Monday, November 30, 2015

30-11-2015's Murli

३०-११-२०१५, सोमवार

“मीठे बच्चे - तुम अभी गॉडली सर्विस पर हो, तुम्हें सबको सुख का रास्ता बताना है, स्कालरशिप लेने का पुरूषार्थ करना है”   
प्रश्न: तुम बच्चों की बुद्धि में जब ज्ञान की अच्छी धारणा हो जाती है तो कौन-सा डर निकल जाता है ?
उत्तर: भक्ति में जो डर रहता कि गुरू हमें श्राप न दे देवे, यह डर ज्ञान में आने से, ज्ञान की धारणा करने से निकल जाता है क्योंकि ज्ञान मार्ग में श्राप कोई दे न सके। रावण श्राप देता है, बाप वर्सा देते हैं। रिद्धि-सिद्धि सीखने वाले ऐसा तंग करने का, दु:ख देने का काम करते हैं, ज्ञान में तो तुम बच्चे सबको सुख पहुँचाते हो।
धारणा के लिए मुख्य सार: 
१.बाप से बेहद का वर्सा लेने के लिए डायरेक्ट अपना तन-मन-धन ईश्वर के आगे अर्पण करने में समझदार बनना है। अपना सब कुछ 21 जन्मों के लिए ट्रांसफर कर लेना है।
२जैसे बाप पढ़ाने की, सम्भालने की और श्रृंगारने की सर्विस करते हैं, ऐसे बाप समान सर्विस करनी है। जीवन बन्ध से निकाल सबको जीवन मुक्ति में ले जाना है।
वरदान: हर कर्म चरित्र के रूप में गायन योग्य बनाने वाले महान आत्मा भव!  
महान आत्मा वह है जिसका हर संकल्प, हर कर्म महान् हो। एक भी संकल्प साधारण व व्यर्थ न हो। कोई भी कर्म साधारण व बगैर अर्थ न हो। कर्मेन्द्रियों द्वारा जो भी कर्म हो वह अर्थ सहित हो, समय भी महान कार्य में सफल होता रहे, तब हर चरित्र गायन योग्य होगा। महान आत्माओं का ही यादगार हर्षित मूर्त, आकर्षण मूर्त और अव्यक्त मूर्त के रूप में है।
स्लोगन: मान की इच्छा छोड़ स्वमान में टिक जाओ तो मान परछाई के समान पीछे आयेगा। 

Download link for Hindi full Murli

30-11-2015, Monday

Sweet children, you are now on Godly service. You have to show everyone the path to happiness and make effort to win a scholarship.   
Question: Which fear is removed from you children when your intellects imbibe knowledge very well ?
Answer: When you come into knowledge and you imbibe this knowledge, the fear of your guru of the path of devotion cursing you is removed because no one on the path of knowledge can curse you. Ravan curses you whereas the Father gives you an inheritance. Those who study occult power trouble others and do things that cause others sorrow. On the path of knowledge you children give happiness to everyone.
Essence for Dharna: 
1.In order to claim an unlimited inheritance from the Father, become sensible and surrender your body, mind and wealth directly to the Father. Transfer everything you have for 21 births.
2.The Father is doing the service of educating you, taking care of you and decorating you. Therefore, do the same service that the Father is doing. Liberate everyone from their life of bondage and take them into a life of liberation.
Blessing: May you be a great soul who makes your every action praise-worthy in the form of a divine activity.   
A great soul is one whose every thought and every action is great. Let not a single thought be ordinary or wasteful. Let no action be ordinary or without a purpose. Let whatever actions you perform through your physical senses be meaningful. Let your time continue to be used in a worthwhile way for a great task and only then will your every activity be praise-worthy. The memorial of great souls is being the embodiment of happiness, the image that attracts and the avyakt image.
Slogan: Renounce the desire for respect and become stable in your self-respect and respect will follow you like a shadow. 
  
Download link for English full Murli




Sunday, November 29, 2015

27-11-2015's Murli

२७-११-२०१५, शुक्रवार

“मीठे बच्चे - तुम्हें सदैव याद की फाँसी पर चढ़े रहना है, याद से ही आत्मा सच्चा सोना बनेगी”  
प्रश्न: कौन-सा बल क्रिमिनल आंखों को फौरन ही बदल देता है ?
उत्तर: ज्ञान के तीसरे नेत्र का बल जब आत्मा में आ जाता है तो क्रिमिनलपन समाप्त हो जाता है। बाप की श्रीमत है-बच्चे, तुम सब आपस में भाई-भाई हो, भाई-बहन हो, तुम्हारी आंखें कभी भी क्रिमिनल हो नहीं सकती। तुम सदैव याद की मस्ती में रहो। वाह तकदीर वाह! हमें भगवान पढ़ाते हैं। ऐसे विचार करो तो मस्ती चढ़ी रहेगी।
धारणा के लिए मुख्य सार: 
१.एकान्त में बैठ अपने आपसे बातें करनी है। आत्मा पर जो जंक चढ़ी है उसे उतारने के लिए याद की यात्रा पर रहना है।
२.किसी भी बात में संशय नहीं उठाना है, ईर्ष्या नहीं करनी है। आन्तरिक खुशी में रहना है। अपनी गुप्त सर्विस करनी है।
वरदान: फालो फादर के पाठ द्वारा मुश्किल को सहज बनाने वाले तीव्र पुरुषार्थी भव!  
मुश्किल को सहज बनाने वा लास्ट पुरूषार्थ में सफलता प्राप्त करने के लिए पहला पाठ है “फालो फादर” यह पहला पाठ ही लास्ट स्टेज को समीप लाने वाला है। इस पाठ से अभुल, एकरस और तीव्र पुरुषार्थी बन जायेंगे क्योंकि किसी भी बात में मुश्किल तब लगता है जब फालो करने के बजाए अपनी बुद्धि चलाते हो। इससे अपने ही संकल्प के जाल में फंस जाते हो फिर समय भी लगता है और शक्ति भी लगती है। अगर फालो करते जाओ तो समय और शक्ति दोनों बच जायेंगी, जमा हो जायेंगी।
स्लोगन: सच्चाई, सफाई को धारण करने के लिए अपने स्वभाव को सरल बनाओ।

Download link for Hindi full Murli

27-11-2015, Friday

Sweet children, you have to remain constantly on the gallows of remembrance. It is only by having remembrance that the soul will become real gold.   
Question: What power instantly changes your criminal eyes ?
Answer: When the soul receives the power of the third eye of knowledge all criminality finishes. The Father's shrimat is: Children, all of you are brothers and brothers and sisters; your eyes must never become criminal. You must always stay in the intoxication of remembrance. Wonderful, wonderful fortune! God is teaching us! Think in this way and you will remain intoxicated.
Essence for Dharna: 
1.Sit in solitude and talk to yourself. In order to have the rust removed from the soul, stay on the pilgrimage of remembrance.
2.Don't have doubts about anything or become jealous.Maintain your internal happiness. Continue with your incognito service.
Blessing: May you be an intense effort-maker who makes difficult things easy by learning the lesson of following the Father.
To make difficult things easy and to achieve success in your last effort, the first lesson to learn is, “Follow the Father”. This first lesson will bring you close to the last stage. By following this lesson, you will become free from making mistakes and a constant and stable intense effort-maker. This is because anything feels difficult when you have to use your own intellect instead of following someone. By using your own intellect, you trap yourself and it then takes time and energy to come out of that. If you continue to follow, then, both your time and energy will be saved and you will accumulate it.
Slogan: In order to imbibe honesty and cleanliness, make your nature easy. 

