३१-०८-२०१४, रविवार
31-08-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:10-12-78 मधुबन
विस्तार को न देख सार अर्थात् बिन्दु को देखो
वरदान: माया के विकराल रूप के खेल को साक्षी होकर देखने वाले मायाजीत भव
माया को वेलकम करने वाले उसके विकराल रूप को देखकर घबराते नहीं। साक्षी होकर खेल देखने से मजा आता है क्योंकि माया का बाहर से शेर का रूप है लेकिन उसमें ताकत बिल्ली जितनी भी नहीं है। सिर्फ आप घबराकर उसे बड़ा बना देते हो – क्या करूं..कैसे होगा…लेकिन यही पाठ याद रखो जो हो रहा है वो अच्छा और जो होने वाला है वो और अच्छा। साक्षी होकर खेल देखो तो मायाजीत बन जायेंगे।
माया को वेलकम करने वाले उसके विकराल रूप को देखकर घबराते नहीं। साक्षी होकर खेल देखने से मजा आता है क्योंकि माया का बाहर से शेर का रूप है लेकिन उसमें ताकत बिल्ली जितनी भी नहीं है। सिर्फ आप घबराकर उसे बड़ा बना देते हो – क्या करूं..कैसे होगा…लेकिन यही पाठ याद रखो जो हो रहा है वो अच्छा और जो होने वाला है वो और अच्छा। साक्षी होकर खेल देखो तो मायाजीत बन जायेंगे।
स्लोगन: जो सहनशील हैं वह किसी के भाव-स्वभाव में जलते नहीं, व्यर्थ बातों को एक कान से सुन दूसरे से निकाल देते हैं।
31-08-2014, Sunday
- Do not see the expansion, but the point, the essence.Blessing: May you be a conqueror of Maya who sees the games of the fearsome forms of Maya as detached observer.Those who welcome Maya are not afraid on seeing a fearsome form of Maya. When you watch a game as a detached observer, you enjoy yourself because, externally, Maya has the form of a lion but she doesn’t have as much strength as even a cat. It is just that you become afraid and make her into something big by thinking, “What can I do? How will this happen?” However, remember the lesson of “Whatever is happening is good and whatever is to happen will be even better”. Watch the game as a detached observer and you will become a conqueror of Maya.
Slogan: Those who are tolerant do not become jealous on seeing anyone’s nature. They listen towasteful matters with one ear and let it out through the other.