Monday, August 25, 2014

23-08-2014's Murli


२३-०८-२०१४, शनिवार


मुरली सार: “मीठे बच्चे – योग द्वारा तत्वों को पावन बनाने की सेवा करो क्योंकि जब तत्व पावन बनेंगे तब इस सृष्टि पर देवतायें पाँव रखेंगे”प्रश्न: तुम्हारी नई राजधानी में किसी भी प्रकार की अशान्ति नहीं हो सकती है – क्यों ?
उत्तर: 1.क्योंकि वह राजाई तुम्हें बाप द्वारा वर्से में मिली हुई है, 2.वरदाता बाप ने तुम बच्चों को अभी ही वरदान अर्थात् वर्सा दे दिया है, जिस कारण वहाँ अशान्ति हो नहीं सकती। तुम बाप का बनते हो तो सारा वर्सा ले लेते हो।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.अपने दिल की सफाई से बाप के वन्डरफुल ज्ञान को जीवन में धारण करना है, पुरूषार्थ से ऊंच प्रालब्ध बनानी है। ड्रामा कहकर ठहर नहीं जाना है।
२.रावण राज्य में क्रिमिनल आंखों के धोखे से बचने के लिए ज्ञान के तीसरे नेत्र से देखने का अभ्यास करना है। पवित्रता जो नम्बरवन कैरेक्टर है, उसे ही धारण करना है।
वरदान: व्यर्थ संकल्पों के कारण को जानकर उन्हें समाप्त करने वाले समाधान स्वरूप भवव्यर्थ संकल्प उत्पन्न होने के मुख्य दो कारण हैं – 1- अभिमान और 2- अपमान। मेरे को कम क्यों, मेरा भी ये पद होना चाहिए, मेरे को भी आगे करना चाहिए…तो इसमें या तो अपना अपमान समझते हो या फिर अभिमान में आते हो, नाम में, मान में, शान में, आगे आने में, सेवा में… अभिमान या अपमान महसूस करना यही व्यर्थ संकल्पों का कारण है, इस कारण को जानकर निवारण करना ही समाधान स्वरूप बनना है।

स्लोगन: साइलेन्स की शक्ति द्वारा स्वीट होम की यात्रा करना बहुत सहज है।


23-08-2014, Saturday
Essence: Sweet children, do the service of purifying the elements with yoga because it is only when the elements have become pure that the deities will set foot in this world.Question: There cannot be any type of peacelessness in your new kingdom. Why ?
Answer: 1.Because you will have received that kingdom as your inheritance from the Father.
2.The Father, the Bestower of Blessings, gives blessings and the inheritance now and, for this reason, there cannot be peacelessness there. When you belong to the Father, you claim your whole inheritance.
Essence for dharna:1.With cleanliness in your heart, inculcate the Father’s wonderful knowledge into your life. Create an elevated reward by making effort. Don’t just say “Drama!” and stop making effort.
2.In order to be saved from being deceived by criminal eyes in the kingdom of Ravan, practise looking through your third eye of knowledge. Imbibe purity, which is the number one character.
Blessing: May you be an embodiment of solutions and finish all waste thoughts by knowing their cause.There are two main reasons for waste thoughts. 1) Arrogance. 2) feeling insulted: Why did I get less? I should also have this status. I too should be put in the front. There is either the feeling of being insulted or arrogance in this. In name, respect, honour, in being put in the front, in service – to feel any type of arrogance or insult is the reason for waste thoughts. To know the reason for this and to find a solution to it is to become an embodiment of solutions.
Slogan: It is very easy to go on the pilgrimage to the sweet home with the power of silence.

No comments:

Post a Comment