Download link for English full Murli



29-11-2015's Murli

२९-११-२०१५, रविवार


29-11-15 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:01-03-99 मधुबन

“होली मनाना अर्थात् सम्पूर्ण पवित्र बनकर संस्कार मिलन मनाना”
आज बापदादा चारों ओर के अपने होलीएस्ट और हाइएस्ट बच्चों को देख रहे हैं। विश्व में सबसे हाइएस्ट ऊंचे ते ऊंचे श्रेष्ठ आत्मायें आप बच्चों के सिवाए और कोई है? क्योंकि आप सभी ऊंचे ते ऊंचे बाप के बच्चे हैं। सारे कल्प में चक्र लगाकर देखो तो सबसे ऊंचे मर्तबे वाले और कोई नज़र आते हैं? राज्य अधिकारी स्वरूप में भी आपसे ऊंचे राज्य अधिकारी बने हैं? फिर पूजन और गायन में देखो जितनी पूजा विधिपूर्वक आप आत्माओं की होती है उससे ज्यादा और किसी की है? वन्डरफुल राज़ ड्रामा का कितना श्रेष्ठ है जो आप स्वयं चैतन्य स्वरूप में, इस समय अपने पूज्य स्वरूप को नॉलेज के द्वारा जानते भी हो और देखते भी हो। एक तरफ आप चैतन्य आत्मायें हैं और दूसरे तरफ आपके जड़ चित्र पूज्य रूप में हैं। अपने पूज्य स्वरूप को देख रहे हो ना? जड़ रूप में भी हो और चैतन्य रूप में भी हो। तो वन्डरफुल खेल है ना! और राज्य के हिसाब से भी सारे कल्प में निर्विघ्न, अखण्ड-अटल राज्य एक आप आत्माओं का ही चलता है। राज़े तो बहुत बनते हैं लेकिन आप विश्वराज़न वा विश्वराजन की रॉयल फैमिली सबसे श्रेष्ठ है। तो राज्य में भी हाइएस्ट, पूज्य रूप में भी हाइएस्ट और अब संगम पर परमात्म वर्से के अधिकारी, परमात्म मिलन के अधिकारी, परमात्म प्यार के अधिकारी, परमात्म परिवार की आत्मायें और कोई बनती हैं? आप ही बने हो ना? बन गये हो या बन रहे हो? बन भी गये और अब तो वर्सा लेकर सम्पन्न बन बाप के साथ-साथ अपने घर में भी चलने वाले हैं। संगम का सुख, संगमयुग की प्राप्तियां, संगमयुग का समय सुहाना लगता है ना! बहुत प्यारा लगता है। राज्य के समय से भी संगम का समय प्यारा लगता है ना? प्यारा है या जल्दी जाने चाहते हो? फिर पूछते क्यों हो कि बाबा विनाश कब होगा? सोचते हो ना - पता नहीं विनाश कब होगा? क्या होगा? हम कहाँ होंगे? बापदादा कहते हैं जहाँ भी होंगे - याद में होंगे, बाप के साथ होंगे। साकार में या आकार में साथ होंगे तो कुछ नहीं होगा। साकार में कहानी सुनाई है ना। बिल्ली के पूंगरे भट्ठी में होते हुए भी सेफ रहे ना! या जल गये? सब सेफ रहे। तो आप परमात्म बच्चे जो साथ होंगे वह सेफ रहेंगे। अगर और कहाँ बुद्धि होगी तो कुछ न कुछ सेक लगेगा, कुछ न कुछ प्रभाव होगा। साथ में कम्बाइन्ड होंगे, एक सेकण्ड भी अकेले नहीं होंगे तो सेफ रहेंगे। कभी-कभी कामकाज या सेवा में अकेले अनुभव करते हो? क्या करें अकेले हैं, बहुत काम है! फिर थक भी जाते हैं। तो बाप को क्यों नहीं साथी बनाते! दो भुजा वालों को साथी बना देते, हजार भुजा वाले को क्यों नहीं साथी बनाते। कौन ज्यादा सहयोग देगा? हजार भुजा वाला या दो भुजा वाला?
संगमयुग पर ब्रह्माकुमार वा ब्रह्माकुमारी अकेले नहीं हो सकते। सिर्फ जब सेवा में, कर्मयोग में बहुत बिजी हो जाते हो ना तो साथ भी भूल जाते हो और फिर थक जाते हो। फिर कहते हो थक गये, अभी क्या करें! थको नहीं, जब बापदादा आपको सदा साथ देने के लिए आये हैं, परमधाम छोड़कर क्यों आये हैं? सोते, जागते, कर्म करते, सेवा करते, साथ देने के लिए ही तो आये हैं। ब्रह्मा बाप भी आप सबको सहयोग देने के लिए अव्यक्त बनें। व्यक्त रूप से अव्यक्त रूप में सहयोग देने की रफ्तार बहुत तीव्र है, इसलिए ब्रह्मा बाप ने भी अपना वतन चेंज कर दिया। तो शिव बाप और ब्रह्मा बाप दोनों हर समय आप सबको सहयोग देने के लिए सदा हाज़िर हैं। आपने सोचा बाबा और सहयोग अनुभव करेंगे। अगर सेवा, सेवा, सेवा सिर्फ वही याद है, बाप को किनारे बैठ देखने के लिए अलग कर देते हो, तो बाप भी साक्षी होकर देखते हैं, देखें कहाँ तक अकेले करते हैं। फिर भी आने तो यहाँ ही हैं। तो साथ नहीं छोड़ो। अपने अधिकार और प्रेम की सूक्ष्म रस्सी से बांधकर रखो। ढीला छोड़ देते हो। स्नेह को ढीला कर देते हो, अधिकार को थोड़ा सा स्मृति से किनारा कर देते हो। तो ऐसे नहीं करना। जब सर्वशक्तिवान साथ का आफर कर रहा है तो ऐसी आफर सारे कल्प में मिलेगी? नहीं मिलेगी ना? तो बापदादा भी साक्षी होकर देखते हैं, अच्छा देखें कहाँ तक अकेले करते हैं!
तो संगमयुग के सुख और सुहेज़ों को इमर्ज रखो। बुद्धि बिजी रहती है ना तो बिजी होने के कारण स्मृति मर्ज हो जाती है। आप सोचो सारे दिन में किसी से भी पूछें कि बाप याद रहता है या बाप की याद भूलती है? तो क्या कहेंगे? नहीं। यह तो राइट है कि याद रहता है लेकिन इमर्ज रूप में रहता है या मर्ज रहता है? स्थिति क्या होती है? इमर्ज रूप की स्थिति या मर्ज रूप की स्थिति, इसमें क्या अन्तर है? इमर्ज रूप में याद क्यों नहीं रखते? इमर्ज रूप का नशा शक्ति, सहयोग, सफलता बहुत बड़ी है। याद तो भूल नहीं सकते क्योंकि एक जन्म का नाता नहीं है, चाहे शिव बाप सतयुग में साथ नहीं होगा लेकिन नाता तो यही रहेगा ना! भूल नहीं सकता है, यह राइट है। हाँ कोई विघ्न के वश हो जाते हो तो भूल भी जाता है लेकिन वैसे जब नेचरल रूप में रहते हो तो भूलता नहीं है लेकिन मर्ज रहता है। इसलिए बापदादा कहते हैं - बार-बार चेक करो कि साथ का अनुभव मर्ज रूप में है या इमर्ज रूप में? प्यार तो है ही। प्यार टूट सकता है? नहीं टूट सकता है ना? तो प्यार जब टूट नहीं सकता तो प्यार का फ़ायदा तो उठाओ। फ़ायदा उठाने का तरीका सीखो।
बापदादा देखते हैं प्यार ने ही बाप का बनाया है। प्यार ही मधुबन निवासी बनाता है। चाहे अपने स्थान पर कैसे भी रहें, कितना भी मेहनत करें लेकिन फिर भी मधुबन में पहुंच जाते हैं। बापदादा जानते हैं, देखते हैं, कई बच्चों को कलियुगी सरकमस्टांश होने के कारण टिकेट लेना भी मुश्किल है परन्तु प्यार पहुंचा ही देता है। ऐसे है ना? प्यार में पहुंच जाते हैं लेकिन सरकमस्टांश तो दिनप्रतिदिन बढ़ते ही जाते हैं। सच्ची दिल पर साहेब राज़ी तो होता ही है। लेकिन स्थूल सहयोग भी कहाँ न कहाँ कैसे भी मिल जाता है। चाहे डबल फारेनर्स हों, चाहे भारतवासी, सबको यह बाप का प्यार सरकमस्टांश की दीवार पार करा लेता है। ऐसे है ना? अपने-अपने सेन्टर्स पर देखो तो ऐसे बच्चे भी हैं जो यहाँ से जाते हैं, सोचते हैं पता नहीं दूसरे वर्ष आ सकेंगे या नहीं आ सकेंगे लेकिन फिर भी पहुंच जाते हैं। यह है प्यार का सबूत। अच्छा।
आज होली मनाई? मना ली होली? बापदादा तो होली मनाने वाले होलीहंसों को देख रहे हैं। सभी बच्चों का एक ही टाइटल है होलीएस्ट। द्वापर से लेकर किसी भी धर्मात्मा या महात्मा ने सर्व को होलीएस्ट नहीं बनाया है। स्वयं बनते हैं लेकिन अपने फालोअर्स को, साथियों को होलीएस्ट, पवित्र नहीं बनाते और यहाँ पवित्रता ब्राह्मण जीवन का मुख्य आधार है। पढ़ाई भी क्या है? आपका स्लोगन भी है “पवित्र बनो-योगी बनो”। स्लोगन है ना? पवित्रता ही महानता है। पवित्रता ही योगी जीवन का आधार है। कभी-कभी बच्चे अनुभव करते हैं कि अगर चलते-चलते मन्सा में भी अपवित्रता अर्थात् वेस्ट वा निगेटिव, परचिन्तन के संकल्प चलते हैं तो कितना भी योग पावरफुल चाहते हैं, लेकिन होता नहीं है क्योंकि जरा भी अंशमात्र संकल्प में भी किसी प्रकार की अपवित्रता है तो जहाँ अपवित्रता का अंश है वहाँ पवित्र बाप की याद जो है, जैसा है वैसे नहीं आ सकती। जैसे दिन और रात इकट्ठा नहीं होता। इसीलिए बापदादा वर्तमान समय पवित्रता के ऊपर बार-बार अटेन्शन दिलाते हैं। कुछ समय पहले बापदादा सिर्फ कर्म में अपवित्रता के लिए इशारा देते थे लेकिन अभी समय सम्पूर्णता के समीप आ रहा है इसलिए मन्सा में भी अपवित्रता का अंश धोखा दे देगा। तो मन्सा, वाचा, कर्मणा, सम्बन्ध-सम्पर्क सबमें पवित्रता अति आवश्यक है। मन्सा को हल्का नहीं करना क्योंकि मन्सा बाहर से दिखाई नहीं देती है लेकिन मन्सा धोखा बहुत देती है। ब्राह्मण जीवन का जो आन्तरिक वर्सा सदा सुख स्वरूप, शान्त स्वरूप, मन की सन्तुष्टता है, उसका अनुभव करने के लिए मन्सा की पवित्रता चाहिए। बाहर के साधनों द्वारा या सेवा द्वारा अपने आपको खुश करना - यह भी अपने को धोखा देना है।
