२४-०३-२०१५, मंगळवार
“मीठे बच्चे - तुम अभी पुरानी दुनिया के गेट से निकलकर शान्तिधाम और सुखधाम में जा रहे हो, बाप ही मुक्ति-जीवनमुक्ति का रास्ता बताते हैं”
प्रश्न: वर्तमान समय सबसे अच्छा कर्म कौन सा है ?
उत्तर: सबसे अच्छा कर्म है मन्सा, वाचा, कर्मणा अन्धों की लाठी बनना। तुम बच्चों को विचार सागर मंथन करना चाहिए कि ऐसा कौन-सा शब्द लिखें जो मनुष्यों को घर का (मुक्ति का) और जीवनमुक्ति का रास्ता मिल जाए। मनुष्य सहज समझ लें कि यहाँ शान्ति सुख की दुनिया में जाने का रास्ता बताया जाता है।
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.मन्सा-वाचा-कर्मणा कभी भी क्रोध नहीं करना है। इन तीनों खिड़कियों पर बहुत ध्यान रखना है। वाचा अधिक नहीं चलाना है। एक-दो को दु:ख नहीं देना है।
२.ज्ञान और योग में मस्त रह अन्तिम सीन सीनरी देखनी हैं। अपने वा दूसरों के नाम-रूप को भूल मैं आत्मा हूँ, इस स्मृति से देहभान को समाप्त करना है।
प्रश्न: वर्तमान समय सबसे अच्छा कर्म कौन सा है ?
उत्तर: सबसे अच्छा कर्म है मन्सा, वाचा, कर्मणा अन्धों की लाठी बनना। तुम बच्चों को विचार सागर मंथन करना चाहिए कि ऐसा कौन-सा शब्द लिखें जो मनुष्यों को घर का (मुक्ति का) और जीवनमुक्ति का रास्ता मिल जाए। मनुष्य सहज समझ लें कि यहाँ शान्ति सुख की दुनिया में जाने का रास्ता बताया जाता है।
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.मन्सा-वाचा-कर्मणा कभी भी क्रोध नहीं करना है। इन तीनों खिड़कियों पर बहुत ध्यान रखना है। वाचा अधिक नहीं चलाना है। एक-दो को दु:ख नहीं देना है।
२.ज्ञान और योग में मस्त रह अन्तिम सीन सीनरी देखनी हैं। अपने वा दूसरों के नाम-रूप को भूल मैं आत्मा हूँ, इस स्मृति से देहभान को समाप्त करना है।
वरदान: अलबेलेपन की नींद को तलाक देने वाले निद्राजीत, चक्रवर्ती भव!
साक्षात्कार मूर्त बन भक्तों को साक्षात्कार कराने के लिए अथवा चक्रवर्ती बनने के लिए निद्राजीत बनो। जब विनाशकाल भूलता है तब अलबेलेपन की नींद आती है। भक्तों की पुकार सुनो, दु:खी आत्माओं के दु:ख की पुकार सुनो, प्यासी आत्माओं के प्रार्थना की आवाज सुनो तो कभी भी अलबेलेपन की नींद नहीं आयेगी। तो अब सदा जागती ज्योत बन अलबेलेपन की नींद को तलाक दो और साक्षात्कार मूर्त बनो।
स्लोगन: तन-मन-धन, मन-वाणी-कर्म -किसी भी प्रकार से बाप के कर्तव्य में सहयोगी बनो तो सहजयोगी बन जायेंगे।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
24-03-2015, Tuesday
Essence: Sweet children, you are now exiting through the gate of the old world and entering the land of peace and the land of happiness. Only the Father shows you the path to liberation and liberation-in-life.
Question: What is the best karma at the present time ?
Answer: The best karma is to become a stick for the blind in your thoughts, words and deeds. You children should churn the ocean of knowledge about which words should be written so that people can find the path home (to liberation), as well as to the land of liberation-in-life, so that people can easily understand that the path to peace and happiness is shown here.
Essence for Dharna:
1.Never become angry in your thoughts, words or deeds. Pay a lot of attention to these three windows. Do not talk unnecessarily. Do not cause sorrow for one another! 2.Remain intoxicated in knowledge and yoga and see the scenes and scenery at the end. Finish any consciousness of the body by forgetting your own name and form and the names and forms of others and remain in the awareness of being a soul.
Blessing: May you be ruler of the globe who has divorced the sleep of carelessness and become a conqueror of sleep.
In order to be an image that grants visions to devotees and grant visions, become a ruler of the globe, become a conqueror of sleep. When you forget the time of destruction, you fall asleep in the sleep of carelessness. Listen to the calls of the devotees, listen to the cries of sorrow of unhappy souls, listen to the prayers of thirsty souls and you will never fall asleep in the sleep of carelessness. Now, be a constantly ignited light, divorce the sleep of carelessness and become an image that grants visions.
Slogan: Be co-operative in the Father’s task in any way - with your body, mind, wealth, thoughts, words and deeds - and you will become an easy yogi.
Download link for English full Murli
Download link for English flip Murli
No comments:
Post a Comment