निराकार हैं तो जरूर उनका बाप भी निराकार होगा।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.मैं आत्मा अकाल तख्त नशीन हूँ, इस स्मृति में रहना है, हद और बेहद से पार जाना है इसलिए हदों में बुद्धि नहीं फँसानी है।
२.बेहद बाप से बेहद की मिलकियत मिलती है, इस नशे में रहना है। कर्म-अकर्म-विकर्म की गति को जान विकर्मों से बचना है। पढ़ाई के समय धन्धे आदि से बुद्धि निकाल लेनी है।
वरदान: वरदाता द्वारा सर्वश्रेष्ठ सम्पत्ति का वरदान प्राप्त करने वाले सम्पत्तिवान भवकिसी के पास अगर सिर्फ स्थूल सम्पत्ति है तो भी सदा सन्तुष्ट नहीं रह सकते। स्थूल सम्पत्ति के साथ अगर सर्व गुणों की सम्पत्ति, सर्व शक्तियों की सम्पत्ति और ज्ञान की श्रेष्ठ सम्पत्ति नहीं है तो सन्तुष्टता सदा नहीं रह सकती। आप सबके पास तो यह सब श्रेष्ठ सम्पत्तियाँ हैं। दुनिया वाले सिर्फ स्थूल सम्पत्ति वाले को सम्पत्तिवान समझते हैं लेकिन वरदाता बाप द्वारा आप बच्चों को सर्व श्रेष्ठ सम्पत्तिवान भव का वरदान मिला हुआ है।


स्लोगन: सच्ची साधना द्वारा हाय-हाय को वाह-वाह में परिवर्तन करो।


29-09-2014, Monday
Essence: Sweet children, the Father comes every cycle to give you His introduction. You also have to give the Father’s accurate introduction to everyone.Question: On hearing which question from the children is the Father amazed ?
Answer: Children say: Baba, it is very difficult to give Your introduction. How can we give Your introduction? The Father is amazed on hearing this question. Since the Father has given you His introduction, you can also give it to others. There is nothing difficult about this; it is very easy. All souls are incorporeal and so their Father too must surely be incorporeal.
Essence for dharna:1.Stay in this awareness: I, the soul, am sitting on this immortal throne. You have to go beyond the limited and the unlimited. Therefore, do not allow your intellect to become trapped in anything limited.
2.Maintain the intoxication of receiving unlimited property from your unlimited Father. Understand the secret of action, neutral action and sinful action and thereby save yourself from performing sinful actions. Remove your intellect from your business etc. whilst studying.
Blessing: May you be complete with wealth by receiving the blessing of the most elevated wealth from the Bestower of Blessings.If someone has just physical wealth, he cannot remain constantly content. As well as physical wealth, if someone does not have the wealth of all virtues, all powers and the elevated wealth of knowledge, there cannot be constant contentment. All of you have of all of these types of elevated wealth. People of the world consider someone with physical wealth to be wealthy, but you children have received the most elevated wealth as a blessing from the Father, the Bestower of Blessings.
Slogan: With true spiritual endeavour, transform the cries of distress (hai, hai) into words of wonder (wah, wah).

24-09-2014's Murli

२४-०९-२०१४, बुधवार


मुरली सार: “मीठे बच्चे – यह राज़ सभी को सुनाओ कि आबू सबसे बड़ा तीर्थ है, स्वयं भगवान ने यहाँ से सबकी सद्गति की है”प्रश्न: कौन-सी एक बात मनुष्य अगर समझ जाएं तो यहाँ भीड़ लग जायेगी ?
उत्तर: मुख्य बात समझ लें कि बाप ने जो राजयोग सिखाया था, वह अभी फिर से सिखा रहे हैं, वह सर्वव्यापी नहीं है। बाप इस समय आबू में आकर विश्व में शान्ति स्थापन कर रहे हैं, उसका जड़ यादगार देलवाड़ा मन्दिर भी है। आदि देव यहाँ चैतन्य में बैठे हैं, यह चैतन्य देलवाड़ा मन्दिर है, यह बात समझ लें तो आबू की महिमा हो जाए और यहाँ भीड़ लग जाए। आबू का नाम बाला हो गया तो यहाँ बहुत आयेंगे।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.देही-अभिमानी बनने का पूरा-पूरा पुरूषार्थ करना है। ऐसे कभी नहीं सोचना है कि जो नसीब में होगा। सेन्सीबुल बनना है।
२.ज्ञान सुनकर उसे स्वरूप में लाना है, याद का जौहर धारण कर फिर सेवा करनी है। सबको आबू महान् तीर्थ की महिमा सुनानी है।
वरदान: संकल्प, बोल और कर्म के व्यर्थ को समर्थ में परिवर्तन करने वाले होलीहंस भवहोलीहंस का अर्थ है – संकल्प, बोल और कर्म के व्यर्थ को समर्थ में परिवर्तन करने वाले क्योंकि व्यर्थ जैसे पत्थर होता है, पत्थर की वैल्यु नहीं, रत्न की वैल्यु होती है। होलीहंस फौरन परख लेता है कि ये काम की चीज़ नहीं है, ये काम की है। कर्म करते सिर्फ यह स्मृति इमर्ज रहे कि हम राजयोगी नॉलेजफुल आत्मायें रूलिंग और कन्ट्रोलिंग पावर वाली हैं, तो व्यर्थ जा नहीं सकता। यह स्मृति होलीहंस बना देगी।