बापदादा देखते हैं कभी-कभी बच्चे अपने को इसी आधार पर अच्छा समझ, खुश समझ धोखा दे देते हैं, दे भी रहे हैं। दे देते हैं और दे भी रहे हैं। यह भी एक गुह्य राज़ है। क्या होता है, बाप दाता है, दाता के बच्चे हैं, तो सेवा युक्तियुक्त नहीं भी है, मिक्स है, कुछ याद और कुछ बाहर के साधनों वा खुशी के आधार पर है, दिल के आधार पर नहीं लेकिन दिमाग के आधार पर सेवा करते हैं तो सेवा का प्रत्यक्ष फल उन्हों को भी मिलता है; क्योंकि बाप दाता है और वह उसी में ही खुश रहते हैं कि वाह हमको तो फल मिल गया, हमारी अच्छी सेवा है। लेकिन वह मन की सन्तुष्टता सदाकाल नहीं रहती और आत्मा योगयुक्त पावरफुल याद का अनुभव नहीं कर सकती, उससे वंचित रह जाते। बाकी कुछ भी नहीं मिलता हो, ऐसा नहीं है। कुछ न कुछ मिलता है लेकिन जमा नहीं होता। कमाया, खाया और खत्म। इसलिए यह भी अटेन्शन रखना। सेवा बहुत अच्छी कर रहे हैं, फल भी अच्छा मिल गया, तो खाया और खत्म। जमा क्या हुआ? अच्छी सेवा की, अच्छी रिजल्ट निकली, लेकिन वह सेवा का फल मिला, जमा नहीं होता। इसलिए जमा करने की विधि है - मन्सा-वाचा- कर्मणा पवित्रता। फाउन्डेशन पवित्रता है। सेवा में भी फाउन्डेशन पवित्रता है। स्वच्छ हो, साफ हो। और कोई भी भाव मिक्स नहीं हो। भाव में भी पवित्रता, भावना में भी पवित्रता। होली का अर्थ ही है - पवित्रता। अपवित्रता को जलाना। इसीलिए पहले जलाते हैं फिर मनाते हैं और फिर पवित्र बन संस्कार मिलन मनाते हैं। तो होली का अर्थ ही है - जलाना, मनाना। बाहर वाले तो गले मिलते हैं लेकिन यहाँ संस्कार मिलन, यही मंगल मिलन है। तो ऐसी होली मनाई या सिर्फ डांस कर ली? गुलाबजल डाल दिया? वह भी अच्छा है खूब मनाओ। बापदादा खुश होते हैं गुलाबजल भले डालो, डांस भले करो लेकिन सदा डांस करो। सिर्फ 5-10 मिनट की डांस नहीं। एक दो में गुणों का वायब्रेशन फैलाना - यह गुलाबजल डालना है। और जलाने को तो आप जानते ही हो, क्या जलाना है! अभी तक भी जलाते रहते हो। हर वर्ष हाथ उठाकर जाते हैं, बस दृढ़ संकल्प हो गया। बापदादा खुश होते हैं, हिम्मत तो रखते हैं। तो हिम्मत पर बापदादा मुबारक भी देते हैं। हिम्मत रखना भी पहला कदम है। लेकिन बापदादा की शुभ आशा क्या है? समय की डेट नहीं देखो। 2 हजार में होगा, 2001 में होगा, 2005 में होगा, यह नहीं सोचो। चलो एवररेडी नहीं भी बनो इसको भी बापदादा छोड़ देते हैं, लेकिन सोचो बहुतकाल के संस्कार तो चाहिए ना! आप लोग ही सुनाते हो कि बहुतकाल का पुरूषार्थ, बहुतकाल के राज्य अधिकारी बनाता है। अगर समय आने पर दृढ़ संकल्प किया, तो वह बहुतकाल हुआ या अल्पकाल हुआ? किसमें गिनती होगा? अल्पकाल में होगा ना! तो अविनाशी बाप से वर्सा क्या लिया? अल्पकाल का। यह अच्छा लगता है? नहीं लगता है ना! तो बहुतकाल का अभ्यास चाहिए, कितना काल है वह नहीं सोचो, जितना बहुतकाल का अभ्यास होगा, उतना अन्त में भी धोखा नहीं खायेंगे। बहुतकाल का अभ्यास नहीं तो अभी के बहुतकाल के सुख, बहुतकाल की श्रेष्ठ स्थिति के अनुभव से भी वंचित हो जाते हैं। इसलिए क्या करना है? बहुतकाल करना है? अगर किसी के भी बुद्धि में डेट का इन्तजार हो तो इन्तजार नहीं करना, इन्तजाम करो। बहुतकाल का इन्तजाम करो। डेट को भी आपको लाना है। समय तो अभी भी एवररेडी है, कल भी हो सकता है लेकिन समय आपके लिए रूका हुआ है। आप सम्पन्न बनो तो समय का पर्दा अवश्य हटना ही है। आपके रोकने से रूका हुआ है। राज्य अधिकारी तो तैयार हो ना? तख्त तो खाली नहीं रहना चाहिए ना! क्या अकेला विश्वराजन तख्त पर बैठेगा! इससे शोभा होगी क्या? रॉयल फैमिली चाहिए, प्रजा चाहिए, सब चाहिए। सिर्फ विश्वराजन तख्त पर बैठ जाए, देखता रहे कहाँ गई मेरी रॉयल फैमिली। इसलिए बापदादा की एक ही शुभ आशा है कि सब बच्चे चाहे नये हैं, चाहे पुराने हैं, जो भी अपने को ब्रह्माकुमारी या ब्रह्माकुमार कहलाते हैं, चाहे मधुबन निवासी, चाहे विदेश निवासी, चाहे भारत निवासी - हर एक बच्चा बहुतकाल का अभ्यास कर बहुतकाल के अधिकारी बनें। कभी- कभी के नहीं। पसन्द है? एक हाथ की ताली बजाओ। पीछे वाले होशियार हैं, अटेन्शन से सुन रहे हैं। बापदादा पीछे वालों को अपने आगे देख रहा है। आगे वाले तो हैं ही आगे। (मेडीटेशन हाल में बैठकर मुरली सुन रहे हैं) नीचे वाले बापदादा के सिर के ताज होकर बैठे हैं। वह भी ताली बजा रहे हैं। नीचे वालों को त्याग का भाग्य तो मिलना ही है। आपको सम्मुख बैठने का भाग्य है और उन्हों के त्याग का भाग्य जमा हो रहा है। अच्छा बापदादा की एक आश सुनी! पसन्द है ना! अभी अगले वर्ष क्या देखेंगे? ऐसे ही फिर भी हाथ उठायेंगे! हाथ भले उठाओ, दो-दो उठाओ परन्तु मन का हाथ भी उठाओ। दृढ़ संकल्प का हाथ सदा के लिए उठाओ।
बापदादा एक-एक बच्चे के मस्तक में सम्पूर्ण पवित्रता की चमकती हुई मणी देखने चाहते हैं। नयनों में पवित्रता की झलक, पवित्रता के दो नयनों के तारे, रूहानियत से चमकते हुए देखने चाहते हैं। बोल में मधुरता, विशेषता, अमूल्य बोल सुनने चाहते हैं। कर्म में सन्तुष्टता, निर्माणता सदा देखने चाहते हैं। भावना में - सदा शुभ भावना और भाव में सदा आत्मिक भाव, भाई-भाई का भाव। सदा आपके मस्तक से लाइट का, फरिश्ते पन का ताज दिखाई दे। दिखाई देने का मतलब है अनुभव हो। ऐसे सजे सजाये मूर्त देखने चाहते हैं। और ऐसी मूर्त ही श्रेष्ठ पूज्य बनेगी। वह तो आपके जड़ चित्र बनायेंगे लेकिन बाप चैतन्य चित्र देखने चाहते हैं। अच्छा -
चारों ओर के सदा बापदादा के साथ रहने वाले, समीप के सदा के साथी, सदा बहुतकाल के पुरूषार्थ द्वारा बहुतकाल का संगमयुगी अधिकार और भविष्य राज्य अधिकार प्राप्त करने वाले अति सेन्सीबुल आत्मायें, सदा अपने को शक्तियों, गुणों से सजे-सजाये रखने वाले, बाप की आशाओं के दीपक आत्मायें, सदा स्वयं को होलीएस्ट और हाइएस्ट स्थिति में स्थित रखने वाले बाप समान अति स्नेही आत्माओं को बापदादा का यादप्यार और नमस्ते।
वरदान: कर्मभोग रूपी परिस्थिति की आकर्षण को भी समाप्त करने वाले सम्पूर्ण नष्टोमोष्टा भव!  
अभी तक प्रकृति द्वारा बनी हुई परिस्थितियां अवस्था को अपनी तरफ कुछ-न-कुछ आकर्षित करती हैं। सबसे ज्यादा अपनी देह के हिसाब-किताब, रहे हुए कर्मभोग के रूप में आने वाली परिस्थिति अपने तरफ आकर्षित करती है-जब यह भी आकर्षण समाप्त हो जाए तब कहेंगे सम्पूर्ण नष्टोमोहा। कोई भी देह की वा देह के दुनिया की परिस्थिति स्थिति को हिला नहीं सके-यही सम्पूर्ण स्टेज है। जब ऐसी स्टेज तक पहुंच जायेंगे तब सेकण्ड में अपने मास्टर सर्वशक्तिमान् स्वरूप में सहज स्थित हो सकेंगे।
स्लोगन: पवित्रता का व्रत सबसे श्रेष्ठ सत्यनारायण का व्रत है-इसमें ही अतीन्द्रिय सुख समाया हुआ है।

