२५-०८-२०१३, रविवार
25-08-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:23-04-77 मधुबन
बाप द्वारा प्राप्त सर्व खजानों को बढ़ाने का आधार है – महादानी बनना
वरदान: सदा दिलखुश मिठाई खाने और खिलाने वाले सच्चे सेवाधारी खुशमिजाज भव
जो रोज अमृतवेले दिलखुश मिठाई खाते हैं वे स्वयं भी सारा दिन खुश रहते हैं और दूसरे भी उनको देख खुश होते हैं। यह दिलखुश की खुराक कैसी भी परिस्थिति को छोटा बना देती है। पहाड़ को रूई बना देती है। तो सदा यही स्मृति रखो कि हम दिलखुश मिठाई खाने और दूसरों को खिलाने वाले हैं। रोने की परिस्थिति में भी मन सदा खुश रहे तब कहेंगे खुशमिजाज। उनके चेहरे से भी सेवा होती है। उनकी सूरत ज्ञान की सीरत को प्रत्यक्ष करती है।
स्लोगन: जिसके हर संकल्प से अनेकों को श्रेष्ठ जीवन बनाने की प्रेरणा प्राप्त हो – वही पुण्यात्मा है।
जो रोज अमृतवेले दिलखुश मिठाई खाते हैं वे स्वयं भी सारा दिन खुश रहते हैं और दूसरे भी उनको देख खुश होते हैं। यह दिलखुश की खुराक कैसी भी परिस्थिति को छोटा बना देती है। पहाड़ को रूई बना देती है। तो सदा यही स्मृति रखो कि हम दिलखुश मिठाई खाने और दूसरों को खिलाने वाले हैं। रोने की परिस्थिति में भी मन सदा खुश रहे तब कहेंगे खुशमिजाज। उनके चेहरे से भी सेवा होती है। उनकी सूरत ज्ञान की सीरत को प्रत्यक्ष करती है।
स्लोगन: जिसके हर संकल्प से अनेकों को श्रेष्ठ जीवन बनाने की प्रेरणा प्राप्त हो – वही पुण्यात्मा है।
25-08-2013, Sunday
The basis of increasing the treasures you receive from the Father is to become a great donor.
Blessing: May you be a happy-tempered true server who constantly eats dilkhush (happy-heart) toli and feeds it to others.Those who eat dilkhush toli at amrit vela every day remain happy throughout the day and others also become happy on seeing them. The nourishment of a happy heart makes any adverse situation trivial; it makes a mountain into cotton wool. Constantly have the awareness that you are those who eat dilkhush toli and feed it to others. Your mind should remain constantly happy, even in a situation that makes you cry. You will then be called one who remains happy-tempered. Service continues to take place through the face of such a soul. The face of such a soul will reveal the character of knowledge.
Slogan: The one whose every thought inspires others to make their lives elevated is a charitable soul.
Slogan: The one whose every thought inspires others to make their lives elevated is a charitable soul.
No comments:
Post a Comment