स्लोगन: जो स्वयं को इस देह रूपी मकान में मेहमान समझते हैं वही निर्मोही रह सकते हैं।



Download link for Hindi full Murli


Download link for Hindi flip Murli


24-09-2014, Wednesday


Essence: Sweet children, tell everyone the secret that Abu is the greatest pilgrimage place of all. It was here that God Himself granted everyone salvation.Question: There would be crowds here if people understood which one aspect ?
Answer: The main thing they should understand is that the Father is once again teaching the Raja Yoga that He taught us previously and that He is not omnipresent. The Father has come here to Abu at this time and is establishing peace in the world. The non-living memorial of this is the Dilwala Temple. Adi Dev is sitting here in the living form. This is the living Dilwala Temple. If they were to understand this, Abu would be praised and there would be crowds here. If Abu’s name became famous, many would come here.
Essence for dharna:1.Make full effort to become soul conscious. Never think that you will receive whatever is in your fortune. Become sensible.
2.Listen to knowledge and become an embodiment of it. Imbibe the power of remembrance and then do service. Tell everyone the praise of Abu, the greatest pilgrimage place of all.
Blessing: May you be a holy swan who transforms waste thoughts, words and deeds and makes them powerful.A holy swan means one who transforms waste thoughts, words and deeds makes them powerful because waste is like stones and stone has no value whereas jewels have value. A holy swan instantly recognizes what is not useful and what is useful. While performing actions, simply have this awareness in an emerged form: We are knowledge-full, Raj Yogi souls who have ruling and controlling power and there cannot be any waste. This awareness will make you into holy swans.
Slogan: Only those who consider themselves to be guests in the buildings of their bodies can remainfree from attachment.
Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli



Tuesday, September 23, 2014

23-09-2014's Murli

२३-०९-२०१४, मंगळवार


मुरली सार: “मीठे बच्चे – यह वन्डरफुल सतसंग है जहाँ तुम्हें जीते जी मरना सिखलाया जाता है, जीते जी मरने वाले ही हंस बनते हैं”प्रश्न: तुम बच्चों को अभी कौन-सी एक फिकरात है ?
उत्तर: हमें विनाश के पहले सम्पन्न बनना है। जो बच्चे ज्ञान और योग में मजबूत होते जाते हैं, उन्हें मनुष्य को देवता बनाने की हॉबी (आदत) होती जाती है। वह सर्विस के बिना रह नहीं सकते हैं। जिन्न की तरह भागते रहेंगे। सर्विस के साथ-साथ स्वयं को भी सम्पन्न बनाने की चिंता होगी।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.लास्ट सो फर्स्ट जाने के लिए महावीर बन पुरूषार्थ करना है। माया के तूफानों में हिलना नहीं है। बाप समान रहमदिल बन मनुष्यों के बुद्धि का ताला खोलने की सेवा करनी है।
२.ज्ञान सागर में रोज़ ज्ञान स्नान कर परीज़ादा बनना है। एक दिन भी पढ़ाई मिस नहीं करनी है। भगवान के हम स्टूडेन्ट हैं-इस नशे में रहना है।
वरदान: निश्चय और नशे के आधार से हर परिस्थिति पर विजय प्राप्त करने वाले सिद्धि स्वरूप भवयोग द्वारा अब ऐसी सिद्धि प्राप्त करो जो अप्राप्ति भी प्राप्ति का अनुभव कराये। निश्चय और नशा हर परिस्थिति में विजयी बना देता है। आगे चलकर ऐसे पेपर भी आयेंगे जो सूखी रोटी भी खानी पड़ेगी। लेकिन निश्चय, नशा और योग के सिद्धि की शक्ति सूखी रोटी को भी नर्म बना देगी। परेशान नहीं करेगी। आप सिद्धि स्वरूप की शान में रहो तो कोई भी परेशान नहीं कर सकता। कोई भी साधन हैं तो आराम से यूज करो लेकिन समय पर धोखा न दें – यह चेक करो।