Download link for Hindi full Murli

29-11-2015, Sunday


29/11/15 Om Shanti Avyakt BapDada Madhuban 01/03/99

“To celebrate Holi means to become completely pure and for everyone’s sanskars to be in harmony.”
Today, BapDada was seeing His holiest and highest children everywhere. Is there any soul in this world who is higher and more elevated than you children? You are the children of the highest-on-high Father. Go around the whole cycle and see whether you can find anyone with a higher status. When you are rulers, is there anyone who has a greater kingdom than yours? In regard to how much you are worshipped and praised, is there anyone who is worshipped in the correct manner to a greater extent than you are? The wonderful secret of the drama is so elevated - that on the basis of knowledge you souls in your living forms know and are also at this time aware of your worthy of worship forms. On the one hand, there are you living souls and, on the other hand, there are the non-living images of your worthy of worship forms. You can see your worthy of worship forms, can you not? You exist in both your non-living, worthy of worship forms and your living forms. This is such a wonderful play! As regards your kingdom, the kingdom you have is free from obstacles. Throughout the whole cycle only you souls have such an unshakeable and immovable kingdom. Many become kings, but you emperors of the world and the royal family of the emperors of the world are the most elevated of all. So, you are the highest in the kingdom and you are also the highest in your worthy of worship forms. Now, at the confluence age, you have a right to be given your inheritance by God; you have a right to celebrate a meeting with God and you have a right to receive God's love. Does anyone else become a soul of God's family? Only you become this, do you not? Have you become this or are you yet to become this? You have now become this. You are now claiming your inheritance and becoming complete and are about to return home with the Father. The happiness of the confluence age, the attainments of the confluence age and the time of the confluence age are very beautiful, are they not? They are very lovely! Your time of this confluence age is lovelier than your time of ruling, is it not? Is this lovelier, or do you want to go there quickly? In that case, why do you ask Baba when destruction will take place? You are still wondering when destruction is going to take place and what will happen and where you will be at that time. BapDada says: Wherever you are, if you are in remembrance of the Father, you will be with the Father. Whether you are with the Father in your corporeal form or your subtle form, nothing will happen to you. You were told a story in the days of sakar Baba, were you not? What happened to the kittens whilst they were in the furnace? They remained safe, did they not? Or, were they burnt? They all remained safe. So, when you children of God are with Him, you remain safe. If your intellects are engaged elsewhere, you will be affected by that; you will be influenced in one way or another. However, when you are combined with Him, you can’t be alone for even a second; you remain safe. Sometimes, whilst doing karma yoga or doing service, you consider yourselves to be alone. You exclaim, “What can I do? I’m all alone! I have so much work to do!” You get tired. So, why don’t you make the Father your Companion? You want to make someone with two arms your companion. Why don’t you make the one with a thousand arms your Companion? Who could give you greater co-operation: The One with a thousand arms or someone with two arms? Brahma Kumars and Kumaris of the confluence age cannot be alone. It is just that you become so busy serving and doing karma yoga that you forget to take Baba's company and so get tired. Then, when you are tired, you ask: “What can I do now?” Don't get tired! BapDada has come to give you His constant company - as you wake up, get up, perform actions, do service and when you go to sleep. Why does Baba leave the Supreme abode and come here? He comes to give you His company. To give you co-operation was also the reason why Father Brahma became avyakt. The subtle form’s speed of co-operation is a lot faster than that of the corporeal form. This is why Father Brahma changed his abode. Both Father Shiva and Father Brahma are always ready to give you their co-operation. As soon as you think of Baba, you will experience His co-operation. However, when you constantly only remember service, just service and more service, you put the Father aside to sit and observe everything from there. So, the Father just watches everything as the detached Observer and sees to what extent you are able to do everything on your own. However, you still have to come back here, so don’t leave Baba’s company. Keep Baba tied to you with your right and with the subtle thread of your love. Because this thread becomes a little loose, your love becomes slack and you put your rights out your awareness. Don't do this anymore! The Almighty Authority is offering you His company. So, do you ever receive such an offer throughout the rest of the whole cycle? You do not, do you? So, BapDada continues to watch everything as the detached Observer to see to what extent you are able to do everything by yourself. Therefore, keep your happiness and fortune of the confluence age emerged. Because you are busy, your intellect is busy elsewhere and your awareness of that also becomes merged. Consider this: If you were asked whether throughout the day you remember the Father or whether you forget Him, what would you reply? No! It is right to say that you do remember Him. However, is your remembrance of Him emerged or does it remain merged? What is your stage like? Is your stage that of an emerged awareness or merged awareness? What is the difference between the two? So, why is your remembrance not of an emerged form? The intoxication, power, co-operation and success you receive when your remembrance is emerged is very great. It shouldn’t be possible for you to forget to remember Baba, because your relationship with Him is not just for this one birth. Even though Father Shiva is not with you in the golden age, you would still have the same relationship, would you not? So, it is right that you cannot forget the Father. Yes, it’s true that you may sometimes become influenced by some obstacles and may forget Baba. However, when you are in your natural form, you don’t forget Baba but your remembrance becomes merged. This is why BapDada tells you to check yourself again and again to see whether you experience Baba's company in a merged form or an emerged form. You do have love for Baba. Can your love be broken? It cannot break, can it? So, since your love cannot break, take the benefit of that love. Learn how to take this benefit. BapDada sees that it is this love that has made you belong to the Father. It is this love that makes you into residents of Madhuban. No matter what your situation is like at your own places, no matter how much effort you make there, you still come to Madhuban. BapDada knows and can see that, because of the iron-aged circumstances, many children find it very difficult to buy a ticket. However, their love makes them reach here. It is like this, is it not? You reach here because of your love for Baba, but these circumstances continue to increase day by day. The Lord is pleased with an honest heart, but you do also receive physical co-operation from somewhere or other in some form or another. Whether you are double foreigners or whether you reside in Bharat, your love for the Father enables you to go across any barrier of circumstances. It is like this, is it not? Look at your own centres and you can see such children. They leave here wondering whether they’ll be able to come here next year or not. However, they do reach here. This is the proof of their love. Achcha.
Today, you celebrated Holi? Did you celebrate Holi? BapDada is seeing the holy swans who are celebrating Holi. All of you children have the same title, "The holiest.” From the copper age onwards, no righteous or great soul has made everyone else the holiest. They become holy themselves, but they do not make their followers or their companions the holiest or pure. Whereas here, purity is the foundation of your Brahmin life. What is the foundation of your study? Your slogan is: Be holy, be yogi! You have this slogan, do you not? Purity is your greatness. Purity is the basis of your yogi life. Children, whilst moving along, if you sometimes experience some impurity in your mind, if you have wasteful or negative thoughts about others, then, no matter how much you want to have powerful yoga, you are unable to do so. If there is even the slightest trace of impurity in your thoughts, then, just as it cannot be day and night at the same time, so too, because of that trace of impurity, you cannot remember the pure Father as He is and what He is. This is why BapDada repeatedly draws your attention to purity at the present time. Until a short time ago, Baba would only signal you about purity in action. However, now that the time of completion is coming closer, even the slightest trace of impurity in your thoughts will deceive you. Therefore, purity is absolutely essential in everything: in your thoughts, words, deeds, connections and relationships. Just because you cannot see what is in your mind, your mind must not become slack about this. Your mind can deceive you a lot. The internal inheritance of Brahmin life is constantly to be an embodiment of happiness and peace and for your mind to experience contentment. In order to experience that, you need purity of mind. To make yourself happy with external facilities or through service is to deceive yourself.
