Wednesday, October 30, 2013

30-10-2013's Murli

३०-१०-२०१३, बुधवार

मुरली सार: मीठे बच्चे – पढ़ाई कभी भी मिस नहीं करना, पढ़ाई का शौक तब रहेगा जब पढ़ाने वाले बाप में अटूट निश्चय होगा, निश्चय बुद्धि बच्चे ही सार्विस कर सकेंगे |
प्रश्न: बापदादा को बच्चों की कौन-सी बात सुनकर बहुत खुशी होती है ?
उत्तर: जब बच्चे सार्विस समाचार का पत्र लिखते हैं – बाबा, आज हमने फलाने को समझाया, उसको दो बाप का परिचय दिया…. ऐसे-ऐसे सेवा की। तो बाबा उन पत्रों को पढ़कर बहुत खुश होते हैं। याद-प्यार वा खुश ख़ैराफत का पत्र लिखने से बाबा का पेट नहीं भरता। बाबा अपने मददगार बच्चों को देख खुश होते हैं इसलिए सर्विस करके समाचार लिखना है।
गीत: चलो चले माँ……
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.निश्चय बुद्धि बन पढ़ाई करनी है। कभी भी किसी बात में संशय नहीं उठाना है। निश्चय में ही विजय है।
२.बाप का साथी बन स्वर्ग की स्थापना में पूरा मददगार बनना है। यज्ञ की सम्भाल करने वाला पक्का ब्राह्मण बनना है।
वरदान: समीप सम्बन्ध और सर्व प्राप्ति द्वारा सहजयोगी बनने वाले सर्व सिद्धि स्वरूप भव
जो बच्चे सदा समीप सम्बन्ध में रहते हैं और सर्व प्राप्तियों का अनुभव करते हैं उन्हें सहजयोग का अनुभव होता है। वे सदा यही अनुभव करते कि मैं हूँ ही बाप का। उन्हें याद दिलाना नहीं पड़ता कि मैं आत्मा हूँ, मैं बाप का बच्चा हूँ। लेकिन सदा इसी नशे में प्राप्ति स्वरूप अनुभव करते, सदा श्रेष्ठ उमंग-उत्साह और खुशी में एकरस रहते, सदा शक्तिशाली स्थिति में रहते इसलिए सर्व सिद्धि स्वरूप बन जाते हैं।
स्लोगन: रूहानी शान में रहने वाले कभी हद के मान शान में नहीं आ सकते।


Download link for Hindi full Murli

30-10-2013, Wednesday

Essence: Sweet children, never miss the study. There will be an interest in studying when there is unbroken faith in the Father who is teaching you. Only the children who have faith in their intellects are able to do service.
Question: On hearing what news of the children does BapDada become very pleased ?
Answer: When children write their service news: “Baba, today I explained to so-and-so and gave him the introduction of the two fathers and did this type of service,” Baba becomes very pleased to read such letters. Baba’s stomach doesn’t become full on receiving letters of just love and remembrance and your well-being. Baba is pleased to see His helper children. This is why you should do service and write that news to Baba.
Song: Come mother, let us go.
Essence for dharna:1.Have faith in the intellect and definitely study. Never have any doubts about any situation. Victory is guaranteed when there is faith.
2.Become a companion of the Father and a complete helper in establishing heaven. Become a true Brahmin who looks after the sacrificial fire.
Blessing: May you be an embodiment of total success and become an easy yogi by having a close relationship and all attainments.Children who constantly have a close relationship and also experience all attainments experience yoga easily. They always have the experience of belonging to the Father anyway. They do not need to be reminded of being a soul, a child of God, but, in this intoxication, they constantly experience themselves to be embodiments of attainments. They remain stable in elevated zeal, enthusiasm and happiness and a constantly powerful stage and they therefore become embodiments of total success.
Slogan: Those who maintain spiritual pride can never have any desire for limited honour or respect.

