०५-०४-२०१३, शुक्रवार
मुरली सार:
मीठे बच्चे,-जैसे बाप गुप्त है ऐसे बाप का ज्ञान भी गुप्त है, तुम्हें दान वा सेवा भी गुप्त करना है, अहंकार आने से ताकत कम हो जाती है।
प्रश्न: ड्रामा की किस सीन को देखते हुए तुम्हें दु:ख नहीं हो सकता है-क्यों ?
उत्तर: ड्रामा में जो महाभारी महाभारत की सीन है इसे देख तुम्हें दु:ख नहीं हो सकता। तुम जानते हो यह बाम्ब्स आदि बनने ही हैं। नैचुरल कैलेमिटीज़ भी आनी ही है। यह ड्रामा बना हुआ है। सब आत्मायें पुराने शरीर छोड़ शान्तिधाम जायें-यह तो अच्छा है ना। इसमें दु:ख की बात ही नहीं। जब विनाश हो तब तो मुक्ति-जीवनमुक्ति का गेट खुले, दु:खधाम बदल सुखधाम बने इसलिए तुम इससे डरते नहीं हो।
गीत: तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है…
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.बेहद ड्रामा के हर राज़ को बुद्धि में स्पष्ट रखना है। अपना रजिस्टर खराब होने नहीं देना है।
२.हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं, हमारा यह जीवन हीरे तुल्य है, अतीन्द्रिय सुख का गायन हमारा है-इस स्मृति में रहना है। कभी भी अहंकार में नहीं आना है।
वरदान: आने और जाने के अभ्यास द्वारा बन्धनमुक्त बनने वाले न्यारे, निर्लिपत भव ।
सारे पढ़ाई अथवा ज्ञान का सार है – आना और जाना। बुद्धि में घर जाने और राज्य में आने की खुशी है। लेकिन खुशी से वही जायेगा जिसका सदा आने और जाने का अभ्यास होगा। जब चाहो तब अशरीरी स्थिति में स्थित हो जाओ और जब चाहो तब कर्मातीत बन जाओ – यह अभ्यास बहुत पक्का चाहिए। इसके लिए कोई भी बंधन अपनी तरफ आकर्षित न करे। बंधन ही आत्मा को टाइट कर देता है और टाइट वस्त्र को उतारने में खिंचावट होती है इसलिए सदा न्यारे, निर्लिप्त रहने का पाठ पक्का करो।
स्लोगन: सुख के खाते से सम्पन्न रहो तो आपके हर कदम से सबको सुख की अनुभूति होती रहेगी।
Download link for Avyakt Hindi Murli
05-04-2013, Friday
मुरली सार:
मीठे बच्चे,-जैसे बाप गुप्त है ऐसे बाप का ज्ञान भी गुप्त है, तुम्हें दान वा सेवा भी गुप्त करना है, अहंकार आने से ताकत कम हो जाती है।
प्रश्न: ड्रामा की किस सीन को देखते हुए तुम्हें दु:ख नहीं हो सकता है-क्यों ?