BapDada sees that some children sometimes deceive themselves because of this. By considering themselves to be very good and happy, they continue to deceive themselves. This too is a deep secret. Baba is the Bestower and you are the children of the Bestower. Sometimes, your service is not yuktiyukt, but mixed; some of it is accomplished by having remembrance and some of it is accomplished on the basis of your external facilities and your happiness; it is not from your heart but from your head. Then, since the Father is the Bestower, you also receive the practical fruit of your service. You become happy and think that because your service was very good, you have received the fruit of that. However, your mind is unable to experience contentment nor can you souls experience powerfully yogyukt remembrance. You deprive yourself of this experience. It isn't that you don't receive anything. You definitely do receive something or other, but you are unable to accumulate anything. You eat and finish whatever you earn! This is why you need to pay attention to this. You serve very well and so you receive very good fruit for that. However, if you simply eat and finish it all, what do you accumulate? You do good service very well and have a good result, but you don’t accumulate any fruit of the service you do. The way to accumulate fruit is to have purity in your thoughts, words and deeds. Your foundation is purity. In service too, the foundation is purity: Be clean and clear and let there be no other motives. There has to be purity in your motives and your feelings. “Holi” means purity and to burn all impurity. This is why during Holi people first burn and then celebrate. You become pure and celebrate the harmonizing of your sanskars. Holi means to burn and to celebrate. When people of the world outside meet, they embrace one another, whereas here, you have an auspicious meeting of harmonising your sanskars. So, did you celebrate Holi in this way? Or, did you just dance and sprinkle rose water? That is good! You may celebrate as much as you want. BapDada is pleased to see you sprinkling as much rose water as you want. You may also dance, but dance constantly. Don't just dance for five to ten minutes. To spread the vibrations of virtues over one another is to sprinkle rose water. As for burning, you know what you have to burn and you are even now continuing to burn it. Every year, you raise your hands to say that you have determination. BapDada is pleased to see that at least you stay courageous. So, BapDada congratulates you for your courage. To stay courageous is the first step, but what is BapDada's pure desire? Do not look at the date. Don't wonder whether it’s going to happen in 2000, 2001 or 2005. OK, you may not become ever-ready. BapDada allows you this, but remember that you need those sanskars for a long period of time, do you not? When you speak of this, you say that the effort you make for a long period of time enables you to have the right to the kingdom for a long period of time. If you have determination only at the time of need will it last for a long period of time, or will it just be temporary? In which column would you put that? It would be of a temporary period. The Father is imperishable but what inheritance do you claim from Him? That of a temporary period! So, would you like this? You would not, would you? Therefore, you need the practice over a long period of time; don't worry about how long the period is. The more you practise this over a long period of time, the less deceived you will be at the end. If you don't practise this over a long period of time, you deprive yourself of present happiness and an elevated stage for a long period of time. So, what must you do? Practise over a long period of time! If you are waiting for the date, stop waiting and start preparing! Prepare yourself for a long period of time! You have to bring about the date. Time is ever-ready even now. Even tomorrow it could do what it wants. However, time is waiting for you. As soon as you become complete, the curtains of time will open. Time is waiting just for you. Those of you who have a right to the kingdom are ready, are you not? The throne should not remain unoccupied, should it? What could a world emperor sitting on the throne alone do by himself? Would that seem right? He would need all of his royal family and subjects. The world emperor cannot just sit by himself on the throne. He would be wondering where his royal family is. This is why BapDada has one pure desire for all you children. Whether old or new, those who call yourselves Brahma Kumars or Kumaris, whether you are residents of Madhuban, residents of Bharat or foreigners, each of you children needs to practise this for a long period of time, so that you claim your right to your kingdom for a long period of time, not just for some time. Do you like this? You may clap with one hand. Those sitting at the back are very clever; they are listening with attention. BapDada can see those sitting at the back as clearly as if they were sitting in front of Him. Those sitting at the front are at the front anyway. (Some are listening to the murli in the Meditation Hall). The ones sitting below are the crown on BapDada's head. They are also clapping. Those sitting below will receive the fortune of their renunciation. You have received the fortune of sitting personally in front of Baba, whilst they are accumulating their fortune of renunciation. Achcha. Did all of you hear the one desire that BapDada has? Do you like it? So, what will Baba see next year? Will be raising your hand in the same way next year too? You may raise your hand, you may even raise two hands, but you must also raise the hand of your mind. Raise your hand of determination for all time. BapDada wants to see the jewel of complete purity sparkling on each one's forehead. He wants to see purity sparkling in your eyes. He wants to see the stars of both eyes sparkling with the sparkle of spirituality. He wants to hear sweetness and speciality in your invaluable words. He wants to see constant contentment and humility in your deeds. Let there be constant good wishes in your feelings and a constant attitude of brotherhood in your motives. The halo of an angel’s light should constantly be visible around your head. To be able to see this means to experience it. BapDada wants to see you as such adorned images. Only such images will be the most elevated souls, worthy of worship. Those people will create non-living images of you, but the Father wants to see you become this in your living forms. Achcha.
To all the children everywhere, to the close and constant companions who stay constantly with the Father, to those who make effort over a long period of time and claim their rights of the confluence age and the future right to the kingdom for a long period of time, to such extremely sensible souls who keep themselves constantly adorned with virtues and powers, to the souls who are the lamps of the Father's hopes, to those who are constantly stable in the holiest and highest stage, to the extremely lovely souls who are equal to the Father, BapDada's love, remembrance
Blessing: May you be a complete conqueror of attachment and also finish any attraction of adverse situations that come in the form of karmic accounts.   
Until now adverse situations created by matter have been affecting your stage to a certain extent. The remaining karmic accounts of the body and the situations that come in the form of the remaining suffering of karma attract you the most. When this attraction also finishes, you will then be said to be a complete conqueror of attachment. The body and the situations of the bodily world will not be able to shake your stage even slightly. This is the complete stage. When you reach such a stage, you will then easily be able to stabilise yourself in the stage of a master almighty authority in a second.
Slogan: The vow of purity is the most elevated vow of the true Narayan; supersensuous joy is merged in this.   