स्लोगन: निमित्त बन यथार्थ पार्ट बजाओ तो सर्व के सहयोग की मदद मिलती रहेगी।



Download link for Hindi full Murli


Download link for Hindi flip Murli


23-09-2014, Tuesday


Essence: Sweet children, this is a wonderful spiritual gathering (satsung) where you are taught to die alive. Only those who die alive become swans.Question: What one concern do you children have now ?
Answer: That you have to become complete before destruction takes place. The children who become strong in knowledge and yoga develop the hobby of changing human beings into deities. They cannot stay without doing service. They continue to run around like genies. Together with doing service, they also have the concern to make themselves complete.
Essence for dharna:1.In order to become first from being last make effort like a mahavir. Do not fluctuate in the storms of Maya. Become merciful like the Father and do the service of opening the locks on the intellects of human beings.
2.Bathe daily in the ocean of knowledge and become angels. Do not miss this study for a single day. Maintain the intoxication that you are God’s students.
Blessing: May you be an embodiment of success who gains victory over every adverse situation on the basis of faith and intoxication.Through yoga, now attain such success that any lack of attainment also gives you the experience of attainment. Faith and intoxication make you victorious over every situation. As you progress further, you will have such test papers that you might have to eat dry chappatis, but faith, intoxication and the power of success in yoga will make even dry chappatis soft; you will not be distressed. Maintain the honour of being an embodiment of success and no one will be able to distress you. If you have any facilities, then use them comfortably, but check that you are not deceived at that time.
Slogan: Be an instrument and play your part accurately and you will continue to receive co-operation from everyone.
Download link for English full Murli

Download link for English flip Murli



Monday, September 22, 2014

22-09-2014's Murli


२२-०९-२०१४, सोमवार

मुरली सार: “मीठे बच्चे – बेहद की स्कॉलरशिप लेनी है तो अभ्यास करो-एक बाप के सिवाए और कोई भी याद न आये”प्रश्न: बाप का बनने के बाद भी यदि खुशी नहीं रहती है तो उसका कारण क्या है ?
उत्तर: 1- बुद्धि में पूरा ज्ञान नहीं रहता। 2- बाप को यथार्थ रीति याद नहीं करते। याद न करने के कारण माया धोखा देती है इसलिए खुशी नहीं रहती। तुम बच्चों की बुद्धि में नशा रहे-बाप हमें विश्व का मालिक बनाते हैं, तो सदा हुल्लास और खुशी रहे। बाप का जो वर्सा है-पवित्रता, सुख और शान्ति, इसमें फुल बनो तो खुशी रहेगी।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.जैसे शिवबाबा का कोई भभका नहीं, सर्वेन्ट बन बच्चों को पढ़ाने के लिए आये हैं, ऐसे बाप समान अथॉरिटी होते हुए भी निरहंकारी रहना है। पावन बनकर पावन बनाने की सेवा करनी है।
२.विनाश काल के समय ईश्वरीय लॉटरी लेने के लिए प्रीत बुद्धि बन याद में रहने वा दैवीगुणों को धारण करने की रेस करनी है।
वरदान: एक बल एक भरोसे के आधार पर माया को सरेन्डर कराने वाले शक्तिशाली आत्मा भवएक बल एक भरोसा अर्थात् सदा शक्तिशाली। जहाँ एक बल एक भरोसा है वहाँ कोई हिला नहीं सकता। उनके आगे माया मूर्छित हो जाती है, सरेन्डर हो जाती है। माया सरेन्डर हो गई तो सदा विजयी हैं ही। तो यही नशा रहे कि विजय हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। यह अधिकार कोई छीन नहीं सकता। दिल में यह स्मृति इमर्ज रहे कि हम ही कल्प-कल्प की शक्तियां और पाण्डव विजयी बने थे, हैं और फिर बनेंगे।