29-10-2013's Murli

Monday, October 28, 2013

28-10-2013's Murli

२८-१०-२०१३, सोमवार

मुरली सार: मीठे बच्चे – तुम्हें बड़ा विचित्र उस्ताद मिला है, तुम उसकी श्रीमत पर चलो तो डबल सिरताज देवता बन जायेंगे ।प्रश्न: पढ़ाई में कभी भी थकावट न आये उसका सहज पुरूषार्थ क्या है ?
उत्तर: पढ़ाई के बीच में जो कभी निंदा-स्तुति, मान-अपमान होता है, उसमें स्थिति समान रहे, उसे एक खेल समझो तो कभी थकावट नहीं आयेगी। सबसे जास्ती निंदा तो कृष्ण की हुई है, कितने कलंक लगाये हैं, फिर ऐसे कृष्ण को पूजते भी हैं। तो यह गाली मिलना कोई नई बात नहीं है इसलिए पढ़ाई में थकना नहीं है, जब तक बाप पढ़ा रहे हैं, पढ़ते रहना है।
गीत: बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम……
धारणा के लिए मुख्य सार:१.सर्व की मनोकामनायें पूर्ण करने वाली कामधेनु (जगदम्बा) बनना है। दान देते रहना है।
२.स्तुति-निंदा में स्थिति समान रखनी है। यह सब होते पढ़ाई नहीं छोड़नी है। इसे खेल समझ पार करना है।
वरदान: सदा स्नेह और सहयोग द्वारा अविनाशी रत्न का टाइटल प्राप्त करने वाले अमरभव ।जो स्थापना के कार्य में सदा स्नेही और सहयोगी रहते हैं उन्हें अविनाशी रत्न का टाइटल मिल जाता है। ऐसे अविनाशी रत्न जो कभी कोई भी हिला न सके। कोई भी रूकावट रोक न सके। ऐसे अविनाशी रत्न ही अमरभव के वरदानी हैं। रीयल गोल्ड हैं, बाप के साथी हैं। वे बाप के कार्य को अपना समझते हैं। सदा साथ रहते हैं इसलिए अविनाशी बन जाते हैं।
स्लोगन: पवित्रता की यथार्थ धारणा है तो हर कर्म यथार्थ और युक्तियुक्त होगा।
28-10-2013, Monday

Essence: Sweet children, you have found the unique Master. Follow His shrimat and you will become double-crowned deities.
Question: What is the easy effort for you not to become tired of the study ?
Answer: Maintain equanimity in your stage in the praise and defamation, regard and disregard that happens in the study. Consider all of that to be a game and you will never become tired. Krishna has been defamed the most. People have accused him of so many things and yet they also worship such a Krishna. Therefore, receiving insults is not a new thing, so never become tired of the study. Continue to study for as long as the Father teaches you.
Song: O Dweller of the Forest, Your name is the support of my life!
Essence for dharna:1.You have to become Kamdhenu (Jagadamba), one who fulfils everyone’s desires. Continue to donate.
2.Maintain equanimity in your stage in praise and defamation. While all of that happens, you mustn’t stop studying. Consider all of it to be a game and cross over it.
Blessing: May you be immortal and receive the title of an imperishable jewel through your constant love and co-operation.Those who are constantly loving and co-operative in the task of establishment receive the title of an imperishable jewel. Such imperishable jewels that no one can ever shake them and no obstruction can ever stop them. Only such imperishable jewels receive the blessing of being immortal. They are real gold and the Father’s companions. They consider the Father’s task to be their task. They remain constantly with the Father and thereby become imperishable.
Slogan: When you have the accurate dharna of purity, your every deed becomes accurate and yuktiyukt.

27-10-2013's Murli


२७-१०-२०१३, रविवार

27-10-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज 03-04-96 मधुबन 
“सेवाओं के साथ-साथ बेहद की वैराग्य वृत्ति द्वारा पुराने वा व्यर्थ संस्कारों से मुक्त बनो”
वरदान: स्वयं को बेहद की स्टेज पर समझ सदा श्रेष्ठ पार्ट बजाने वाले हीरो पार्टधारी भव आप सब विश्व के शोकेस में रहने वाले शोपीस हो
बेहद की अनेक आत्माओं के बीच बड़े ते बड़ी स्टेज पर हो। इसी स्मृति से हर संकल्प, बोल और कर्म करो कि विश्व की आत्मायें हमें देख रही हैं इससे हर पार्ट श्रेष्ठ होगा और हीरो पार्टधारी बन जायेंगे। सभी आप निमित्त आत्माओं से प्राप्ति की भावना रखते हैं तो सदा दाता के बच्चे देते रहो और सर्व की आशायें पूर्ण करते रहो।
स्लोगन: सत्यता की शक्ति पास हो तो खुशी और शक्ति प्राप्त होती रहेगी।


