०४-०१-२०१३, शुक्रवार
मुरली सार :
मीठे बच्चे - पारसबुद्धि बनने के लिए बाप जो समझाते हैं उसे अच्छी तरह से समझना है, स्वयं में धारणा कर दूसरों को कराना है |
प्रश्न: कौन सा एक राज़ बहुत ही गुह्य, गोपनीय और समझने का है ?
उत्तर: निराकार बाप सभी का मात-पिता कैसे बनते हैं, वह सृष्टि की रचना किस विधि से करते हैं, यह बहुत ही गुह्य और गोपनीय राज़ है। निराकार बाप माता बिगर सृष्टि तो रच नहीं सकते। कैसे वह शरीर धारण कर, उसमें प्रवेश कर उनके मुख से बच्चे एडाप्ट करते हैं, यह ब्रह्मा पिता भी है तो माता भी है - यह बात बहुत ही समझकर सिमरण करने वा स्मृति में रखने की है।
गीत: तुम्हीं हो माता....
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.बाप से 21 पीढ़ी का वर्सा लेने के लिए निरन्तर बाप और वर्से को याद करने का पुरुषार्थ करना है। किसी भी देहधारी को याद नहीं करना है।
२.बुद्धि में स्वदर्शन चक्र फिराते रहना है। हम पूज्य थे, फिर पुजारी बनें, 84 जन्मों का चक्र पूरा किया, फिर से ड्रामा रिपीट होना है, हमें पुजारी से पूज्य बनना है -यह स्मृति ही स्वदर्शन चक्र है।
वरदान: सर्व फरियादों के फाइल को समाप्त कर फाइन बनने वाले कर्मयोगी भव ।
जैसे आत्मा और शरीर कम्बाइन्ड है तो जीवन है, ऐसे कर्म और योग कम्बाइन्ड हो। 2-3 घण्टा योग लगाने वाले योगी नहीं, लेकिन योगी जीवन वाले। उनका योग स्वत: और सहज होता है, उनका योग टूटता ही नहीं जो मेहनत करनी पड़े। उन्हें कोई भी फरियाद करने की आवश्यकता नहीं। याद में रहने से सब कार्य स्वत: सफल हो जाते हैं। फाइन बनने वाले के सब फाइल खत्म हो जाते हैं, क्योंकि योगी जीवन सर्व प्राप्तियों की जीवन है।
स्लोगन: हर समय करावनहार बाप याद रहे तो निरन्तर योगी बन जायेंगे।
Dwonload link for Hindi Murli
04-01-2013, Friday
Essence: Sweet children, in order to make your intellect divine, understand very clearly the things that the Father explains. First imbibe these yourself and then inspire others to do the same.
मुरली सार :
मीठे बच्चे - पारसबुद्धि बनने के लिए बाप जो समझाते हैं उसे अच्छी तरह से समझना है, स्वयं में धारणा कर दूसरों को कराना है |
प्रश्न: कौन सा एक राज़ बहुत ही गुह्य, गोपनीय और समझने का है ?
उत्तर: निराकार बाप सभी का मात-पिता कैसे बनते हैं, वह सृष्टि की रचना किस विधि से करते हैं, यह बहुत ही गुह्य और गोपनीय राज़ है। निराकार बाप माता बिगर सृष्टि तो रच नहीं सकते। कैसे वह शरीर धारण कर, उसमें प्रवेश कर उनके मुख से बच्चे एडाप्ट करते हैं, यह ब्रह्मा पिता भी है तो माता भी है - यह बात बहुत ही समझकर सिमरण करने वा स्मृति में रखने की है।
गीत: तुम्हीं हो माता....
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.बाप से 21 पीढ़ी का वर्सा लेने के लिए निरन्तर बाप और वर्से को याद करने का पुरुषार्थ करना है। किसी भी देहधारी को याद नहीं करना है।
२.बुद्धि में स्वदर्शन चक्र फिराते रहना है। हम पूज्य थे, फिर पुजारी बनें, 84 जन्मों का चक्र पूरा किया, फिर से ड्रामा रिपीट होना है, हमें पुजारी से पूज्य बनना है -यह स्मृति ही स्वदर्शन चक्र है।
वरदान: सर्व फरियादों के फाइल को समाप्त कर फाइन बनने वाले कर्मयोगी भव ।
जैसे आत्मा और शरीर कम्बाइन्ड है तो जीवन है, ऐसे कर्म और योग कम्बाइन्ड हो। 2-3 घण्टा योग लगाने वाले योगी नहीं, लेकिन योगी जीवन वाले। उनका योग स्वत: और सहज होता है, उनका योग टूटता ही नहीं जो मेहनत करनी पड़े। उन्हें कोई भी फरियाद करने की आवश्यकता नहीं। याद में रहने से सब कार्य स्वत: सफल हो जाते हैं। फाइन बनने वाले के सब फाइल खत्म हो जाते हैं, क्योंकि योगी जीवन सर्व प्राप्तियों की जीवन है।
स्लोगन: हर समय करावनहार बाप याद रहे तो निरन्तर योगी बन जायेंगे।
Dwonload link for Hindi Murli
04-01-2013, Friday
Essence: Sweet children, in order to make your intellect divine, understand very clearly the things that the Father explains. First imbibe these yourself and then inspire others to do the same.
Question: Which very deep and entertaining aspect should you understand very clearly ?
Answer: How the incorporeal Father becomes the Mother and the Father and the method with which He creates the world is a very deep and entertaining aspect. The incorporeal Father cannot create the world without a mother. How He adopts a body by entering it, how He adopts you children through that one’s mouth, how Brahma is the father and also a mother are all aspects that have to be very clearly understood and remembered and kept in your consciousness.
Song: You are the Mother and the Father.
Essence for dharna:
1.In order to claim your inheritance for 21 generations, constantly make effort to remember the Father and the inheritance. Do not remember any bodily beings.
2.Continue to make your intellect spin the discus of self-realization: We were worthy of worship and then became worshippers. We have completed the cycle of 84 births and the drama is now about to repeat again. From being worshippers, we have to become worthy of worship. To have this awareness means to spin the discus of self-realization.
Blessing: May you be a karma yogi who becomes fine by finishing the file of all complaints.
Just as there is life when the soul and body are combined, in the same way, karma and yoga are combined. A yogi is not one who has yoga for two to three hours, but one with a yogi life. Such a soul has natural and easy yoga. His yoga doesn’t break that he would have to make effort. He doesn’t need to make any complaints. By your staying in remembrance, all tasks are automatically successful. All files are finished of those who become fine because a yogi life is a life of all attainments.
Slogan: Remember the Karavanhar Father at every moment and you will become a constant yogi.
Download link for English Murli
Download link for English Murli
No comments:
Post a Comment