१३-०५-२०१२, रविवार
अव्यक्त बापदादा रिवाइज ;१८-०७-१९७४ मधुबन
सम्पूर्ण पवित्र वृति और द्दष्टि से श्रेष्ठ तकदीर की तस्वीर
वरदानः सर्वशक्तियों को अपने अधिकार में रख सहज सफलता प्राप्त करने वाले मास्टर सर्वशक्तिमान् भव !
जितना-जितना मास्टर सर्वशक्तिमान् की सीट पर सेट होंगे उतना ये सर्व शक्तियां ओर्डर में रहेगी ! जैसे स्थुल कर्मेन्द्रियां जिस समय जैसा ओर्डर करते हो वैसे ओर्डर से चलती ह. ऍसे सुक्ष्म शक्तियां भी ओर्डर पर चलने वाली हों ! जब यह सर्व शक्तियां अभी से आर्डर पर होंगी तब अन्त में सफलता प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि जहाँ सर्व शक्तियां है, वहाँ सफलता जन्म सिध्ध अधिकार है !
स्लोगनः आकारी और निराकारी स्थिति में सहज स्थित होना है तो निरंहकारी बनो !
13-05-2012, Sunday
स्लोगनः आकारी और निराकारी स्थिति में सहज स्थित होना है तो निरंहकारी बनो !
13-05-2012, Sunday
Avyakt Bapdada's revised Murli:18-07-1974, Madhuban
The portrait of elevated fortune through having a completely pure attitude and vision.
Blessing: May you be a master almighty authority and easily attain success by keeping all your power under your control.
To the extent that you remain set on the seat of a master almighty authority, all the powers will accordingly remain under your orders whenever you order them, in the same way, the subtle powers should also work under your orders. If all these powers work under your orders from now, you will be able to attain success at the end because where there are all powers, success is your birth right.
Slogan: In order to remain easily stable in the subtle and incorporeal stages, become egoless.
No comments:
Post a Comment