Saturday, October 26, 2013

26-10-2013's Murli

२६-१०-२०१३, शनिवार


मुरली सार: मीठे बच्चे – बाप की आश है बच्चे पूरा-पूरा नष्टोमोहा बनें, जब पक्का वायदा करें – बाबा, आप हमारे, हम आपके, तब सच्ची प्रीत जुटे |
प्रश्न: रूद्र शिवबाबा द्वारा रचे हुए यज्ञ और मनुष्यों द्वारा रचे जा रहे यज्ञों में मुख्य अन्तर क्या है ?
उत्तर: मनुष्य जो भी यज्ञ रचते, उसमें जौ-तिल आदि स्वाहा करते, वह मैटेरियल यज्ञ हैं। बाप ने जो यज्ञ रचा है यह अविनाशी ज्ञान यज्ञ है, इसमें सारी पुरानी दुनिया स्वाहा हो जाती है।
2- वह यज्ञ थोड़े समय तक चलते, यह यज्ञ जब तक विनाश न हो तब तक चलता रहेगा। जब तुम बच्चे कर्मातीत अवस्था तक पहुँचेंगे तब यज्ञ की समाप्ति होगी।
गीत: निर्बल से लड़ाई बलवान की……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.इस अविनाशी ज्ञान यज्ञ में अपने इस रथ सहित सब कुछ स्वाहा करना है। सार्विस के लिए बहुत-बहुत चुस्त और फुर्त बनना है।
२.माया कितनी भी गर्म हो, सावधान रह उसके थप्पड़ से स्वयं को बचाना है। घबराना नहीं है।
वरदान: अपने आदि और अन्त दोनों स्वरूप को सामने रख खुशी व नशे में रहने वाले स्मृति स्वरूप भव ।जैसे आदि देव ब्रह्मा और आदि आत्मा श्रीकृष्ण दोनों का अन्तर दिखाते भी साथ दिखाते हो। ऐसे आप सब अपना ब्राह्मण स्वरूप और देवता स्वरूप दोनों को सामने रखते हुए देखो कि आदि से अन्त तक हम कितनी श्रेष्ठ आत्मायें रही हैं। आधाकल्प राज्य भाग्य प्राप्त किया और आधाकल्प माननीय, पूज्यनीय श्रेष्ठ आत्मा बनें। तो इसी नशे और खुशी में रहने से स्मृति स्वरूप बन जायेंगे।
स्लोगन: जिनके पास ज्ञान का अथाह धन है, उन्हें सम्पन्नता की अनुभूति होती है।
26-10-2013, Saturday
Essence: Sweet children, the Father’s desire is that you children become full destroyers of attachment.
When you make this firm promise: Baba, You are mine and I am Yours, true love can be forged.
Question: What is the main difference between the sacrificial fire created by Rudra Shiv Baba and those that are created by human beings ?
Answer: 1) Whatever sacrificial fires human beings create are material sacrificial fires in which they put sesame seeds and other grains. This sacrificial fire that the Father has created is the imperishable sacrificial fire of knowledge into which the whole of the old world is sacrificed.
2) Those sacrificial fires continue for a short time whereas this sacrificial fire will continue until destruction takes place. When you children reach your karmateet stage, this sacrificial fire will end. Song: This is a battle of the strong with the weak.
Essence for dharna:1.You have to sacrifice everything you have, including your chariot, into this imperishable sacrificial fire of the knowledge. Remain very, very alert and active for service.
2.No matter how hot Maya is, remain cautious and save yourself from being slapped by her. Don’t be afraid.
Blessing: May you be an embodiment of remembrance and stay in happiness and intoxication by keeping both your original and final forms in front of you.Although the difference between Adi Dev Brahma and the first soul, Shri Krishna, is shown they are shown together. In the same way, keep both your Brahmin form and your deity form in front of you and see to what extent you have been elevated souls from the beginning to the end. For half the cycle, you attained your fortune of the kingdom and for half the cycle, you became an elevated, praiseworthy soul and worthy of worship. By maintaining this intoxication and happiness, you will become an embodiment of remembrance.
Slogan: Those who have plenty of the wealth of knowledge experience fullness. |

Friday, October 25, 2013

25-10-2013's Murli

२५-१०-२०१३, शुक्रवार


मुरली सार: मीठे-बच्चे – तुम आत्माओं को अपना-अपना रथ है, मैं हूँ निराकार, मुझे भी कल्प में एक ही बार रथ चाहिए, मैं ब्रह्मा का अनुभवी वृद्ध रथ उधार लेता हूँ |
प्रश्न: किस निश्चय के आधार पर शरीर का भान भूलना अति सहज है ?
उत्तर: तुम बच्चों ने निश्चय से कहा – बाबा, हम आपके बन गये, तो बाप का बनना माना ही शरीर का भान भूलना। जैसे शिवबाबा इस रथ पर आता और चला जाता, ऐसे तुम बच्चे भी प्रैक्टिस करो इस रथ पर आने-जाने की। अशरीरी बनने का अभ्यास करो। इसमें मुश्किल का अनुभव नहीं होना चाहिए। अपने को निराकारी आत्मा समझ बाप को याद करो।
गीत: ओम् नमो शिवाए……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.राजऋषि बन तपस्या करनी है। पूज्यनीय माला में आने के लिए बाप समान सार्विस करनी है। पक्का योगी बनना है।
२.नॉलेज बड़ी मज़े की है, इसलिए रमणीकता से पढ़ना है, मूँझना नहीं है।
वरदान: मास्टर नॉलेजफुल बन 5 हजार वर्ष की जन्म पत्री को जानने वाले स्वदर्शन चक्रधारी भव ।जो अभी स्वदर्शन चक्रधारी बनते हैं वही भविष्य में चक्रवर्ती राज्य-भाग्य के अधिकारी बनते हैं। स्वदर्शन चक्रधारी अर्थात् अपने सारे चक्र के अन्दर सर्व भिन्न-भिन्न पार्ट को जानने वाले। आप बच्चे विशेष इस समय 5 हजार वर्ष की जन्मपत्री को जानकर मास्टर नॉलेजफुल बन गये। सभी ने यह विशेष बात जान ली कि इस अन्तिम जन्म में हीरे तुल्य जीवन बनाने से सारे कल्प के अन्दर हीरो पार्ट बजाने वाले बन जाते हैं।
स्लोगन: अपने साथियों को भी बाप के संग का रंग लगाओ तो उनके संग का रंग आपको नहीं लगेगा।
25-10-2013, Friday
Essence: Sweet children, you souls have your own chariots. I am incorporeal. Only once in the cycle do I need a chariot. I borrow the old experienced chariot of Brahma.
Question: On the basis of what faith is it very easy to forget the awareness of the body ?
Answer: You children have said with faith: Baba, I now belong to You. Therefore, to belong to the Father means to forget the awareness of your body. Just as Shiv Baba enters this chariot and then leaves, in the same way, you children also have to practise entering your chariots and then leaving. Practise becoming bodiless. It shouldn’t be difficult to do this. Consider yourselves to be incorporeal souls and remember the Father.
Song: Salutations to Shiva.
Essence for dharna:1.Become a Raj Rishi and do tapasya. In order to enter the rosary that is worthy of worship, do service the same as the father. Become a firm yogi.
2.Knowledge is very entertaining. Therefore, study in an entertaining way and don’t become confused.
Blessing: May you be a spinner of the discus of self-realisation and know the horoscope of 5000 years by becoming master knowledge-full.Those who become spinners of the discus of self-realisation at this time claim the right to become rulers of the globe in the future kingdom. A spinner of the discus of self-realisation means one who knows all their different parts in the whole cycle. Particularly now, at this time, children know their horoscopes of 5000 years and have become master knowledge-full. Everyone now knows the special point of making your life like a diamond in this last birth and thereby becoming one who plays a hero part throughout the whole cycle.
Slogan: Colour your companions with the Father’s company and you will not be coloured by their company.

