२८-०२-२०१३, गुरुवार
मुरली सार:
मीठे बच्चे, – सवेरे-सवेरे उठ बाप से गुडर्मानिंग करो, ज्ञान के चिंतन में रहो तो खुशी का पारा चढ़ा रहेगा ।
प्रश्न: एक्यूरेट याद क्या है? उसकी निशानियां क्या होंगी ?
उत्तर: बड़े धैर्य, गम्भीरता और समझ से बाप को याद करना ही एक्यूरेट याद है। जो एक्यूरेट याद में रहते हैं उन्हें जास्ती करेन्ट मिलती है, पापों का बोझा उतरता जाता है। आत्मा सतोप्रधान बनती जाती है। उनकी आयु बढ़ती जाती है, उन्हें बाप की सर्चलाइट मिलती है।
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.बीती सो बीती कर पहले अपने को सुधारना है। आत्म अभिमानी रहने की मेहनत करनी है। जास्ती बोलना नहीं है।
२.अपनी झोली ज्ञान रत्नों से भरकर उनका दान कर बहुतों के कल्याण के निमित्त बनना है। सबका प्यारा बनना है। अपार खुशी में रहना है।
वरदान: याद और सेवा के बैलेन्स द्वारा सर्व की ब्लैसिंग प्राप्त करने वाले सफलतामूर्त भव ।
जो बच्चे याद में रहकर सेवा करते हैं उन्हें मेहनत कम और सफलता अधिक मिलती है क्योंकि दोनों का बैलेन्स रखने से ब्लैसिंग मिलती हैं। याद में रहकर जिन आत्माओं की सेवा करते हो उनके मन से वाह श्रेष्ठ आत्मा, वाह मेरी जीवन को बदलने वाली आत्मा…यह वाह-वाह की आशीर्वाद निकलती है। जिन्हें ऐसी आशीर्वाद सदा मिलती है उन्हें बिना मेहनत के नेचुरल खुशी रहती है और सहज आगे बढ़ते सफलता का अनुभव करते हैं।
स्लोगन: जिनके जीवन में शीतलता है वे दूसरों के जलते हुए चित्त पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
Download link for Hindi Murli
28-02-2013, Thursday
मुरली सार:
मीठे बच्चे, – सवेरे-सवेरे उठ बाप से गुडर्मानिंग करो, ज्ञान के चिंतन में रहो तो खुशी का पारा चढ़ा रहेगा ।
प्रश्न: एक्यूरेट याद क्या है? उसकी निशानियां क्या होंगी ?
उत्तर: बड़े धैर्य, गम्भीरता और समझ से बाप को याद करना ही एक्यूरेट याद है। जो एक्यूरेट याद में रहते हैं उन्हें जास्ती करेन्ट मिलती है, पापों का बोझा उतरता जाता है। आत्मा सतोप्रधान बनती जाती है। उनकी आयु बढ़ती जाती है, उन्हें बाप की सर्चलाइट मिलती है।
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.बीती सो बीती कर पहले अपने को सुधारना है। आत्म अभिमानी रहने की मेहनत करनी है। जास्ती बोलना नहीं है।
२.अपनी झोली ज्ञान रत्नों से भरकर उनका दान कर बहुतों के कल्याण के निमित्त बनना है। सबका प्यारा बनना है। अपार खुशी में रहना है।
वरदान: याद और सेवा के बैलेन्स द्वारा सर्व की ब्लैसिंग प्राप्त करने वाले सफलतामूर्त भव ।
जो बच्चे याद में रहकर सेवा करते हैं उन्हें मेहनत कम और सफलता अधिक मिलती है क्योंकि दोनों का बैलेन्स रखने से ब्लैसिंग मिलती हैं। याद में रहकर जिन आत्माओं की सेवा करते हो उनके मन से वाह श्रेष्ठ आत्मा, वाह मेरी जीवन को बदलने वाली आत्मा…यह वाह-वाह की आशीर्वाद निकलती है। जिन्हें ऐसी आशीर्वाद सदा मिलती है उन्हें बिना मेहनत के नेचुरल खुशी रहती है और सहज आगे बढ़ते सफलता का अनुभव करते हैं।
स्लोगन: जिनके जीवन में शीतलता है वे दूसरों के जलते हुए चित्त पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
Download link for Hindi Murli
28-02-2013, Thursday
Essence: Sweet children, wake up early in the morning and say to the Father: Baba, good morning. Then think about knowledge and the mercury of your happiness will then remain high.
Question: What is accurate remembrance? What are its signs?
Answer: Accurate remembrance is to remember the Father with great patience, maturity and understanding. Those who have accurate remembrance receive more current and their burden of sins continues to decrease. Souls continue to become satopradhan, their lifespan increases and they also receive searchlight from the Father.
Question: What is accurate remembrance? What are its signs?
Answer: Accurate remembrance is to remember the Father with great patience, maturity and understanding. Those who have accurate remembrance receive more current and their burden of sins continues to decrease. Souls continue to become satopradhan, their lifespan increases and they also receive searchlight from the Father.
Essence for dharna:
1.Let the past be the past and first of all reform yourself. Make effort to be soul conscious. Do not speak too much.
2.Fill your apron with jewels of knowledge, donate them and become an instrument to benefit many others. Become loved by all and stay in limitless happiness.
1.Let the past be the past and first of all reform yourself. Make effort to be soul conscious. Do not speak too much.
2.Fill your apron with jewels of knowledge, donate them and become an instrument to benefit many others. Become loved by all and stay in limitless happiness.
Blessing: May you be an embodiment of success who receives everyone’s blessings by keeping a balance of remembrance and service.
Children who do service while staying in remembrance receive a lot of success with little effort because they receive blessings by having a balance of both. Blessings emerge from the minds of those souls you serve while staying in remembrance in the form of, “Wah elevated soul!, Wah, the one who has changed my life, Wah!” Those who constantly receive such blessings without effort have natural happiness and they experience success while easily moving forward.
Slogan: Those who have coolness in their lives win over the burning hearts of others.
Children who do service while staying in remembrance receive a lot of success with little effort because they receive blessings by having a balance of both. Blessings emerge from the minds of those souls you serve while staying in remembrance in the form of, “Wah elevated soul!, Wah, the one who has changed my life, Wah!” Those who constantly receive such blessings without effort have natural happiness and they experience success while easily moving forward.
Slogan: Those who have coolness in their lives win over the burning hearts of others.
No comments:
Post a Comment