०६-१०-२०१३, रविवार
06-10-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:11-05-77 मधुबन
सम्पन्न स्वरूप की निशानी – शुभ चिन्तन और शुभ चिन्तक
वरदान: एक ही संकल्प में स्थित हो महातीर्थ की प्रत्यक्षता करने वाले जिम्मेवार आत्मा भव
यह आबू विश्व के लिए लाइट हाउस है। इस महातीर्थ की प्रत्यक्षता करने के लिए सर्व ब्राह्मण बच्चों का एक ही संकल्प हो कि हर आत्मा को यहाँ से ठिकाना मिले। सबका कल्याण हो। जब यह शुभ आशाओं का दीपक हर एक के अन्दर जगे, सबका सहयोग हो तब कार्य में सफलता हो। सबके मन से यह आवाज निकले कि यह मेरी जिम्मेवारी है। जब हर एक स्वयं को ऐसा जिम्मेवार समझेंगे तब प्रत्यक्षता की किरण अब्बा के घर से चारों ओर फैलेगी।
स्लोगन: अन्तर्मुखता की विशेषता को धारण कर लो तो सर्व की दुआयें मिलती रहेंगी।
यह आबू विश्व के लिए लाइट हाउस है। इस महातीर्थ की प्रत्यक्षता करने के लिए सर्व ब्राह्मण बच्चों का एक ही संकल्प हो कि हर आत्मा को यहाँ से ठिकाना मिले। सबका कल्याण हो। जब यह शुभ आशाओं का दीपक हर एक के अन्दर जगे, सबका सहयोग हो तब कार्य में सफलता हो। सबके मन से यह आवाज निकले कि यह मेरी जिम्मेवारी है। जब हर एक स्वयं को ऐसा जिम्मेवार समझेंगे तब प्रत्यक्षता की किरण अब्बा के घर से चारों ओर फैलेगी।
स्लोगन: अन्तर्मुखता की विशेषता को धारण कर लो तो सर्व की दुआयें मिलती रहेंगी।
06-10-2013, Sunday
The sign of being complete is to have pure thoughts for oneself and positive thoughts for others.
Blessing: May you be a responsible soul who reveals the greatest pilgrimage place by remaining stable in just one thought.This Abu is a lighthouse for the world. In order to reveal this greatest pilgrimage place, all Brahmin children should have just one thought: every soul should find their destination from here and everyone should benefit. When this lamp of pure hope ignites in each one and there is everyone’s co-operation, there will then be success in this task. The sound should emerge in everyone’s mind that this is their responsibility. When each one considers the self to be responsible in this way, the rays of revelation will spread everywhere from Abba’s (Father’s) home.
Slogan: Imbibe the speciality of introversion and you will continue to receive everyone’s blessings.
Slogan: Imbibe the speciality of introversion and you will continue to receive everyone’s blessings.
No comments:
Post a Comment