AV-H-24.10.2013

Thursday, October 24, 2013

24-10-2013's Murli


२४-१०-२०१३, गुरुवार

मुरली सार: मीठे बच्चे – तुम अभी पुजारी से पूज्य, बेगर से प्रिन्स बन रहे हो, इसलिए तुम्हें खुशी में खग्गियां मारनी है, कभी भी रोना नहीं है |
प्रश्न: अविनाशी ज्ञान रत्नों की वर्षा से भारत को साहूकार बनाने के लिए बाप तुम्हें किस बात में आप समान बनाते हैं ?
उत्तर: बाबा कहते – बच्चे, जैसे मैं रूप बसन्त हूँ, ऐसे तुम्हें भी रूप बसन्त बनाता हूँ। जो अविनाशी ज्ञान रत्न तुम्हें मिले हैं उन्हें धारण कर मुख से दान करो। इसी महादान से भारत साहूकार बनेगा। जैसे तुम बच्चे बाप से वर्सा ले रहे हो ऐसे औरों को भी दो। तुम्हारा फर्ज है सबको रास्ता बताना, सुखदाई बनना।
गीत: इन्साफ की डगर पर…….
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बाप के दिलतख्त पर बैठने के लिए सर्विस की जवाबदारी लेनी है। महादानी जरूर बनना है। ज्ञान दान करने में कुछ खर्चा हो तो हर्जा नहीं।
२.ऊंची चढ़ाई है इसलिए बहुत सावधानी से चलना है। कदम-कदम पर श्रीमत लेते रहना है।
वरदान: अपने मस्तक बीच सदा बाप की स्मृति इमर्ज रखने वाले मस्तकमणि भव ।मस्तकमणि अर्थात् जिसके मस्तक में सदा बाप की याद रहे, इसी को ही ऊंची स्टेज कहा जाता है। अपने को सदा ऐसी ऊंची स्टेज पर स्थित रहने वाली श्रेष्ठ आत्मा समझ आगे बढ़ते रहो। जो इस ऊंची स्टेज पर रहते हैं वह नीचे की अनेक प्रकार की बातों को सहज पार कर लेते हैं। समस्यायें नीचे रह जाती हैं और स्वयं ऊपर हो जाते। मस्तकमणि का स्थान ही ऊंचा मस्तक है इसलिए नीचे नहीं आना, सदा ऊपर रहो।
स्लोगन: बेफिक्र बादशाह की स्थिति का अनुभव करना है तो मेरे को तेरे में परिवर्तन कर दो।

