२२-०२-२०१३, शुक्रवार
मुरली सार:
मीठे बच्चे, – तुम्हारे लिये योग की भट्ठी मोस्ट वैल्युबुल है, क्योंकि इस भट्ठी से ही तुम्हारे विकर्म भस्म होते हैं |
प्रश्न: किन बच्चों की बुद्धि में बीज और झाड़ की नॉलेज स्पष्ट बैठ सकती है ?
उत्तर: जो विचार सागर मंथन करते हैं। विचार सागर मंथन के लिए अमृतवेले का टाइम बहुत अच्छा है। अमृतवेले उठकर बुद्धि से एक बाबा को याद करो। तुम्हारा अजपाजाप चलता रहे। सूक्ष्म वा स्थूल में शिवबाबा, शिवबाबा कहने की दरकार नहीं। बुद्धि से याद करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.टाइम बहुत थोड़ा है इसलिए बाप का पूरा-पूरा मददगार बनकर रहना है। बाप और वर्से को याद करना है और दूसरों को भी कराना है।
२.अन्त समय में एक बाप की याद रहे इसके लिए दिल की प्रीत एक बाप से रखनी है। बाप बिगर और कोई की स्मृति न आये, इसके लिए खबरदार रहना है।
वरदान: स्नेह और भावना के बंधन में भगवान को भी बांधने वाले गायन योग्य भव ।
भक्ति मार्ग में गायन हैं कि गोपियों ने भगवान को भी बंधन में बांध दिया। यह है स्नेह और भावना का बंधन, जो चरित्र रूप में गाया जाता है। आप बच्चे इस समय बेहद के कल्प वृक्ष में स्नेह और भावना की रस्सी से बाप को भी बांध देते हो, इसका ही गायन भक्ति मार्ग में चलता है। बाप फिर इसके रिटर्न में स्नेह और भावना की दोनों रस्सियों को दिलतख्त का आसन दे झूला बनाए बच्चों को दे देते हैं, इसी झूले में सदा झूलते रहो।
स्लोगन: स्वयं को हर परिस्थिति में मोल्ड करने वाले ही सच्चे गोल्ड हैं।
Download link for Hindi Murli
22-02-2013, Friday
Essence: Sweet children, the furnace of yoga is most valuable for you because it is in this furnace that your sins will be burnt away.
मुरली सार:
मीठे बच्चे, – तुम्हारे लिये योग की भट्ठी मोस्ट वैल्युबुल है, क्योंकि इस भट्ठी से ही तुम्हारे विकर्म भस्म होते हैं |
प्रश्न: किन बच्चों की बुद्धि में बीज और झाड़ की नॉलेज स्पष्ट बैठ सकती है ?
उत्तर: जो विचार सागर मंथन करते हैं। विचार सागर मंथन के लिए अमृतवेले का टाइम बहुत अच्छा है। अमृतवेले उठकर बुद्धि से एक बाबा को याद करो। तुम्हारा अजपाजाप चलता रहे। सूक्ष्म वा स्थूल में शिवबाबा, शिवबाबा कहने की दरकार नहीं। बुद्धि से याद करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.टाइम बहुत थोड़ा है इसलिए बाप का पूरा-पूरा मददगार बनकर रहना है। बाप और वर्से को याद करना है और दूसरों को भी कराना है।
२.अन्त समय में एक बाप की याद रहे इसके लिए दिल की प्रीत एक बाप से रखनी है। बाप बिगर और कोई की स्मृति न आये, इसके लिए खबरदार रहना है।
वरदान: स्नेह और भावना के बंधन में भगवान को भी बांधने वाले गायन योग्य भव ।
भक्ति मार्ग में गायन हैं कि गोपियों ने भगवान को भी बंधन में बांध दिया। यह है स्नेह और भावना का बंधन, जो चरित्र रूप में गाया जाता है। आप बच्चे इस समय बेहद के कल्प वृक्ष में स्नेह और भावना की रस्सी से बाप को भी बांध देते हो, इसका ही गायन भक्ति मार्ग में चलता है। बाप फिर इसके रिटर्न में स्नेह और भावना की दोनों रस्सियों को दिलतख्त का आसन दे झूला बनाए बच्चों को दे देते हैं, इसी झूले में सदा झूलते रहो।
स्लोगन: स्वयं को हर परिस्थिति में मोल्ड करने वाले ही सच्चे गोल्ड हैं।
Download link for Hindi Murli
22-02-2013, Friday
Essence: Sweet children, the furnace of yoga is most valuable for you because it is in this furnace that your sins will be burnt away.
Question: Which children have the knowledge of the Seed and the tree very clearly in their intellects ?
Answer: Those who churn the ocean of knowledge. The early morning hours of nectar is a very good time for churning knowledge. Wake up early in the morning and let your intellect remember the one Baba. Let the soundless chant continue. There is no need to say “Shiv Baba, Shiv Baba” in a subtle or physical way. Remember Him with your intellect.
Answer: Those who churn the ocean of knowledge. The early morning hours of nectar is a very good time for churning knowledge. Wake up early in the morning and let your intellect remember the one Baba. Let the soundless chant continue. There is no need to say “Shiv Baba, Shiv Baba” in a subtle or physical way. Remember Him with your intellect.
Essence for dharna:
1.Very little time remains. Therefore, become complete helpers of the Father. Remember the Father and the inheritance and inspire others to do the same.
2.At the final moment, only the Father should be remembered. For this, let there be love in your heart. for the one Father. Don’t remember anyone except the Father. Be very careful about this.
1.Very little time remains. Therefore, become complete helpers of the Father. Remember the Father and the inheritance and inspire others to do the same.
2.At the final moment, only the Father should be remembered. For this, let there be love in your heart. for the one Father. Don’t remember anyone except the Father. Be very careful about this.
Blessing: May you be worthy to be remembered through tying God in the bondage of your love and devotion.
On the path of devotion, it is remembered that the Gopis tied God in bondage to them. This is the bondage of love and devotion which is remembered as their divine activity. You children tie the unlimited Father to the unlimited kalpa tree with your love and devotion and the memorial of this also continues on the path of devotion. In return for this, the Father gives the seat of the heart-throne to both of these ropes of love and devotion and makes it a swing and gives it to you children. Constantly continue to swing in this swing.
Slogan: Those who mould themselves to every situation are real gold.
On the path of devotion, it is remembered that the Gopis tied God in bondage to them. This is the bondage of love and devotion which is remembered as their divine activity. You children tie the unlimited Father to the unlimited kalpa tree with your love and devotion and the memorial of this also continues on the path of devotion. In return for this, the Father gives the seat of the heart-throne to both of these ropes of love and devotion and makes it a swing and gives it to you children. Constantly continue to swing in this swing.
Slogan: Those who mould themselves to every situation are real gold.
No comments:
Post a Comment