०४-०८-२०१३, रविवार
04-08-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:05-02-77 मधुबन
रियलाइजेशन द्वारा लिबरेशन
वरदान: ब्राह्मण जीवन की विशेषता को जानकर उसे कार्य में लगाने वाले सर्व विशेषता सम्पन्न भव
ड्रामा के नियम प्रमाण संगमयुग पर हर एक ब्राह्मण आत्मा को कोई न कोई विशेषता मिली हुई है। चाहे माला का लास्ट दाना हो, उसमें भी कोई न कोई विशेषता है, तो ब्राह्मण जन्म के भाग्य की विशेषता को पहचानो और उसे कार्य में लगाओ। एक विशेषता कार्य में लगाई तो और भी विशेषतायें स्वत: आती जायेंगी, एक के आगे बिन्दी लगते-लगते सर्व विशेषताओं में सम्पन्न बन जायेंगे।
स्लोगन: मनमनाभव के मन्त्र की सदा स्मृति रहे तो मन का भटकना बन्द हो जायेगा।
ड्रामा के नियम प्रमाण संगमयुग पर हर एक ब्राह्मण आत्मा को कोई न कोई विशेषता मिली हुई है। चाहे माला का लास्ट दाना हो, उसमें भी कोई न कोई विशेषता है, तो ब्राह्मण जन्म के भाग्य की विशेषता को पहचानो और उसे कार्य में लगाओ। एक विशेषता कार्य में लगाई तो और भी विशेषतायें स्वत: आती जायेंगी, एक के आगे बिन्दी लगते-लगते सर्व विशेषताओं में सम्पन्न बन जायेंगे।
स्लोगन: मनमनाभव के मन्त्र की सदा स्मृति रहे तो मन का भटकना बन्द हो जायेगा।
04-08-2013, Sunday
Liberation through realisation.
Blessing: May you become full of all specialities by knowing all the specialities of Brahmin life and using them.According to the law of the drama, every Brahmin soul has definitely received one speciality or another at the confluence age. Even if a soul is the last bead of the rosary, he still has one or another speciality. Recognise the speciality of the fortune of your Brahmin birth and use it practically. By using one speciality, you will automatically develop other specialities. By continuing to put zeros with one, you will become full of all specialities.
Slogan: Constantly have the awareness of the mantra of manmanabhav and the wandering of the mind will then stop.
Slogan: Constantly have the awareness of the mantra of manmanabhav and the wandering of the mind will then stop.
No comments:
Post a Comment