Download link for Hindi full Murli

24-10-2013, Thursday

Essence: Sweet children, from being worshippers you are now becoming worthy of worship. From being beggar you are becoming princes. Therefore, you should be dancing and jumping with joy. You should never cry.
Question: In order to make Bharat wealthy, in what aspect does the Father make you equal to Himself by showering the imperishable jewels of knowledge on you ?
Answer: Baba says: Children, just as I am Rup Basant, so I also make you rup basant. Imbibe the imperishable jewels of knowledge you have received and donate them through your mouths. It is by your making this great donation that Bharat will become wealthy. Just as you are claiming your inheritance from the Father, enable others to receive it in the same way. It is your duty to show the path to everyone and become those who bestow happiness.
Song: On the path of justice.
Essence for dharna:1.In order to sit on the Father’s heart-throne, take responsibility for service. You definitely have to become great donors. There is no harm if some expense is incurred in donating knowledge.
2.This is a very steep ascent and you must therefore be very cautious. Continue to take shrimat at every step.
Blessing: May you be a jewel on the forehead and constantly keep the awareness of the Father emerged in your forehead.A jewel on the forehead means constantly to have remembrance of the Father on your forehead. This is known as an elevated stage. Constantly consider yourself to be an elevated soul and continue to move forward by remaining stable in an elevated stage. Those who remain in this elevated stage are easily able to overcome the many situations down below. The problems remain down below and they themselves go up above. The position of the jewel on the forehead is high on the forehead and this is why you mustn’t come down, but always remain up above.
Slogan: In order to experience the stage of a carefree emperor, transform “mine” into “Yours”.


Wednesday, October 23, 2013

23-10-2013's Murli

२३-१०-२०१३, बुधवार

मुरली सार: मीठे बच्चे – ज्ञान का सुख 21 पीढ़ी चलता है, वह है स्वर्ग का सदा सुख, भक्ति में तीव्र भक्ति से अल्पकाल क्षण भंगुर सुख मिलता है |प्रश्न: किस श्रीमत पर चलकर तुम बच्चे सद्गति को प्राप्त कर सकते हो ?उत्तर: बाप की तुम्हें श्रीमत है – इस पुरानी दुनिया को भूल एक मुझे याद करो। इसी को ही बलिहार जाना अथवा जीते जी मरना कहा जाता है। इसी श्रीमत से तुम श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ बनते हो। तुम्हारी सद्गति हो जाती है। साकार मनुष्य, मनुष्य की सद्गति नहीं कर सकते। बाप ही सबका सद्गति दाता है।
गीत: ओम् नमो शिवाए……..
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.बाप पर पूरा बलिहार जाना है। देह का अहंकार छोड़ योग अग्नि से विकर्म विनाश करने हैं।
२.एम ऑब्जेक्ट को बुद्धि में रखकर पढ़ाई करनी है। बने बनाये ड्रामा को बुद्धि में रखकर स्वदर्शन चक्रधारी बनना है।
वरदान: मेरे को तेरे में परिवर्तन कर सदा हल्का रहने वाले डबल लाइट फरिश्ता भव ।
चलते-फिरते सदा यही स्मृति में रहे कि हम हैं ही फरिश्ते। फरिश्तों का स्वरूप क्या, बोल क्या, कर्म क्या… वह सदा स्मृति में रहें क्योंकि जब बाप के बन गये, सब कुछ मेरा सो तेरा कर दिया तो हल्के (फरिश्ते) बन गये। इस लक्ष्य को सदा सम्पन्न करने के लिए एक ही शब्द याद रहे – सब बाप का है, मेरा कुछ नहीं। जहाँ मेरा आये वहाँ तेरा कह दो, फिर कोई बोझ फील नहीं होगा, सदा उड़ती कला में उड़ते रहेंगे।
स्लोगन: बाप के ऊपर बलिहार जाने का हार पहन लो तो माया से हार नहीं होगी।


Download link for Hindi full Murli

23-10-2013, Wednesday

Essence: Sweet Children, the happiness of knowledge continues for 21 generations. That is the constant happiness of heaven. On the path of devotion, when they do intense devotion, they receive momentary happiness.
Question: By following which shrimat can you children attain salvation ?
Answer: The Father’s shrimat is: Forget this old world and remember Me alone. This is known as surrendering yourself or dying alive. By following this shrimat, you become the most elevated of all. You then receive salvation. Corporeal human beings cannot grant salvation to human beings. The Father alone is the Bestower of Salvation for all.
Song: Salutations to Shiva.
Blessing: May you be a double-light angel who transforms “mine” into “Yours” and always remains light.
While walking and moving around, always keep in your awareness that you are angels. Always keep in your awareness what the form of angels is and what their words and actions are because, when you belong to the Father, you make everything that belongs to you belong to the Father and so you become light (angels). In order to fulfil this aim, just constantly remember the one expression: “Everything belongs to the Father, nothing is mine”. Whenever you use the word “mine”, make it into “Yours” and you won’t feel any burden and will constantly fly in the flying stage.
Slogan: Wear the garland of being surrendered to the Father and you will not be defeated by Maya.