स्लोगन: नई दुनिया की स्मृति से सर्व गुणों का आह्वान करो और तीव्रगति से आगे बढ़ो।

22-09-2014, Monday
Essence: Sweet children, in order to claim an unlimited scholarship, practise remembering only the one Father and no one else.Question: What are the reasons for not experiencing happiness even after belonging to the Father ?
Answer: 1. The full knowledge doesn’t remain in the intellect.
2.You do not remember the Father accurately. Because you don’t remember Baba, Maya deceives you. This is why there isn’t happiness. You children should have intoxication in your intellects that the Father is making you into the masters of the world, and you will then always have enthusiasm and happiness. Become full of the Father’s inheritance of purity, happiness and peace and you will remain happy.
Essence for dharna:1.Just as Shiv Baba doesn’t have any pomp and He has come as the Servant to teach you children, so, you are an authority like the Father and you too remain egoless. Become pure and do the service of making others become pure.
2.In order to claim a Godly lottery at the time of destruction, be one with a loving intellect and race to stay in remembrance and imbibe divine virtues.
Blessing: May you be a powerful soul and make Maya surrender on the basis of your having one strength and one support.One strength and one support means to be constantly powerful. Where there is one strength and one support, no one can shake you. Maya wilts in front of such souls and surrenders herself. When Maya surrenders herself, you are constantly victorious. So, always have the intoxication that victory is your birthright. No one can snatch this right away from you. Let the awareness emerge in your hearts that you are the Shaktis and Pandavas who have been victorious every cycle, are victorious and so will be once again.
Slogan: Invoke all the virtues by having the awareness of the new world and move forward at an intense speed.

Sunday, September 21, 2014

Very Rare Avyakt Murli - 20.03.1987

21-09-2014's Murli


२१-०९-२०१४, रविवार

21-09-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ’अव्यक्त-बापदादा“ रिवाइज: 19-12-78 मधुबन
रीयल्टी ही सबसे बड़ी रॉयल्टी है
वरदान: मनमनाभव के मन्त्र द्वारा मन के बन्धन से छूटने वाले निर्बन्धन, ट्रस्टी भव
कोई भी बंधन ापिंजड़ा है। ापिंजड़े की मैना अब निर्बन्धन उड़ता पंछी बन गयी। अगर कोई तन का बंधन भी है तो भी मन उड़ता पंछी है क्योंकि मनमनाभव होने से मन के बन्धन छूट जाते हैं। प्रवृत्ति को सम्भालने का भी बन्धन नहीं। ट्रस्टी होकर सम्भालने वाले सदा निर्बन्धन रहते हैं। गृहस्थी माना बोझ, बोझ वाला कभी उड़ नहीं सकता। लेकिन ट्रस्टी हैं तो निर्बन्धन हैं और उड़ती कला से सेकण्ड में स्वीट होम पहुंच सकते हैं।

