१५-०८-२०१५, शनिवार
“मीठे बच्चे - कभी थक कर याद की यात्रा को छोड़ना नहीं, सदा देही-अभिमानी रहने का प्रयत्न करो, बाप का प्यार खींचने वा स्वीट बनने के लिए याद में रहो”
प्रश्न: 16 कला सम्पूर्ण अथवा परफेक्ट बनने के लिए कौन-सा पुरूषार्थ जरूर करना है ?
उत्तर: जितना हो सके स्वयं को आत्मा समझो। प्यार के सागर बाप को याद करो तो परफेक्ट बन जायेंगे। ज्ञान बहुत सहज है लेकिन 16 कला सम्पूर्ण बनने के लिए याद से आत्मा को परफेक्ट बनाना है। आत्मा समझने से मीठे बन जायेंगे। सब खिटखिटें समाप्त हो जायेंगी।
गीतः तू प्यार का सागर है........
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.इस पतित छी-छी दु:खदाई दुनिया से दिल नहीं लगानी है। एक बाप का हाथ पकड़ इससे पार जाना है।
२.माला का दाना बनने के लिए बहुत साहस रख पुरूषार्थ करना है। ज्ञान रत्न चुगने वाला हंस बनना है। कोई भी विकर्म नहीं करने हैं।
वरदान: श्रेष्ठ संकल्पों के सहयोग द्वारा सर्व में शक्ति भरने वाले शक्तिशाली आत्मा भव!
सदा शक्तिशाली भव का वरदान प्राप्त कर सर्व आत्माओं में श्रेष्ठ संकल्पों द्वारा बल भरने की सेवा करो। जैसे आजकल सूर्य की शक्ति जमा करके कई कार्य सफल करते हैं। ऐसे श्रेष्ठ संकल्पों की शक्ति इतनी जमा हो जो औरों के संकल्पों में बल भर दो। यह संकल्प इन्जेक्शन का काम करते हैं, इससे अन्दर वृत्ति में शक्ति आ जाती है। तो अब श्रेष्ठ भावना वा श्रेष्ठ संकल्प से परिवर्तन करना-इस सेवा की आवश्यकता है।
स्लोगन: मास्टर दु:ख हर्ता बन दु:ख को भी रूहानी सुख में परिवर्तन करना-यही आपका श्रेष्ठ कर्तव्य है।
Download link for Hindi full Murli
15-08-2015, Saturday
Download link for English full Murli
“मीठे बच्चे - कभी थक कर याद की यात्रा को छोड़ना नहीं, सदा देही-अभिमानी रहने का प्रयत्न करो, बाप का प्यार खींचने वा स्वीट बनने के लिए याद में रहो”
प्रश्न: 16 कला सम्पूर्ण अथवा परफेक्ट बनने के लिए कौन-सा पुरूषार्थ जरूर करना है ?
उत्तर: जितना हो सके स्वयं को आत्मा समझो। प्यार के सागर बाप को याद करो तो परफेक्ट बन जायेंगे। ज्ञान बहुत सहज है लेकिन 16 कला सम्पूर्ण बनने के लिए याद से आत्मा को परफेक्ट बनाना है। आत्मा समझने से मीठे बन जायेंगे। सब खिटखिटें समाप्त हो जायेंगी।
गीतः तू प्यार का सागर है........
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.इस पतित छी-छी दु:खदाई दुनिया से दिल नहीं लगानी है। एक बाप का हाथ पकड़ इससे पार जाना है।
२.माला का दाना बनने के लिए बहुत साहस रख पुरूषार्थ करना है। ज्ञान रत्न चुगने वाला हंस बनना है। कोई भी विकर्म नहीं करने हैं।
वरदान: श्रेष्ठ संकल्पों के सहयोग द्वारा सर्व में शक्ति भरने वाले शक्तिशाली आत्मा भव!
सदा शक्तिशाली भव का वरदान प्राप्त कर सर्व आत्माओं में श्रेष्ठ संकल्पों द्वारा बल भरने की सेवा करो। जैसे आजकल सूर्य की शक्ति जमा करके कई कार्य सफल करते हैं। ऐसे श्रेष्ठ संकल्पों की शक्ति इतनी जमा हो जो औरों के संकल्पों में बल भर दो। यह संकल्प इन्जेक्शन का काम करते हैं, इससे अन्दर वृत्ति में शक्ति आ जाती है। तो अब श्रेष्ठ भावना वा श्रेष्ठ संकल्प से परिवर्तन करना-इस सेवा की आवश्यकता है।
स्लोगन: मास्टर दु:ख हर्ता बन दु:ख को भी रूहानी सुख में परिवर्तन करना-यही आपका श्रेष्ठ कर्तव्य है।
Download link for Hindi full Murli
15-08-2015, Saturday
Sweet children, never become tired and leave the pilgrimage of remembrance. Constantly make effort to remain soul conscious. In order to become sweet and draw the Father’s love, stay in remembrance.
Question: What effort must you definitely make in order to become 16 celestial degrees full and perfect ?
Answer: Consider yourself to be a soul as much as possible and remember the Father, the Ocean of Love, and you will become perfect. Knowledge is very easy, but, in order to become 16 celestial degrees full, you must first have remembrance to make the soul perfect. By considering yourself to be a soul, you will become sweet; all conflict will come to an end.
Song: You are the Ocean of Love. We thirst for one drop.
Essence for Dharna:
1.Don’t attach your heart to this old impure dirty world that causes sorrow.By holding the Father’s hand you can go across.
2.In order to become a bead of the rosary, maintain a lot of courage and make effort. Become a swan who selects pearls of knowledge. Don’t perform any sinful actions.
Blessing: May you be a powerful soul who with the co-operation of your elevated thoughts fills everyone with power. Always have the blessing of being powerful and do the service of filling all souls with power with your elevated thoughts. Just as nowadays, people accumulate solar power and carry out many tasks successfully, similarly, accumulate so much power of elevated thoughts that you are able to fill the thoughts of others with power. These thoughts work like an injection. With these thoughts, your inner attitude receives power. So, now, bring about transformation through your elevated good wishes and thoughts; there is a need for this service.
Slogan: To become a master remover of sorrow and transform sorrow into spiritual happiness is your elevated task.
No comments:
Post a Comment