Download link for English full Murli


SHIV BABA KE MAHAAVAAKYA

22-10-2013's Murli

२२-१०-२०१३, मंगळवार


मुरली सार: मीठे बच्चे – आज्ञाकारी बनो, बाप की पहली आज्ञा है – अपने को आत्मा समझ बाप को याद करो|
प्रश्न: आत्मा रूपी बर्तन अशुद्ध क्यों हुआ है? उसको शुद्ध बनाने का साधन क्या है ?
उत्तर: वाह्यात बातों को सुनते और सुनाते आत्मा रूपी बर्तन अशुद्ध बन गया है। इसको शुद्ध बनाने के लिए बाप का फ़रमान है हियर नो ईविल, सी नो ईविल…….. एक बाप से सुनो, बाप को ही याद करो तो आत्मा रूपी बर्तन शुद्ध हो जायेगा। आत्मा और शरीर दोनों पावन बन जायेंगे।
गीत:- जो पिया के साथ है…….
धारणा के लिए मुख्य सार:१.हर बात में विजय का आधार निश्चय है इसलिए निश्चयबुद्धि जरूर बनना है। सद्गति दाता बाप में कभी संशय नहीं उठाना है।
२.बुद्धि को पवित्र वा शुद्ध बनाने के लिए अशरीरी बनने का अभ्यास करना है। वाह्यात (व्यर्थ) बातें न सुननी है, न सुनानी है।वरदान: एक बाबा शब्द की स्मृति द्वारा कमजोरी शब्द को समाप्त करने वाले सदा समर्थ आत्मा भव ।जिस समय कोई कमजोरी वर्णन करते हो, चाहे संकल्प की, बोल की, चाहे संस्कार-स्वभाव की तो यही कहते हो कि मेरा विचार ऐसे कहता है, मेरा संस्कार ही ऐसा है। लेकिन जो बाप का संस्कार, संकल्प सो मेरा। समर्थ की निशानी ही है बाप समान। तो संकल्प, बोल, हर बात में बाबा शब्द नेचुरल हो और कर्म करते करावनहार की स्मृति हो तो बाबा के आगे माया अर्थात् कमजोरी आ नहीं सकती।
स्लोगन: जिसके पास गम्भीरता की विशेषता है, उन्हें हर कार्य में स्वत: सिद्धि प्राप्त होती है।
Download link for Hindi Murli

22-10-2013, Tuesday


Essence: Sweet Childre,, become obedient. The Father’s first order is: Consider yourself to be a soul and remember the Father.
Question: Why has the vessel of the soul become unclean? What is the method to cleanse it ?
Answer: The vessel of the soul has become unclean by listening to and speaking of wasteful matters. In order to cleanse it, the Father’s orders are: Hear no evil! See no evil! Listen to the one Father. Only remember the one Father and the vessel of the soul will become clean. Both the soul and the body will become pure.
Song: There are showers of rain on those who are with the Beloved….
Essence for dharna:1.In every aspect, the basis of victory is faith. Therefore, become those with faith in the
intellect. Never doubt the Father, the Bestower of Salvation.
2. In order to purify and cleanse your intellect, practise becoming bodiless. Do not speak of or listen to wasteful things.
Blessing: May you finish the word ‘weakness’ with the awareness of the one word ‘Baba’ and become a constantly powerful soul.Whenever you speak of any weakness, whether it is of your thoughts, words, nature or sanskars, you say, “This is what I think. My sanskars are like that.” However, whatever the Father’s sanskars and thoughts are they are ‘mine’. The sign of being powerful is in being equal to the Father. The word ‘Baba’ should naturally be in your every thought, word and situation. While performing actions, there should be the awareness of Karavanhar (One who inspires) because Maya, that is, weakness, is not able to come in front of Baba.
Slogan: Those who have the speciality of maturity receive success in every task automatically.

Tuesday, October 22, 2013

21-10-2013's Murli

२१-१०-२०१३, सोमवार

मुरली सार: मीठे बच्चे – धीरज रखो अब तुम्हारे दु:ख के दिन पूरे हुए, सुख के दिन आ रहे हैं, निश्चय बुद्धि बच्चों की अवस्था धैर्यवत रहती है |
प्रश्न: किसी भी हालत में मुरझाइस न आये इसकी सहज विधि क्या है ?
उत्तर: ब्रह्मा बाप का सैम्पुल सदा सामने रखो। इतने ढेर बच्चों का बाप, कोई सपूत बच्चे हैं तो कोई कपूत, कोई सर्विस करते, कोई डिससर्विस, फिर भी बाबा कभी मुरझाते नहीं, घबराते नहीं फिर तुम बच्चे क्यों मुरझा जाते हो? तुम्हें तो किसी भी हालत में मुरझाना नहीं है।
गीत: धीरज धर मनुआ……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.योगबल से पतित दुनिया को पावन बनाने में बाप का मददगार बनना है। याद की यात्रा में रेस्ट नहीं लेनी है। ऐसी याद हो जो सामने वाला अपना शरीर भी भूल जाए।
२.श्रीमत में कभी भी शंका उठाकर अपनी मनमत नहीं चलानी है। हर बात में राय लेते उसमें अपना कल्याण समझकर चलना है।
वरदान: दिल में एक दिलाराम को बसाकर सहजयोगी बनने वाले सर्व आकर्षण मूर्त भव ।दिलाराम को दिल देना अर्थात् दिल में बसाना – इसी को ही सहजयोग कहा जाता है। जहाँ दिल होगी वहाँ ही दिमाग भी चलेगा। जब दिल और दिमाग अर्थात् स्मृति, संकल्प शक्ति सब बाप को दे दी, मन-वाणी और कर्म से बाप के हो गये तो और कोई भी संकल्प वा किसी भी प्रकार की आकर्षण आने की मार्जिन ही नहीं। स्वप्न भी इसी आधार पर आते हैं। जब सब कुछ तेरा कहा तो दूसरी आकर्षण आ ही नहीं सकती। सहज ही सर्व आकर्षण मूर्त बन जायेंगे।
स्लोगन: बाप से और ईश्वरीय परिवार से जिगरी प्यार हो तो सफलता मिलती रहेगी।
21-10-2013, Monday