स्लोगन: उदासी को अपनी दासी बना दो, उसे चेहरे पर आने न दो।

21-09-2014, Sunday

20-09-2014's Murli

२०-०९-२०१४, शनिवार


मुरली सार: “मीठे बच्चे – बाप की श्रीमत पर चलकर अपना श्रृंगार करो, परचिन्तन से अपना श्रृंगार मत बिगाड़ो, टाइम वेस्ट न करो”
प्रश्न: तुम बच्चे बाप से भी तीखे जादूगर हो – कैसे ?
उत्तर: यहाँ बैठे-बैठे तुम इन लक्ष्मी-नारायण जैसा अपना श्रृंगार कर रहे हो। यहाँ बैठे अपने आपको चेन्ज कर रहे हो, यह भी जादूगरी है। सिर्फ अल्फ को याद करने से तुम्हारा श्रृंगार हो जाता है। कोई हाथ-पांव चलाने की भी बात नहीं सिर्फ विचार की बात है। योग से तुम साफ, स्वच्छ और शोभनिक बन जाते हो, तुम्हारी आत्मा और शरीर कंचन बन जाता है, यह भी कमाल है ना।
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.दूसरी सब बातों को छोड़ इसी धुन में रहना है कि हम लक्ष्मी-नारायण जैसा श्रृंगारधारी कैसे बने ?
२.अपने से पूछना है कि :-
(१) हम श्रीमत पर चलकर मनमनाभव की चाबी से अपना श्रृंगार ठीक कर रहे हैं?
(२) उल्टी सुल्टी बातें सुनकर वा सुनाकर श्रृंगार बिगाड़ते तो नहीं हैं?
(३) आपस में प्रेम से रहते हैं? अपना वैल्युबुल टाइम कहीं पर वेस्ट तो नहीं करते हैं?
(४) दैवी स्वभाव धारण किया है?
वरदान: शान्ति की शक्ति द्वारा असम्भव को सम्भव करने वाले सहजयोगी भव
शान्ति की शक्ति सर्वश्रेष्ठ शक्ति है। शान्ति की शक्ति से ही और सब शक्तियां निकली हैं। साइन्स की शक्ति का भी जो प्रभाव है वह साइंस भी साइलेन्स से निकली है। तो शान्ति की शक्ति से जो चाहो वह कर सकते हो। असम्भव को भी सम्भव कर सकते हो। जिसे दुनिया वाले असम्भव कहते हैं वह आपके लिए सम्भव है और सम्भव होने के कारण सहज है। शान्ति की शक्ति को धारण कर सहजयोगी बनो।


स्लोगन: वाणी द्वारा सबको सुख और शान्ति दो तो गायन योग्य बनेंगे।


Download link for Hindi full Murli


Download link for Hindi flip Murli


20-09-2014, Saturday


Download link for English full Murli


Download link for English flip Murli



Friday, September 19, 2014

19-09-2014's Murli


१९-०९-२०१४, शुक्रवार

मुरली सार: “मीठे बच्चे – तुम सर्व आत्माओं को कर्मबन्धन से सैलवेज़ करने वाले सैलवेशन आर्मी हो, तुम्हें कर्मबन्धन में नहीं फँसना है”प्रश्न: कौन-सी प्रैक्टिस करते रहो तो आत्मा बहुत-बहुत शक्तिशाली बन जायेगी ?
उत्तर: जब भी समय मिले तो शरीर से डिटैच होने की प्रैक्टिस करो। डिटैच होने से आत्मा में शक्ति वापिस आयेगी, उसमें बल भरेगा। तुम अण्डर-ग्राउण्ड मिलेट्री हो, तुम्हें डायरेक्शन मिलता है – अटेन्शन प्लीज़ अर्थात् एक बाप की याद में रहो, अशरीरी हो जाओ।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.लाइट हाउस बन सबको शान्तिधाम, सुखधाम का रास्ता बताना है। सबकी नईया को दु:खधाम से निकालने की सेवा करनी है। अपना भी कल्याण करना है।
२.अपने शान्त स्वरूप स्थिति में स्थित हो शरीर से डिटैच होने का अभ्यास करना है, याद में आंखे खोलकर बैठना है, बुद्धि से रचता और रचना का सिमरण करना है।
वरदान: कोई भी बात कल्याण की भावना से देखने और सुनने वाले परदर्शन मुक्त भवजितना संगठन बड़ा होता जाता है, बातें भी उतनी बड़ी होंगी। लेकिन अपनी सेफ्टी तब है जब देखते हुए न देखें, सुनते हुए न सुनें। अपने स्वचिंतन में रहें। स्वचिंतन करने वाली आत्मा परदर्शन से मुक्त हो जाती है। अगर किसी कारण से सुनना पड़ता है, अपने आपको जिम्मेवार समझते हो तो पहले अपनी ब्रेक को पावरफुल बनाओ। देखा-सुना, जहाँ तक हो सका कल्याण किया और फुल स्टॉप।

स्लोगन: अपने सन्तुष्ट, खुशनुम: जीवन से हर कदम में सेवा करने वाले ही सच्चे सेवाधारी हैं।