Download link for English full Murli





Saturday, November 28, 2015

26-11-2015's Murli

२६-११-२०१५, गुरुवार


“मीठे बच्चे - तुम ही सच्चे अलौकिक जादूगर हो, तुम्हें मनुष्य को देवता बनाने का जादू दिखाना है”  
प्रश्न: अच्छे पुरुषार्थी स्टूडेन्ट की निशानी क्या होगी ?
उत्तर: वह पास विद् ऑनर होने का अर्थात् विजय माला में आने का लक्ष्य रखेंगे। उनकी बुद्धि में एक बाप की ही याद होगी। देह सहित देह के सब सम्बन्धों से बुद्धियोग तोड़ एक से प्रीत रखेंगे। ऐसे पुरुषार्थी ही माला का दाना बनते हैं।
धारणा के लिए मुख्य सार: 
१.इसी रूहानी नशे में रहना है कि बाबा हमें डबल सिरताज बना रहे हैं। हम हैं स्वदर्शन चक्रधारी ब्राह्मण। पास्ट, प्रेजन्ट, फ्युचर का ज्ञान बुद्धि में रखकर चलना है।
२.पास विद् ऑनर होने के लिए बाप से सच्ची-सच्ची प्रीत रखनी है। बाप को याद करने की गुप्त मेहनत करनी है।
वरदान: अपनी पावरफुल स्टेज द्वारा सर्व की शुभ कामनाओं को पूर्ण करने वाले महादानी भव!   
पीछे आने वाली आत्मायें थोड़े में ही राज़ी होंगी, क्योंकि उनका पार्ट ही कना-दाना लेने का है। तो ऐसी आत्माओं को उनकी भावना का फल प्राप्त हो, कोई भी वंचित न रहे, इसके लिए अभी से अपने में सर्व शक्तियाँ जमा करो। जब आप अपनी सम्पूर्ण पावरफुल, महादानी स्टेज पर स्थित होंगे तो किसी भी आत्मा को अपने सहयोग से, महादान देने के कर्तव्य के आधार से, शुभ भावना का स्विच आन करते ही नज़र से निहाल कर देंगे।
स्लोगन: सदा ईश्वरीय मर्यादाओं पर चलते रहो तो मर्यादा पुरूषोत्तम बन जायेंगे।

Download link for Hindi full Murli

26-11-2015, Thursday


Sweet children, only you are true, unique magicians. You have to perform the magic of changing humans into deities.   
Question: What are the signs of good effort-making students ?
Answer: They have the aim of passing with honours, that is, of coming into the rosary of victory. They only have remembrance of the one Father in their intellect. They break their intellects’ yoga away from all bodily relations, including their own bodies and love only One. Only such effort-makers become beads of the rosary.
Essence for Dharna: 
1.Maintain the spiritual intoxication that Baba is making you double crowned. We are swadarshanchakradhari Brahmins. Continue to move along with the knowledge of the past, present and future in your intellect.
2.In order to pass with honours have true love for the Father. Make the incognito effort of remembering the Father.
Blessing: May you be a great donor who fulfils the pure desires of everyone with your powerful stage. 
Souls who come later will be happy with receiving just a little because their parts are to take just a little grain. In order for such souls to receive the fruit of their bhavna (devotional feelings) and for no one to be deprived, you must now accumulate all the powers into yourself. When you remain stable in your complete and powerful stage of a great donor, you will be able to take any soul beyond with the co-operation of your vision, with your duty of giving the great donation and by putting on the switch of your good wishes.
Slogan: Constantly continue to follow the Godly codes of conduct and you will become a most elevated being who follows the highest code of conduct. 

Download link for English full Murli





28-11-2015's Murli

२८-११-२०१५, शनिवार

28-11-15 प्रातः मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन

“मीठे बच्चे - बाप आये हैं तुम बच्चों को शान्ति और सुख का वर्सा देने, तुम्हारा स्वधर्म ही शान्त है, इसलिए तुम शान्ति के लिए भटकते नहीं हो”।   
प्रश्न: अभी तुम बच्चे 21 जन्मों के लिए अखुट खजानों में वज़न करने योग्य बनते हो - क्यों?
 उत्तर: क्योंकि बाप जब नई सृष्टि रचते हैं, तब तुम बच्चे उनके मददगार बनते हो। अपना सब कुछ उनके कार्य में सफल करते हो इसलिए बाप उसके रिटर्न में 21 जन्मों के लिए तुम्हें अखुट खजानों में ऐसा वज़न करते हैं जो कभी धन भी नहीं खुटता, दु:ख भी नहीं आता, अकाले मृत्यु भी नहीं होती।