Monday, October 21, 2013

20-10-2013's Murli

२०-१०-२०१३, रविवार

20-10-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:16-05-77 मधुबन
माया के वार का सामना करने के लिए दो शक्तियों की आवश्यकता
वरदान: अटूट याद द्वारा सर्व समस्याओं का हल करने वाले उड़ता पंछी भव |
जब यह अनुभव हो जाता है कि मेरा बाबा है, तो जो मेरा होता है वह स्वत: याद रहता है। याद किया नहीं जाता है। मेरा अर्थात् अधिकार प्राप्त हो जाना। मेरा बाबा और मैं बाबा का – इसी को कहा जाता है सहजयोग। ऐसे सहजयोगी बन एक बाप की याद के लगन में मगन रहते हुए आगे बढ़ते चलो। यह अटूट याद ही सर्व समस्याओं का हल कर उड़ता पंछी बनाए उड़ती कला में ले जायेगी।
स्लोगन: मनन शक्ति के अनुभवी बनो तो ज्ञान धन बढता रहेगा।
20-10-2013, Sunday
The necessity of two powers in order to oppose any attack from Maya.
Blessing: May you be a flying bird who finds a solution to all problems with unbroken remembrance.
When you have the experience that Baba is yours, you automatically remember what is yours. You don’t consciously have to remember that. ‘Mine’ means to have a right. Baba is mine and I am Baba’s. This is known as easy yoga. Be such easy yogis and while remaining lost in the love for remembrance of the one Father, continue to move forward. This unbroken remembrance will find a solution to all problems, make you into a flying bird and take you into the flying stage.
Slogan: Be experienced in churning power and the wealth of knowledge will continue to increase.

Saturday, October 19, 2013

19-10-2013's Murli

१९-१०-२०१३, शनिवार

मुरली सार: मीठे बच्चे – श्रीमत पर चलो तो तुम्हारे सब भण्डारे भरपूर हो जायेंगे, तुम्हारी तकदीर ऊंची बन जायेगी |
प्रश्न: इस कलियुग में किस चीज़ का देवाला निकल चुका है ? देवाला निकलने से इसकी गति क्या हुई है ?
उत्तर: कलियुग में पवित्रता, सुख और शान्ति का देवाला निकल चुका है इसलिए भारत सुखधाम से दु:खधाम, हीरे से कौड़ी जैसा बन गया है। यह खेल सारा भारत पर है। खेल के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान अभी बाप तुम्हें सुना रहे हैं। तकदीरवान, सौभाग्यशाली बच्चे ही इस ज्ञान को अच्छी रीति समझ सकते हैं।
गीत: भोलेनाथ से निराला……..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.जीते जी बाप पर बलि चढ़ना है अर्थात् बाप का बनकर बाप की ही श्रीमत पर चलना है। आप समान बनाने की सेवा करनी है।
२.अविनाशी ज्ञान रत्नों का दान कर जगदम्बा समान सर्व की मनोकामनायें पूर्ण करने वाला बनना है।
वरदान: अभ्यास की एक्सरसाइज द्वारा सूक्ष्म शक्तियों को जीवन में समाने वाले शक्ति सम्पन्न भव ।ब्रह्मा माँ की बच्चों में रूहानी ममता है इसलिए सूक्ष्म स्नेह के आह्वान से बच्चों के स्पेशल ग्रुप वतन में इमर्ज कर शक्तियों की खुराक खिलाते हैं। जैसे यहाँ घी पिलाते थे और साथ-साथ एक्सरसाइज कराते थे, ऐसे वतन में भी घी पिलाते अर्थात् सूक्ष्म शक्तियों की चीज़ें देते और अभ्यास की एक्सरसाइज भी कराते। तीनों लोकों में दौड़ की रेस कराते, जिससे विशेष खातिरी जीवन में समा जाए और सभी बच्चे शक्ति सम्पन्न बन जाएं।
स्लोगन: स्वमान में स्थित रहने वाली आत्मा दूसरों को भी मान दे आगे बढ़ाती है।
19-10-2013, Saturday
Essence: Sweet children, follow shrimat and all your treasure-stores will be made to overflow. Your fortune will become elevated.
Question: What has this iron age become bankrupt in? Because of becoming bankrupt, what has become its condition ?
Answer: The iron age has become bankrupt of purity, happiness and peace. This is why Bharat has become the land of sorrow from the land of happiness and like shells from diamonds. This whole play is based on Bharat. The Father is now telling you children the beginning, middle and end of this play. Only the fortunate children can understand this knowledge very clearly.
Song: No one is as unique as the Innocent Lord.
Essence for dharna:1.You have to sacrifice yourself to the Father while alive, that is, you have to belong to the Father and follow the shrimat of the Father alone. Do the service of making others the same as yourself.
2.Donate the imperishable jewels of knowledge and become like Jagadamba, the one who fulfils everyone’s desires.
Blessing: May you be full of all powers and by exercising, put subtle powers into your life.Mother Brahma has spiritual attachment for the children and he therefore, makes a special group of children emerge in the subtle region with a subtle invocation of love and he feeds them the nourishment of powers. Just as he used to give ghee to the children to drink and also made them exercise, in the same way, he gives them ghee to drink in the subtle region and gives them things with subtle powers and makes them exercise. He makes them race around the three worlds through which they are able to have special hospitality in their lives so that all the children become full and complete.
Slogan: Souls who remain stable in their self-respect give respect to others and enable them to move forward.