19-09-2014, Friday
Essence: Sweet children, you are the Salvation Army who will salvage all souls from their karmic bondages. You must not become trapped in karmic bondages.Question: What should you continue to practise so that the soul becomes very powerful ?
Answer: Whenever you have time, practise becoming detached from the body. By becoming detached, the soul will regain power and become filled with strength. You are the underground military and are given the direction, “Attention please!”, that is, “Stay in remembrance of the one Father and become bodiless.”
Essence for dharna:1.Become a lighthouse and show everyone the way to the land of peace and the land of happiness. Do the service of removing everyone’s boat from the land of sorrow. Also benefit yourself.
2.Remain stable in your peaceful form and practise becoming detached from your body. Sit in remembrance with your eyes open. Remember the Creator and creation with your intellect.
Blessing: May you be free from looking at others, and have feelings of benevolence when seeing or hearing about any situation.The bigger the gathering, the bigger the situations will be. However, your safety lies in looking but not seeing and hearing but not listening. Maintain pure and positive thoughts for the self. Souls who maintain pure and positive thoughts for the self remain free from looking at others. If due to any reason you have to listen to anything and you consider yourself to be responsible, then, first of all, make your brake powerful. You saw, you heard and brought as much as benefit possible and put a full stop.
Slogan: Those who do service at every step through their contented and happy lives are true servers.

Thursday, September 18, 2014

18-09-2014's Murli


१८-०९-२०१४, गुरुवार

मुरली सार: “मीठे बच्चे – तुम बाप के पास आये हो अपने कैरेक्टर्स सुधारने, तुम्हें अभी दैवी कैरेक्टर्स बनाने हैं”प्रश्न: तुम बच्चों को ऑखें बन्द करके बैठने की मना क्यों की जाती है ?
उत्तर: क्योंकि नज़र से निहाल करने वाला बाप तुम्हारे सम्मुख है। अगर ऑखें बन्द होंगी तो निहाल कैसे होंगे। स्कूल में ऑखें बन्द करके नहीं बैठते हैं। ऑखें बन्द होंगी तो सुस्ती आयेगी। तुम बच्चे तो स्कूल में पढ़ाई पढ़ रहे हो, यह सोर्स ऑफ इनकम है। लाखों पद्मों की कमाई हो रही है, कमाई में सुस्ती, उदासी नहीं आ सकती।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.जो संस्कार बाप में हैं, वही संस्कार धारण करने हैं। बाप समान ज्ञान का सागर बनना है। देही-अभिमानी होकर रहने का अभ्यास करना है।
२.आत्मा रूपी बैटरी को सतोप्रधान बनाने के लिए चलते-फिरते याद की यात्रा में रहना है। दैवी कैरेक्टर्स धारण करने हैं। बहुत-बहुत मीठा बनना है।
वरदान: धारणा स्वरूप द्वारा सेवा करके खुशी का प्रत्यक्षफल प्राप्त करने वाले सच्चे सेवाधारी भवसेवा का उमंग रखना बहुत अच्छा है लेकिन यदि सरकमस्टांस अनुसार सेवा का चांस आपको नहीं मिलता है तो अपनी अवस्था गिरावट वा हलचल में न आये। अगर ज्ञान सुनाने का चांस नहीं मिलता है लेकिन आप अपनी धारणा स्वरूप का प्रभाव डालते हो तो सेवा की मार्क्स जमा हो जाती हैं। धारणा स्वरूप बच्चे ही सच्चे सेवाधारी हैं। उन्हें सर्व की दुआयें और सेवा के रिटर्न में प्रत्यक्षफल खुशी की अनुभूति होती है।

स्लोगन: सच्चे दिल से दाता, विधाता, वरदाता को राज़ी कर लो तो रूहानी मौज में रहेंगे।

18-09-2014, Thursday
Essence: Sweet children, you have come to the Father in order to reform your character. You now have to make your character divine.Question: Why are you children forbidden to sit here with your eyes closed ?
Answer: Because the Father, the One who takes you beyond with a glance, is personally in front of you. If your eyes are closed, how can you go beyond with a glance? You do not sit with your eyes closed at school. If you close your eyes, laziness will come. You children are studying in this school. This is your source of income. You are earning an income of hundreds of thousands of millions. Laziness and sorrow cannot come while earning an income.
Essence for dharna:1.Imbibe the sanskars that the Father has. Become an ocean of knowledge like the Father. Practise remaining soul conscious.
2.In order for you souls to make your batteries satopradhan, stay on the pilgrimage of remembrance as you walk and move around. Imbibe a divine character. Become very, very sweet.
Blessing: May you be a true server who serves as an embodiment of dharna and thereby attain the instant fruit of happiness.It is very good to have enthusiasm for service. However, if you do not receive a chance for service according to the circumstances, then your stage should not come down or fluctuate. If you do not have a chance to relate knowledge, but you create an impact by being an embodiment of dharna, then those marks are accumulated in service. Children who are embodiments of dharna are true servers. They receive blessings from all and, in return for their service, they experience the instant fruit of happiness.
Slogan: Make the Bestower, the Bestower of Fortune and the Bestower of Blessings pleased with your true heart and you will stay in spiritual pleasure.