ओम् शान्ति।
मीठे-मीठे रूहानी बच्चों को ओम् का अर्थ तो सुनाया है। कोई-कोई सिर्फ ओम् कहते हैं, परन्तु कहना चाहिए ओम् शान्ति। सिर्फ ओम् का अर्थ निकलता है ओम् भगवान। ओम् शान्ति का अर्थ है मैं आत्मा शान्त स्वरूप हूँ। हम आत्मा हैं, यह हमारा शरीर है। पहले है आत्मा, पीछे है शरीर। आत्मा शान्त स्वरूप है, उनका निवास स्थान है शान्तिधाम। बाकी कोई जंगल में जाने से सच्ची शान्ति नहीं मिलती है। सच्ची शान्ति मिलनी ही तब है जब घर जाते हैं। दूसरा शान्ति चाहते हैं जहाँ अशान्ति है। यह अशान्ति का दु:खधाम विनाश हो जायेगा फिर शान्ति हो जायेगी। तुम बच्चों को शान्ति का वर्सा मिल जायेगा। वहाँ न घर में, न बाहर राजधानी में अशान्ति होती। उसको कहा जाता है शान्ति का राज्य, यहाँ है अशान्ति का राज्य क्योंकि रावण राज्य है। वह है ईश्वर का स्थापन किया हुआ राज्य। फिर द्वापर के बाद आसुरी राज्य होता है, असुरों को कभी शान्ति होती नहीं। घर में, दुकान में जहाँ तहाँ अशान्ति ही अशान्ति होगी। 5 विकार रूपी रावण अशान्ति फैलाते हैं। रावण क्या चीज़ है, यह कोई भी विद्वान पण्डित आदि नहीं जानते। समझते नहीं हैं हम वर्ष-वर्ष रावण को क्यों मारते हैं। सतयुग-त्रेता में यह रावण होता ही नहीं। वह है ही दैवी राज्य। ईश्वर बाबा दैवी राज्य की स्थापना करते हैं तुम्हारे द्वारा। अकेले तो नहीं करते हैं। तुम मीठे-मीठे बच्चे ईश्वर के मददगार हो। आगे थे रावण के मददगार। अब ईश्वर आकर सर्व की सद्गति कर रहे हैं। पवित्रता, सुख, शान्ति की स्थापना करते हैं। तुम बच्चों को ज्ञान का अब तीसरा नेत्र मिला है। सतयुग-त्रेता में दु:ख की बात नहीं। कोई गाली आदि नहीं देते, गंद नहीं खाते। यहाँ तो देखो गंद कितना खाते हैं। दिखाते हैं कृष्ण को गऊयें बहुत प्यारी लगती थी। ऐसे नहीं कि कृष्ण कोई ग्वाला था, गऊ की पालना करते थे। नहीं, वहाँ की गऊ और यहाँ की गऊ में बहुत-बहुत फ़र्क है। वहाँ की गायें सतोप्रधान बहुत सुन्दर होती हैं। जैसे सुन्दर देवतायें, वैसे गायें। देखने से ही दिल खुश हो जाए। वह है ही स्वर्ग। यह है नर्क। सभी स्वर्ग को याद करते हैं। स्वर्ग और नर्क में रात-दिन का फ़र्क है। रात होती है अन्धियारी, दिन में है सोझरा। ब्रह्मा का दिन गोया ब्रह्मावंशियों का भी दिन हो जाता। पहले तुम भी घोर अन्धियारी रात में थे। इस समय भक्ति का कितना ज़ोर है, महात्मा आदि को सोने में वज़न करते रहते क्योंकि शास्त्रों के बहुत विद्वान हैं। उन्हों का प्रभाव इतना क्यों है? यह भी बाबा ने समझाया है। झाड़ में नये-नये पत्ते निकलते हैं तो सतोप्रधान हैं। ऊपर से नई सोल आयेगी तो जरूर उनका प्रभाव होगा ना अल्पकाल के लिए। सोने अथवा हीरों में वज़न करते हैं, परन्तु यह तो सब खलास हो जाने हैं। मनुष्यों के पास कितने लाखों के मकान हैं। समझते हैं हम तो बहुत साहूकार हैं। तुम बच्चे जानते हो यह साहूकारी बाकी थोड़े समय के लिए है। यह सब मिट्टी में मिल जायेंगे। किनकी दबी रही धूल में........ बाप स्वर्ग की स्थापना करते हैं, उसमें जो लगाते हैं उन्हों को 21 जन्मों के लिए हीरों-जवाहरों के महल मिलेंगे। यहाँ तो एक जन्म के लिए मिलता है। वहाँ तुम्हारा 21 जन्म चलेगा। इन आंखों से जो कुछ देखते हो शरीर सहित सब भस्म हो जाना है। तुम बच्चों को दिव्य दृष्टि द्वारा साक्षात्कार भी होता है। विनाश होगा फिर इन लक्ष्मी-नारायण का राज्य होगा। तुम जानते हो हम अपना राज्य-भाग्य फिर से स्थापन कर रहे हैं। 21 पीढ़ी राज्य किया फिर रावण का राज्य चला। अब फिर बाप आया है। भक्ति मार्ग में सब बाप को ही याद करते हैं। गायन भी है दु:ख में सिमरण सब करें........। बाप सुख का वर्सा देते हैं, फिर याद करने की दरकार नहीं रहती। तुम मात-पिता........ अब यह तो माँ-बाप होंगे अपने बच्चों के। यह है पारलौकिक मात-पिता की बात। अभी तुम यह लक्ष्मी- नारायण बनने के लिए पढ़ते हो। स्कूल में बच्चे अच्छा पास होते हैं तो फिर टीचर को इनाम देते हैं। अब तुम उनको क्या इनाम देंगे! तुम तो उनको अपना बच्चा बना लेते हो, जादूगरी से। दिखलाते हैं - कृष्ण के मुख में माँ ने देखा माखन का गोला। अब कृष्ण ने तो जन्म लिया सतयुग में। वह तो माखन आदि नहीं खायेंगे। वह तो है विश्व का मालिक। तो यह किस समय की बात है? यह है अभी संगम की बात। तुम जानते हो हम यह शरीर छोड़ बच्चा जाए बनेंगे। विश्व का मालिक बनेंगे। दोनों क्रिश्चियन आपस में लड़ते हैं और माखन मिलता है तुम बच्चों को। राजाई मिलती है ना। जैसे वो लोग भारत को लड़ाकर मक्खन खुद खा गये। क्रिश्चियन की राजधानी पौन हिस्से में थी। पीछे आहिस्ते-आहिस्ते छूटती गई है। सारे विश्व पर सिवाए तुम्हारे कोई राज्य कर न सके। तुम अभी ईश्वरीय सन्तान बने हो। अभी तुम ब्रह्माण्ड के मालिक और विश्व के मालिक बनते हो। विश्व में ब्रह्माण्ड नहीं आया। सूक्ष्मवतन में भी राजाई नहीं है। सतयुग-त्रेता...... यह चक्र यहाँ स्थूल वतन में होता है। ध्यान में आत्मा कहाँ जाती नहीं। आत्मा निकल जाए तो शरीर खत्म हो जाए। यह सब हैं साक्षात्कार, रिद्धि-सिद्धि द्वारा ऐसे भी साक्षात्कार होते हैं, जो यहाँ बैठे विलायत की पार्लियामेन्ट आदि देख सकते हैं। बाबा के हाथ में फिर है दिव्य दृष्टि की चाबी। तुम यहाँ बैठे लण्डन देख सकते हो। औजार आदि कुछ नहीं जो खरीद करना पड़े। ड्रामा अनुसार उस समय पर वह साक्षात्कार होता है, जो ड्रामा में पहले से ही नूँध है। जैसे दिखाते हैं भगवान् ने अर्जुन को साक्षात्कार कराया। ड्रामा अनुसार उनको साक्षात्कार होना था। यह भी नूँध है। कोई की बड़ाई नहीं है। यह सब ड्रामा अनुसार होता है। कृष्ण विश्व का प्रिन्स बनता है, गोया मक्खन मिलता है। यह भी कोई जानते नहीं कि विश्व किसको, ब्रह्माण्ड किसको कहा जाता है। ब्रह्माण्ड में तुम आत्मायें निवास करती हो। सूक्ष्मवतन में आना-जाना साक्षात्कार आदि इस समय होता है फिर 5 हज़ार वर्ष सूक्ष्मवतन का नाम नहीं होता। कहा जाता है ब्रह्मा देवता नम: फिर कहते हैं शिव परमात्माए नम: तो सबसे ऊंच हो गया ना। उनको कहा जाता है भगवान। वह देवतायें हैं मनुष्य, परन्तु दैवीगुण वाले हैं। बाकी 4-8 भुजा वाले मनुष्य होते नहीं। वहाँ भी 2 भुजा वाले ही मनुष्य होते हैं, परन्तु सम्पूर्ण पवित्र, अपवित्रता की बात नहीं। अकाले मृत्यु कभी होती नहीं। तो तुम बच्चों को बहुत खुशी रहनी चाहिए। हम आत्मा इस शरीर द्वारा बाबा को तो देखें। देखने में तो शरीर आता है, परमात्मा अथवा आत्मा को तो देख नहीं सकते। आत्मा और परमात्मा को जानना होता है। देखने लिए फिर दिव्य दृष्टि मिलती है। और सब चीज़ें दिव्य दृष्टि से बड़ी देखने में आयेगी। राजधानी बड़ी देखने में आयेगी। आत्मा तो है ही बिन्दी। बिन्दी को देखने से तुम कुछ भी नहीं समझेंगे। आत्मा तो बहुत महीन है। बहुत डॉक्टर्स आदि ने कोशिश की है आत्मा को पकड़ने की, परन्तु किसको पता नहीं पड़ता। वो लोग तो सोने-हीरों में वज़न करते हैं। तुम जन्म-जन्मान्तर पदमपति बनते हो। तुम्हारा बाहर का शो ज़रा भी नहीं। साधारण रीति इस रथ में बैठ पढ़ाते हैं। उनका नाम है भागीरथ। यह है पतित पुराना रथ, जिसमें बाप आकर ऊंच ते ऊंच सर्विस करते हैं। बाप कहते हैं मुझे तो अपना शरीर है नहीं। मैं जो ज्ञान का सागर, प्रेम का सागर.... हूँ, तो तुमको वर्सा कैसे दूँ! ऊपर से तो नहीं दूँगा। क्या प्रेरणा से पढ़ाऊंगा? जरूर आना पड़ेगा ना। भक्ति मार्ग में मुझे पूजते हैं, सबको प्यारा लगता हूँ। गांधी, नेहरू का चित्र प्यारा लगता है, उनके शरीर को याद करते हैं। आत्मा जो अविनाशी है उसने तो जाकर दूसरा जन्म लिया। बाकी विनाशी चित्र को याद करते हैं। वह भूत पूजा हुई ना। समाधि बनाकर उन पर फूल आदि बैठ चढ़ाते हैं। यह है यादगार। शिव के कितने मन्दिर हैं, सबसे बड़ा यादगार शिव का है ना। सोमनाथ मन्दिर का गायन है। मुहम्मद गजनवी ने आकर लूटा था। तुम्हारे पास इतना धन रहता था। बाबा तुम बच्चों को रत्नों में वज़न करते हैं। खुद को वज़न नहीं कराता हूँ। मैं इतना धनवान बनता नहीं हूँ, तुमको बनाता हूँ। उनको तो आज वजन किया, कल मर जायेंगे। धन कोई काम नहीं आयेगा। तुमको तो बाप अखुट खजाने में ऐसा वजन करते हैं जो 21 जन्म साथ रहेगा। अगर श्रीमत पर चलेंगे तो वहाँ दु:ख का नाम नहीं, कभी अकाले मृत्यु नहीं होती। मौत से डरेंगे नहीं। यहाँ कितना डरते हैं, रोते हैं। वहाँ कितनी खुशी होती है - जाकर प्रिंस बनेंगे। जादूगर, सौदागर, रत्नागर, यह शिव परमात्मा को कहा जाता है। तुमको भी साक्षात्कार कराते हैं। ऐसे प्रिन्स बनेंगे। आजकल बाबा ने साक्षात्कार का पार्ट बन्द कर दिया है। नुकसान हो जाता है। अभी बाप ज्ञान से तुम्हारी सद्गति करते हैं। तुम पहले जायेंगे सुखधाम। अभी तो है दु:खधाम। तुम जानते हो आत्मा ही ज्ञान धारण करती है, इसलिए बाप कहते हैं अपने को आत्मा समझो। आत्मा में ही अच्छे वा बुरे संस्कार होते हैं। शरीर में हों तो शरीर के साथ संस्कार भस्म हो जाएं। तुम कहते हो शिवबाबा, हम आत्मायें पढ़ती हैं इस शरीर द्वारा। नई बात है ना। हम आत्माओं को शिवबाबा पढ़ाते हैं। यह तो पक्का-पक्का याद करो। हम सब आत्माओं का वह बाप भी है, टीचर भी है। बाप खुद कहते हैं मुझे अपना शरीर नहीं है। मैं भी हूँ आत्मा, परन्तु मुझे परमात्मा कहा जाता है। आत्मा ही सब कुछ करती है। बाकी शरीर के नाम बदलते हैं। आत





