२१-०७-२०१३, रविवार
21-07-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ”अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:02-02-77 मधुबन
सदा अलंकारी स्वरूप में स्थित रहने वाला ही स्वयं द्वारा, बाप का साक्षात्कार करा सकता है
वरदान: सेवा की भावना द्वारा अमर फल प्राप्त करने वाले सदा माया के रोग से मुक्त भव ।
जो बच्चे संगमयुग पर प्रभू फल, अविनाशी फल, सर्व सम्बन्धों के स्नेह के रस वाला फल खाते हैं वे सदा ही माया के रोग से मुक्त रहते हैं। और फल तो सतयुग में भी मिलेंगे और कलियुग में भी मिलेंगे लेकिन सेवा की भावना का प्रत्यक्षफल, प्रभू फल अगर अभी नहीं खाया तो सारे कल्प में नहीं खा सकते। यह फल ईश्वरीय जादू का फल है, जिस फल को खाने से लोहे से पारस तो क्या लेकिन हीरा बन जाते हो। यह फल सर्व विघ्नों को समाप्त करने वाला अमर फल है।
स्लोगन: अपकारियों पर भी उपकार करने वाले, निदंक को भी मित्र समझने वाले ही बाप समान हैं।
जो बच्चे संगमयुग पर प्रभू फल, अविनाशी फल, सर्व सम्बन्धों के स्नेह के रस वाला फल खाते हैं वे सदा ही माया के रोग से मुक्त रहते हैं। और फल तो सतयुग में भी मिलेंगे और कलियुग में भी मिलेंगे लेकिन सेवा की भावना का प्रत्यक्षफल, प्रभू फल अगर अभी नहीं खाया तो सारे कल्प में नहीं खा सकते। यह फल ईश्वरीय जादू का फल है, जिस फल को खाने से लोहे से पारस तो क्या लेकिन हीरा बन जाते हो। यह फल सर्व विघ्नों को समाप्त करने वाला अमर फल है।
स्लोगन: अपकारियों पर भी उपकार करने वाले, निदंक को भी मित्र समझने वाले ही बाप समान हैं।
21-07-2013, Sunday
Only those who are constantly stable in their form of having all symbols
can grant a vision of the Father through themselves.
Blessing: May you be constantly free from the illness of Maya and attain immortal fruit with the intention to serve.The children who, at the confluence age, eat God’s fruit, imperishable fruit and fruit that is filled with the sweetness of the love of all relationships, remain constantly free from any form of disease of Maya. You will receive all other fruits in the golden age as well as the iron age, but, if the instant fruit of the intention to serve, God’s fruit, is not eaten now, you cannot eat it throughout the whole cycle. This fruit is fruit filled with God’s magic and, by eating this fruit, you not only change from iron to a gemstone, but you become a diamond. This fruit is immortal fruit that finishes all obstacles.
Slogan: Only those who uplift ones who harm them and those who consider ones who defame them to be their friends are equal to the Father.
Slogan: Only those who uplift ones who harm them and those who consider ones who defame them to be their friends are equal to the Father.
No comments:
Post a Comment