२५-०४-२०१५, शनिवार
“मीठे बच्चे - बेहद बाप के साथ व़फादार रहो तो पूरी माइट मिलेगी, माया पर जीत होती जायेगी”
प्रश्न: बाप के पास मुख्य अथॉरिटी कौन-सी है ? उसकी निशानी क्या है ?
उत्तर: बाप के पास मुख्य है ज्ञान की अथॉरिटी। ज्ञान सागर है इसलिए तुम बच्चों को पढ़ाई पढ़ाते हैं। आप समान नॉलेजफुल बनाते हैं। तुम्हारे पास पढ़ाई की एम ऑब्जेक्ट है। पढ़ाई से ही तुम ऊंच पद पाते हो।
गीतः बदल जाए दुनिया........
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.खाने पीने की छी-छी तमन्नाओं को छोड़ देही-अभिमानी बन सर्विस करनी है। याद से माइट (शक्ति) ले निर्भय और अडोल अवस्था बनानी है।
२.जो पढ़ाई में तीखे होशियार हैं, उनका रिगार्ड रखना है। जो भटक रहे हैं, उनको रास्ता बताने की युक्ति रचनी है। सबका कल्याण करना है।
वरदान: श्रेष्ठ वेला के आधार पर सर्व प्राप्तियों के अधिकार का अनुभव करने वाले पदमापदम भाग्यशाली भव!
जो श्रेष्ठ वेला में जन्म लेने वाले भाग्यशाली बच्चे हैं, वह कल्प पहले की टचिंग के आधार पर जन्मते ही अपने पन का अनुभव करते हैं। वह जन्मते ही सर्व प्रापर्टी के अधिकारी होते हैं। जैसे बीज में सारे वृक्ष का सार समाया हुआ है ऐसे नम्बरवन वेला वाली आत्मायें सर्व स्वरूप की प्राप्ति के खजाने के आते ही अनुभवी बन जाते हैं। वे कभी ऐसे नहीं कहेंगे कि सुख का अनुभव होता, शान्ति का नहीं, शान्ति का होता सुख का व शक्ति का नहीं। सर्व अनुभवों से सम्पन्न होते हैं।
स्लोगन: अपने प्रसन्नता की छाया से शीतलता का अनुभव कराने के लिए निर्मल और निर्मान बनो।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
25-04-2015, Saturday
Essence: Sweet children, remain faithful to the unlimited Father and you will receive full might. You will continue to gain victory over Maya.
Question: What main authority does the Father have ? What is the sign of that ? Answer: The main authority the Father has is the authority of knowledge. He is the Ocean of Knowledge and so He teaches you children this study. He makes you as knowledgeable as He is. You have an aim and objective in this study. You claim a high status through this study.
Song: Even though the world may change, I will remain constant.
Blessing: May you be multimillion times fortunate and experience a right to all attainments on the basis of the elevated time.
Those who take birth at an elevated time are fortunate children. On the basis of the touchings of the previous cycle, they experience belonging from their moment of birth. As soon as they take birth, they have a right to the property. Just as the essence of a tree is merged in the seed, similarly, souls who take birth in the number one time period experience the treasure of all forms of attainment from the moment they come. They would never say that they experience happiness, but not peace or that they experience peace but not happiness or power. They are full of all experiences.
Slogan: In order to give the experience of coolness with your shade of contentment, become clean (pure) and humble.
Download link for English full Murli
Download link for English flip Murli
“मीठे बच्चे - बेहद बाप के साथ व़फादार रहो तो पूरी माइट मिलेगी, माया पर जीत होती जायेगी”
प्रश्न: बाप के पास मुख्य अथॉरिटी कौन-सी है ? उसकी निशानी क्या है ?
उत्तर: बाप के पास मुख्य है ज्ञान की अथॉरिटी। ज्ञान सागर है इसलिए तुम बच्चों को पढ़ाई पढ़ाते हैं। आप समान नॉलेजफुल बनाते हैं। तुम्हारे पास पढ़ाई की एम ऑब्जेक्ट है। पढ़ाई से ही तुम ऊंच पद पाते हो।
गीतः बदल जाए दुनिया........
धारणा के लिए मुख्य सार :
१.खाने पीने की छी-छी तमन्नाओं को छोड़ देही-अभिमानी बन सर्विस करनी है। याद से माइट (शक्ति) ले निर्भय और अडोल अवस्था बनानी है।
२.जो पढ़ाई में तीखे होशियार हैं, उनका रिगार्ड रखना है। जो भटक रहे हैं, उनको रास्ता बताने की युक्ति रचनी है। सबका कल्याण करना है।
वरदान: श्रेष्ठ वेला के आधार पर सर्व प्राप्तियों के अधिकार का अनुभव करने वाले पदमापदम भाग्यशाली भव!
जो श्रेष्ठ वेला में जन्म लेने वाले भाग्यशाली बच्चे हैं, वह कल्प पहले की टचिंग के आधार पर जन्मते ही अपने पन का अनुभव करते हैं। वह जन्मते ही सर्व प्रापर्टी के अधिकारी होते हैं। जैसे बीज में सारे वृक्ष का सार समाया हुआ है ऐसे नम्बरवन वेला वाली आत्मायें सर्व स्वरूप की प्राप्ति के खजाने के आते ही अनुभवी बन जाते हैं। वे कभी ऐसे नहीं कहेंगे कि सुख का अनुभव होता, शान्ति का नहीं, शान्ति का होता सुख का व शक्ति का नहीं। सर्व अनुभवों से सम्पन्न होते हैं।
स्लोगन: अपने प्रसन्नता की छाया से शीतलता का अनुभव कराने के लिए निर्मल और निर्मान बनो।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
25-04-2015, Saturday
Essence: Sweet children, remain faithful to the unlimited Father and you will receive full might. You will continue to gain victory over Maya.
Question: What main authority does the Father have ? What is the sign of that ? Answer: The main authority the Father has is the authority of knowledge. He is the Ocean of Knowledge and so He teaches you children this study. He makes you as knowledgeable as He is. You have an aim and objective in this study. You claim a high status through this study.
Song: Even though the world may change, I will remain constant.
Blessing: May you be multimillion times fortunate and experience a right to all attainments on the basis of the elevated time.
Those who take birth at an elevated time are fortunate children. On the basis of the touchings of the previous cycle, they experience belonging from their moment of birth. As soon as they take birth, they have a right to the property. Just as the essence of a tree is merged in the seed, similarly, souls who take birth in the number one time period experience the treasure of all forms of attainment from the moment they come. They would never say that they experience happiness, but not peace or that they experience peace but not happiness or power. They are full of all experiences.
Slogan: In order to give the experience of coolness with your shade of contentment, become clean (pure) and humble.
Download link for English full Murli
Download link for English flip Murli
No comments:
Post a Comment