०९-०३-२०१४, रविवार
09-03-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:14-06-77 मधुबन
देश और विदेश का सैर-समाचार
वरदान: सदा एक बाप के स्नेह में समाई हुई सहयोगी सो सहजयोगी आत्मा भव
जिन बच्चों का बाप से अति स्नेह है, वह स्नेही आत्मा सदा बाप के श्रेष्ठ कार्य में सहयोगी होगी और जो जितना सहयोगी उतना सहजयोगी बन जाता है। बाप के स्नेह में समाई हुई सहयोगी आत्मा कभी माया की सहयोगी नहीं हो सकती। उनके हर संकल्प में बाबा और सेवा रहती इसलिए नींद भी करेंगे तो उसमें बड़ा आराम मिलेगा, शान्ति और शक्ति मिलेगी। नींद, नींद नहीं होगी, जैसे कमाई करके खुशी में लेटे हैं, इतना परिवर्तन हो जाता है।
जिन बच्चों का बाप से अति स्नेह है, वह स्नेही आत्मा सदा बाप के श्रेष्ठ कार्य में सहयोगी होगी और जो जितना सहयोगी उतना सहजयोगी बन जाता है। बाप के स्नेह में समाई हुई सहयोगी आत्मा कभी माया की सहयोगी नहीं हो सकती। उनके हर संकल्प में बाबा और सेवा रहती इसलिए नींद भी करेंगे तो उसमें बड़ा आराम मिलेगा, शान्ति और शक्ति मिलेगी। नींद, नींद नहीं होगी, जैसे कमाई करके खुशी में लेटे हैं, इतना परिवर्तन हो जाता है।
स्लोगन: प्रेम के आंसू दिल की डिब्बी में मोती बन जाते हैं।
09-03-2014, Sunday
News of touring this land and abroad.
Blessing: May you be a co-operative soul and so an easy yogi soul who is constantly merged in love for the one Father.The loving souls who have deep love for the Father will always be co-operative in the Father’s elevated task. They become easy yogis to the extent that they are co-operative. Co-operative souls who are merged in love for the Father can never be co-operative with Maya. They have Baba and service in their every thought and, therefore, even when they sleep, they receive a lot of rest, peace and power. Their sleep will not just be sleep but it will be as though they are lying down in happiness having earned an income. There will be this much transformation.
Slogan: Tears of love become pearls in the small jewel box of the heart.
Slogan: Tears of love become pearls in the small jewel box of the heart.
No comments:
Post a Comment