Wednesday, September 17, 2014

17-07-2014's Murli


१७-०९-२०१४, बुधवार

“मीठे बच्चे  माया को वश करने का मन्त्र है मन्मनाभव, इसी मन्त्र में सब खूबियां समाई हुई हैं, यही मन्त्र तुम्हें पवित्र बना देता है”प्रश्न: आत्मा की सेफ्टी का नम्बरवन साधन कौन-सा है और कैसे  ?
उत्तर: याद की यात्रा ही सेफ्टी का नम्बरवन साधन है क्योंकि इस याद से ही तुम्हारे कैरेक्टर सुधरते हैं। तुम माया पर जीत पा लेते हो। याद से पतित कर्मेन्द्रियां शान्त हो जाती हैं। याद से ही बल आता है। ज्ञान तलवार में याद का जौहर चाहिए। याद से ही मीठे सतोप्रधान बनेंगे। कोई को भी नाराज़ नहीं करेंगे इसलिए याद की यात्रा में कमजोर नहीं बनना है। अपने आपसे पूछना है कि हम कहाँ तक याद में रहते हैं ?
धारणा के लिए मुख्य सार:१.ऐसा मीठा वातावरण बनाना है जिसमें कोई भी नाराज़ न हो। बाप समान विदेही बनने का पुरूषार्थ करना है। याद के बल से अपना स्वभाव मीठा और कर्मेन्द्रियां शान्त करनी हैं।
२.सदा इसी नशे में रहना है कि अभी हम संगमयुगी हैं, कलियुगी नहीं। बाप हमें नये विश्व का मालिक बनाने के लिए पढ़ा रहे हैं। अशुद्ध ख्यालात समाप्त कर देने हैं।
वरदान: अपनी सूक्ष्म कमजोरियों को चिंतन करके परिवर्तन करने वाले स्वचिंतक भवसिर्फ ज्ञान की प्वाइंटस रिपीट करना, सुनना वा सुनाना ही स्वचिंतन नहीं है लेकिन स्वचिंतन अर्थात् अपनी सूक्ष्म कमजोरियों को, अपनी छोटी-छोटी गलतियों को चिंतन करके मिटाना, परिवर्तन करना – यही है स्वचिंतक बनना। ज्ञान का मनन तो सभी बच्चे बहुत अच्छा करते हैं लेकिन ज्ञान को स्वयं के प्रति यूज़ कर धारणा स्वरूप बनना, स्वयं को परिवर्तन करना, इसकी ही मार्क्स फाइनल रिजल्ट में मिलती हैं।


स्लोगन: हर समय करन-करावनहार बाबा याद रहे तो मैं पन का अभिमान नहीं आ सकता।

Download link for Hindi full Murli

Download link for Hindi flip Murli
17-09-2014, Wednesday,
Essence: Sweet children, the mantra to control Maya is: Manmanabhav. All specialities are merged in this mantra. This mantra makes you pure.Question: What is the number one method of safety for the soul and how ?
Answer: The pilgrimage of remembrance is the number one method of safety because it is through this remembrance that your character is reformed and you conquer Maya. By having remembrance, your impure physical organs become quiet. It is through remembrance that you receive power. There has to be the power of remembrance in the sword of knowledge. It is only by having remembrance that you become sweet and satopradhan and do not upset anyone. Therefore, do not become weak in the pilgrimage of remembrance. Ask yourself to what extent you stay in remembrance.
Essence for dharna:1.Create such a sweet atmosphere that no one can get upset. Make effort to become as bodiless as the Father. Make your nature sweet and your physical organs quiet with the power of remembrance.
2.Always maintain the intoxication of now being confluence aged and not iron aged. The Father is teaching you to make you into the masters of the new world. Finish all impure thoughts.
Blessing: May you have pure and positive thoughts for the self and transform yourself by thinking about your subtle weaknesses.Simply to repeat points of knowledge, to relate them and speak about them is not having pure and positive thoughts for the self. However, to have pure and positive thoughts for the self means to think about your subtle weaknesses, your small mistakes and then to finish them or transform them. This is what it means to be one who has pure and positive thoughts for the self. All the children churn knowledge very well, but to use the knowledge for yourself and transform yourself and become an embodiment of dharna will bring you marks for the final result.
Slogan: Remember Karankaravanhar Baba at every step and there cannot be any arrogance of the self.

