Friday, October 9, 2015

09-10-2015's Murli

०९-१०-२०१५, शुक्रवार

“मीठे बच्चे - तुम हो स्प्रीचुअल, रूहानी इनकागनीटो सैलवेशन आर्मी, तुम्हें सारी दुनिया को सैलवेज करना है, डूबे हुए बेडे को पार लगाना है”  
प्रश्न: संगम पर बाप कौन-सी युनिवर्सिटी खोलते हैं जो सारे कल्प में नहीं होती ?
उत्तर: राजाई प्राप्त करने के लिए पढ़ने की गॉड फादरली युनिवर्सिटी वा कॉलेज संगम पर बाप ही खोलते हैं। ऐसी युनिवर्सिटी सारे कल्प में नहीं होती। इस युनिवर्सिटी में पढ़ाई पढ़कर तुम डबल सिरताज राजाओं का राजा बनते हो।
धारणा के लिए मुख्य सार: 
१.रूहानी सैलवेशन आर्मी बन स्वयं को और सर्व को सही रास्ता बताना है। सारी दुनिया को विषय सागर से सैलवेज करने के लिए बाप का पूरा-पूरा मददगार बनना है।
२.ज्ञान-योग से पवित्र बन आत्मा का श्रृंगार करना है, शरीरों का नहीं। आत्मा के पवित्र बनने से शरीर का श्रृंगार स्वत: हो जायेगा।

वरदान: बाप की हर श्रीमत का पालन करने वाले सच्चे स्नेही आशिक भव! 
जो बच्चे सदा एक बाप के स्नेह में लवलीन रहते हैं, उन्हें बाप का हर बोल प्यारा लगता है, क्वेश्चन समाप्त हो जाते हैं। ब्राह्मण जन्म का फाउन्डेशन स्नेह है। जो स्नेही आशिक आत्मायें हैं उन्हें बाप की श्रीमत पालन करने में मुश्किल का अनुभव नहीं होता है। स्नेह के कारण सदा यही उमंग रहता कि बाबा ने जो कहा है वह मेरे प्रति कहा है-मुझे करना है। स्नेही आत्मायें बड़ी दिल वाली होती हैं, इसलिए उनके लिए हर बड़ी बात भी छोटी हो जाती है।

स्लोगन: कोई भी बात को फील करना-यह भी फेल की निशानी है। 

Download link for Hindi full Murli

09-10-2015, Friday

Sweet children, you are the spiritual, incognito salvation army. You have to salvage the whole world and take the sinking boats across.  
Question: Which university that doesn’t exist throughout the whole cycle does the Father open at the confluence age ?
Answer: It is only at the confluence age that the Father opens the Godfatherly University and college for studying to attain a kingdom. Such a university is not opened throughout the whole cycle. By studying in this university you become the double-crowned kings of kings.
Essence for Dharna: 
1.Become the spiritual salvation army and show yourselves and others this right path. In order to salvage the whole world from the ocean of poison, become the Father’s complete helpers.
2.Become pure through knowledge and yoga and decorate the soul, not the body. When souls become pure, their bodies are automatically decorated.
Blessing: May you be a true and loving beloved who follows every shrimat of the Father.  
Children who remain constantly merged in the love of the Father, love every one of the Father’s words and their questions finish. The foundation of Brahmin life is love and those who are loving beloved souls do not find it difficult to follow the Father’s shrimat. Because of their love, they always have this enthusiasm: What Baba said was for me and I have to do it. Loving souls have big hearts and therefore every big situation becomes small for them.
Slogan: To have feelings in a situation is a sign of failing.  


Download link for English full Murli


No comments:

Post a Comment