28-11-2015, Saturday

Sweet children, the Father has come to give you children your inheritance of peace and happiness. Your original religion is peace. Therefore, you no longer wander around searching for peace.   
Question: How do you children become worthy of being weighed against unlimited treasures for 21 births ?
Answer: When the Father comes to make the world new, you children become His helpers. You use everything you have in a worthwhile way for His task. Therefore, in return, the Father weighs you against unlimited treasures for 21 births so that your wealth never diminishes; you never experience sorrow or untimely death.
Song: The heart gives thanks to the One who has given me support.   
Essence for Dharna: 
1.Whatever you see with your eyes, including your body, is all to be burnt. Therefore, use everything you have in a worthwhile way.
2.Study in order to claim your full inheritance from the Father. Constantly keep your luck in your awareness and become a master of Brahmand and a master of the world.
Blessing: May you be an embodiment of success who makes everyone co-operative by exchanging love with one another.   
You have now passed the stage of giving and receiving knowledge. Now, exchange love. Exchange love with anyone who comes in front of you or into relationship with you. This is known as being loving to all and lovely. You donate knowledge to those who are ignorant, but become a great donor of love within the Brahmin family. Let there not be anything except love even in your thoughts. When there is love for everyone, the response of that love is co- operation and the result of co-operation is success.
Slogan: To put a full stop to waste thoughts in a second is intense effort. 






Friday, November 27, 2015

25-11-2015's Murli

२५-११-२०१५, बुधवार

25-11-15 प्रातः मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन

“मीठे बच्चे - सबको यह खुशखबरी सुनाओ कि अब डीटी डिनायस्टी स्थापन हो रही है, जब वाइसलेस वर्ल्ड होगी तब बाकी सब विनाश हो जायेंगे”
प्रश्न: रावण का श्राप कब मिलता है, श्रापित होने की निशानी क्या है ?
उत्तर: जब तुम देह-अभिमानी बनते हो तब रावण का श्राप मिल जाता है। श्रापित आत्मायें कंगाल विकारी बनती जाती हैं, नीचे उतरती जाती हैं। अब बाप से वर्सा लेने के लिए देही-अभिमानी बनना है। अपनी दृष्टि- वृत्ति को पावन बनाना है।

धारणा के लिए मुख्य सार : 
१.पतित से पावन बनने के पुरूषार्थ में सुस्ती नहीं करनी है। कोई भी मित्र सम्बन्धी आदि हैं उन पर तरस रख समझाना है, छोड़ नहीं देना है।
२.ऐसी चलन नहीं रखनी है जो कोई कहे कि इन्होंने तो मुँह मोड़ लिया है। रहमदिल बन सबका कल्याण करना है और सब ख्यालात छोड़ एक बाप की याद में रहना है।

वरदान: प्रैक्टिकल जीवन द्वारा परमात्म ज्ञान का प्रूफ देने वाले धर्मयुद्ध में विजयी भव !
अभी धर्म युद्ध की स्टेज पर आना है। उस धर्म युद्ध में विजयी बनने का साधन है आपकी प्रैक्टिकल जीवन क्योंकि परमात्म ज्ञान का प्रूफ ही प्रैक्टिकल जीवन है। आपकी मूर्त से ज्ञान और गुण प्रैक्टिकल में दिखाई दें क्योंकि आजकल डिसकस करने से अपनी मूर्त को सिद्ध नहीं कर सकते लेकिन अपनी प्रैक्टिकल धारणा मूर्त से एक सेकण्ड में किसी को भी शान्त करा सकते हो।

स्लोगन: आत्मा को उज्जवल बनाने के लिए परमात्म स्मृति से मन की उलझनों को समाप्त करो।

Download link for Hindi full Murli

25-11-2015, Wednesday

Sweet children, this is the most elevated confluence age. The old world is changing and becoming new. You now have to make effort and claim an elevated deity status.  

Question:

Which aspect do the serviceable children constantly keep in their intellects?

Answer:

They remember that wealth doesn't run out by donating it. This is why they even renounce their sleep and continue to donate the wealth of knowledge night and day and don't become tired. However, if there are any defects in them, they cannot have enthusiasm for doing service.

Essence for Dharna:

1. Give the Father's message to every home. Promise to do service and don't make excuses for not doing service.

2. Don't worry about anything, but remain in incognito happiness. Don't remember any bodily beings. Stay in remembrance of the one Father.

Blessing: May you be ever-ready and beat the drums of victory with the practice of everyone together having a constant and stable stage.  
The drums of victory in the world will beat when the thoughts of everyone all become merged in one thought. When, everyone together stabilizes in a constant and stable stage in a second, you will then be said to be ever ready. Being united in one direction, having a constant and stable stage and stabilizing in one thought in a second; the symbol of this is the fingers of everyone with which the iron-aged mountain can be raised. Therefore, practise coming into a constant and stable stage collectively for only then will the name of the Shakti Army be glorified in the world.
Slogan: To get tired of making elevated effort is a sign of laziness.  

Download link for English full Murli