Tuesday, September 16, 2014

16-09-2014's Murli

१६-०९-२०१४, मंगळवार


मुरली सार: “मीठे बच्चे – योगबल से बुरे संस्कारों को परिवर्तन कर स्वयं में अच्छे संस्कार डालो। ज्ञान और पवित्रता के संस्कार अच्छे संस्कार हैं”प्रश्न: तुम बच्चों का बर्थ राइट कौन-सा है? तुम्हें अभी कौन-सी फीलिंग आती है ?
उत्तर: तुम्हारा बर्थ राइट है मुक्ति और जीवनमुक्ति। तुम्हें अब फीलिंग आती है कि हमें बाप के साथ वापिस घर जाना है। तुम जानते हो-बाप आये हैं भक्ति का फल मुक्ति और जीवन मुक्ति देने। अभी सबको शान्तिधाम जाना है। सबको अपने घर का दीदार करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बेहद सुख का वर्सा प्राप्त करने के लिए मन्सा-वाचा-कर्मणा पवित्र जरूर बनना है। अच्छे संस्कार योगबल से धारण करने हैं। अपने को गुणवान बनाना है।
२.सदा खुशी में रहने के लिए बाप जो रोज गुह्य-गुह्य बातें सुनाते हैं, उन्हें सुनना और दूसरों को सुनाना है। किसी भी बात में मूँझना नहीं है। युक्ति से उत्तर देना है। लज्जा नहीं करनी है।
वरदान: किसी के व्यर्थ समाचार को सुनकर इन्ट्रेस्ट बढ़ाने के बजाए फुलस्टाप लगाने वाले परमत से मुक्त भवकई बच्चे चलते-चलते श्रीमत के साथ आत्माओं की परमत मिक्स कर देते हैं। जब कोई ब्राह्मण संसार का समाचार सुनाता है तो उसे बहुत इन्ट्रेस्ट से सुनते हैं। कर कुछ नहीं सकते और सुन लेते हैं तो वह समाचार बुद्धि में चला जाता, फिर टाइम वेस्ट होता। इसलिए बाप की आज्ञा है सुनते हुए भी नहीं सुनो। अगर कोई सुना भी दे तो आप फुलस्टाप लगाओ, जिस व्यक्ति का सुना उसके प्रति दृष्टि वा संकल्प में भी घृणा भाव नहीं हो तब कहेंगे परमत से मुक्त।

स्लोगन: जिनकी दिल विशाल है उनके स्वप्न में भी हद के संस्कार इमर्ज नहीं हो सकते।



Download link for Hindi full Murli


Download link for Hindi flip Murli


16-09-2014, Tuesday

  • Essence: Sweet children, transform the bad sanskars in yourselves into good sanskars with the power of yoga. The sanskars of knowledge and purity are good sanskars.Question: What is the birthright of you children? What feeling do you now have ?Answer: Your birthrights are liberation and liberation-in-life. You have the feeling that you now have to return home with the Father. You know that the Father has come to give you the fruit of devotion which is liberation and liberation-in-life. Everyone now has to go to the land of peace. Everyone has to have a vision of their home.Essence for dharna:1.In order to claim an inheritance of unlimited happiness, you must definitely become pure in your thoughts, words and deeds. Imbibe good sanskars with the power of yoga. Make yourself virtuous.2.In order to remain constantly happy, listen to the deep secrets that the Father tells you daily and relate them to others. Do not become confused about anything. Reply with tact. Do not be ashamed.Blessing: May you be free from following the dictates of others, and, instead of showing an interest in listening to wasteful news from others, put a full stop.While moving along, some children mix the dictates of others with shrimat. When someone relates news of the Brahmin world, they listen to it with great interest. You are not able to do anything and yet you listen to it and so it enters your intellect and then time is wasted. Therefore, the Father’s direction is: Hear but do not listen. Even if someone comes to relate anything, you just put a full stop. Let there not be any dislike in your vision or thoughts towards the person who related anything and you would then be said to be someone who is free from the dictates of others.Slogan: Those who have unlimited hearts cannot have limited sanskars emerging even in theirdreams.

Download link for English flip Murli