Friday, October 18, 2013

18-10-2013's Murli

१८-१०-२०१३, शुक्रवार

मुरली सार: मीठे बच्चे – यह पढ़ाई बहुत सस्ती और सहज है, पद का आधार गरीबी वा साहूकारी पर नहीं, पढ़ाई पर है, इसलिए पढ़ाई पर पूरा ध्यान दो |
प्रश्न: ज्ञानी तू आत्मा का पहला लक्षण कौन सा है ?
उत्तर: वह सभी के साथ अति मीठा व्यवहार करेंगे। किसी से दोस्ती, किसी से दुश्मनी रखना यह ज्ञानी तू आत्मा का लक्षण नहीं। बाप की श्रीमत है – बच्चे, अति मीठा बनो। प्रैक्टिस करो – मैं आत्मा इस शरीर को चला रही हूँ। अब मुझे घर जाना है।गीत: तू प्यार का सागर है……..
धारणा के लिए मुख्य सार :१.ज्ञान का सिमरण कर त्रिकालदर्शा बनना और बनाना है। अंधों की लाठी बन उन्हें अज्ञान नींद से सुजाग करना है।
२.21 जन्मों के लिए अपना सब कुछ इन्श्योर करना है। साथ-साथ ज्ञान की शंखध्वनि करनी है।
वरदान: बुद्धि रूपी विमान द्वारा सेकण्ड में तीनों लोकों का सैर करने वाले सहजयोगी भव ।बापदादा बच्चों को निमन्त्रण देते हैं कि बच्चे संकल्प का स्विच आन करो और वतन में पहुंच कर सूर्य की किरणें लो, चन्द्रमा की चांदनी भी लो, पिकनिक भी करो और खेलकूद भी करो। इसके लिए सिर्फ बुद्धि रूपी विमान में डबल रिफाइन पेट्रोल की आवश्यकता है। डबल रिफाइन अर्थात् एक निराकारी निश्चय का नशा कि मैं आत्मा हूँ, बाप का बच्चा हूँ, दूसरा साकार रूप में सर्व संबंधों का नशा। यह नशा और खुशी सहजयोगी भी बना देगी और तीनों लोकों का सैर भी करते रहेंगे।
स्लोगन: श्रेष्ठ कर्म का ज्ञान ही श्रेष्ठ भाग्य की लकीर खींचने का कलम है।
18-10-2013, Friday
Essence: Sweet children, this study is very inexpensive and easy. The basis of your status is not whether you are rich or poor, but how you study. Therefore, pay full attention to the study.
Question: What is the first qualification of knowledgeable souls ?
Answer: Their interaction with everyone is extremely sweet. To have friendship with some and enmity with others is not the qualification of knowledgeable souls. The Father’s shrimat is: Children, become extremely sweet. Practise: I, the soul, am making this body function. I now have to return home.
Song: You are the Ocean of Love. We thirst for one drop.
Essence for dharna:1.Churn knowledge, become trikaldarshi and make others trikaldarshi. Become a stick for the blind and awaken everyone from the sleep of ignorance.
2.Insure everything of yours for 21 births. Together with that, also blow the conch shell of knowledge.
Blessing: May you be an easy yogi who travels around the three worlds in a second with the plane of the intellect.BapDada invites you children: Children, put on the switch of your thoughts, reach the subtle region and take the rays of the sun, the moonlight of the moon, have a picnic and have fun and play games. For this, the plane of the intellect simply needs to have double-refined petrol. Double-refined means to have the intoxication of the faith of being incorporeal: I am a soul, a child of the Father. Secondly, to have the intoxication of all relationships in the sakar form. This intoxication and happiness will make you an easy yogi and you will continue to tour around the three worlds.
Slogan: The knowledge of elevated karma is the pen with which to draw a line of elevated fortune.