उत्तर: ड्रामा में जो महाभारी महाभारत की सीन है इसे देख तुम्हें दु:ख नहीं हो सकता। तुम जानते हो यह बाम्ब्स आदि बनने ही हैं। नैचुरल कैलेमिटीज़ भी आनी ही है। यह ड्रामा बना हुआ है। सब आत्मायें पुराने शरीर छोड़ शान्तिधाम जायें-यह तो अच्छा है ना। इसमें दु:ख की बात ही नहीं। जब विनाश हो तब तो मुक्ति-जीवनमुक्ति का गेट खुले, दु:खधाम बदल सुखधाम बने इसलिए तुम इससे डरते नहीं हो।
गीत: तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है…
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.बेहद ड्रामा के हर राज़ को बुद्धि में स्पष्ट रखना है। अपना रजिस्टर खराब होने नहीं देना है।
२.हम गॉडली स्टूडेन्ट हैं, हमारा यह जीवन हीरे तुल्य है, अतीन्द्रिय सुख का गायन हमारा है-इस स्मृति में रहना है। कभी भी अहंकार में नहीं आना है।
वरदान: आने और जाने के अभ्यास द्वारा बन्धनमुक्त बनने वाले न्यारे, निर्लिपत भव ।
सारे पढ़ाई अथवा ज्ञान का सार है – आना और जाना। बुद्धि में घर जाने और राज्य में आने की खुशी है। लेकिन खुशी से वही जायेगा जिसका सदा आने और जाने का अभ्यास होगा। जब चाहो तब अशरीरी स्थिति में स्थित हो जाओ और जब चाहो तब कर्मातीत बन जाओ – यह अभ्यास बहुत पक्का चाहिए। इसके लिए कोई भी बंधन अपनी तरफ आकर्षित न करे। बंधन ही आत्मा को टाइट कर देता है और टाइट वस्त्र को उतारने में खिंचावट होती है इसलिए सदा न्यारे, निर्लिप्त रहने का पाठ पक्का करो।
स्लोगन: सुख के खाते से सम्पन्न रहो तो आपके हर कदम से सबको सुख की अनुभूति होती रहेगी।
Download link for Avyakt Hindi Murli
05-04-2013, Friday
Essence: Sweet children, just as the Father is incognito, in the same way, the Father’s knowledge is also incognito. You have to make incognito donations and do incognito service. When you have ego, your power is reduced.
Question: Seeing which scenes of the drama do you not feel sorrow ? Why ?
Answer: Seeing the scenes of the great Mahabharat War in the drama, you cannot feel sorrow. You know that these bombs etc. have to be created. Natural calamities also have to come. This drama is predestined. All souls will shed their old bodies and go to the land of peace. This is good. There is no question of sorrow in this. Only when destruction takes place can the gates to liberation and liberation-in-life open and the land of sorrow change into the land of happiness. This is why you are not afraid of it.
Song: My heart desires to call out to You.
Question: Seeing which scenes of the drama do you not feel sorrow ? Why ?
Answer: Seeing the scenes of the great Mahabharat War in the drama, you cannot feel sorrow. You know that these bombs etc. have to be created. Natural calamities also have to come. This drama is predestined. All souls will shed their old bodies and go to the land of peace. This is good. There is no question of sorrow in this. Only when destruction takes place can the gates to liberation and liberation-in-life open and the land of sorrow change into the land of happiness. This is why you are not afraid of it.
Song: My heart desires to call out to You.
Essence for dharna:
1.Keep every secret of the unlimited drama very clearly in your intellect. Don’t allow your register to become spoilt.
2.We are Godly students and our lives are as valuable as a diamond. Maintain the awareness that supersensuous joy is your praise. Never have arrogance.
1.Keep every secret of the unlimited drama very clearly in your intellect. Don’t allow your register to become spoilt.
2.We are Godly students and our lives are as valuable as a diamond. Maintain the awareness that supersensuous joy is your praise. Never have arrogance.
Blessing: May you be detached and immune by being free from bondage through practising coming and going.
The essence of the whole study is coming and going. You have the happiness in your intellect of going home and then going into your kingdom. However, only those who constantly practise coming and going will go with happiness. Become stable in the bodiless stage whenever you want and become karmateet whenever you want. You need to have very firm practice of this. To achieve this, no bondage should attract you. It is bondage that makes the soul tight and there is a big straggle when trying to remove tight clothing. Therefore, make firm the lesson of being constantly detached and immune.
Slogan: Keep your account of happiness full and everyone will continue to experience happiness through your every step.
The essence of the whole study is coming and going. You have the happiness in your intellect of going home and then going into your kingdom. However, only those who constantly practise coming and going will go with happiness. Become stable in the bodiless stage whenever you want and become karmateet whenever you want. You need to have very firm practice of this. To achieve this, no bondage should attract you. It is bondage that makes the soul tight and there is a big straggle when trying to remove tight clothing. Therefore, make firm the lesson of being constantly detached and immune.
Slogan: Keep your account of happiness full and everyone will continue to experience happiness through your every step.
No comments:
Post a Comment