०९-०५-२०१४, शुक्रवार
स्लोगन: सकाश देने की सेवा करो तो समस्यायें सहज ही भाग जायेंगी।
Download link for Hindi full Murli
09-05-2014, Friday
मुरली सार: “मीठे बच्चे – तुम सिद्ध करके बताओ कि बेहद का बाप हमारा बाप भी है, शिक्षक भी है और सतगुरू भी है, वह सर्वव्यापी नहीं हो सकता”प्रश्न: इस समय दुनिया में अति दु:ख क्यों है, दु:ख का कारण सुनाओ ?
उत्तर:- सारी दुनिया पर इस समय राहू की दशा है, इसी कारण दु:ख है। वृक्षपति बाप जब आते हैं तो सब पर बृहस्पति की दशा बैठती है। सतयुग-त्रेता में बृहस्पति की दशा है, रावण का नाम-निशान नहीं है इसलिए वहाँ दु:ख होता नहीं। बाप आये हैं सुखधाम की स्थापना करने, उसमें दु:ख हो नहीं सकता।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.कलियुगी लोक लाज कुल की मर्यादा छोड़ ईश्वरीय कुल की मर्यादाओं को धारण करना है। अशरीरी बाप जो सुनाते हैं वह अशरीरी होकर सुनने का अभ्यास पक्का करना है।
२.बेहद का बाप, बाप भी है, टीचर भी है, सत¬गुरू भी है, यह कान्ट्रास्ट सभी को समझाना है। यह सिद्ध करना है कि बेहद का बाप सर्वव्यापी नहीं है।
वरदान:- स्व स्वरूप और बाप के सत्य स्वरूप को पहचान सत्यता की शक्ति धारण करने वाले दिव्यता सम्पन्न भवजो बच्चे अपने स्व स्वरूप को वा बाप के सत्य परिचय को यथार्थ जान लेते हैं और उसी स्वरूप की स्मृति में रहते हैं तो उनमें सत्यता की शक्ति आ जाती है। उनके हर संकल्प सदा सत्यता वा दिव्यता सम्पन्न होते हैं। संकल्प, बोल, कर्म और सम्बन्ध-सम्पर्क सबमें दिव्यता की अनुभूति होती है। सत्यता को सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं रहती। अगर सत्यता की शक्ति है तो खुशी में नाचते रहेंगे।
उत्तर:- सारी दुनिया पर इस समय राहू की दशा है, इसी कारण दु:ख है। वृक्षपति बाप जब आते हैं तो सब पर बृहस्पति की दशा बैठती है। सतयुग-त्रेता में बृहस्पति की दशा है, रावण का नाम-निशान नहीं है इसलिए वहाँ दु:ख होता नहीं। बाप आये हैं सुखधाम की स्थापना करने, उसमें दु:ख हो नहीं सकता।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.कलियुगी लोक लाज कुल की मर्यादा छोड़ ईश्वरीय कुल की मर्यादाओं को धारण करना है। अशरीरी बाप जो सुनाते हैं वह अशरीरी होकर सुनने का अभ्यास पक्का करना है।
२.बेहद का बाप, बाप भी है, टीचर भी है, सत¬गुरू भी है, यह कान्ट्रास्ट सभी को समझाना है। यह सिद्ध करना है कि बेहद का बाप सर्वव्यापी नहीं है।
वरदान:- स्व स्वरूप और बाप के सत्य स्वरूप को पहचान सत्यता की शक्ति धारण करने वाले दिव्यता सम्पन्न भवजो बच्चे अपने स्व स्वरूप को वा बाप के सत्य परिचय को यथार्थ जान लेते हैं और उसी स्वरूप की स्मृति में रहते हैं तो उनमें सत्यता की शक्ति आ जाती है। उनके हर संकल्प सदा सत्यता वा दिव्यता सम्पन्न होते हैं। संकल्प, बोल, कर्म और सम्बन्ध-सम्पर्क सबमें दिव्यता की अनुभूति होती है। सत्यता को सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं रहती। अगर सत्यता की शक्ति है तो खुशी में नाचते रहेंगे।
स्लोगन: सकाश देने की सेवा करो तो समस्यायें सहज ही भाग जायेंगी।
Download link for Hindi full Murli
09-05-2014, Friday
Essence: Sweet children, prove that the unlimited Father is your Father, Teacher and your Satguru too, and that He cannot be omnipresent.Question: Why is there extreme sorrow in the world at this time? What is the reason for sorrow ?
Answer: At this time, there are the omens of Rahu (Saturn) over the whole world and this is why there is sorrow. When the Father, the Lord of the Tree, comes, there are the omens of Jupiter over everyone. In the golden and silver ages, there are the omens of Jupiter. There is no name or trace of Ravan there and this is why there is no sorrow there. The Father has come to establish the land of happiness. There cannot be sorrow there.
Essence for dharna:1.Renounce the iron-aged systems and customs and opinion of society and adopt the systems and customs of the Godly clan. Make the practice of being bodiless firm, like the bodiless Father tells you to.
2.The unlimited Father is the Father, Teacher and also the Satguru. Explain this contrast to everyone. Prove that the unlimited Father is not omnipresent.
Blessing: May you imbibe the power of truth by recognizing your own form and the true form of the Father and become filled with divinityThe children who know their own form accurately and have the Father’s true introduction and remain aware of that form develop the power of truth. Their every thought is constantly filled with truth and divinity. There is the experience of divinity in their thoughts, words, deeds, relationships and connections. There is no need to prove the truth. If you have the power of truth, you will continue to dance in happiness.
Slogan: Do the service of giving sakaash and any problems will easily run away.
Download link for English full MurliAnswer: At this time, there are the omens of Rahu (Saturn) over the whole world and this is why there is sorrow. When the Father, the Lord of the Tree, comes, there are the omens of Jupiter over everyone. In the golden and silver ages, there are the omens of Jupiter. There is no name or trace of Ravan there and this is why there is no sorrow there. The Father has come to establish the land of happiness. There cannot be sorrow there.
Essence for dharna:1.Renounce the iron-aged systems and customs and opinion of society and adopt the systems and customs of the Godly clan. Make the practice of being bodiless firm, like the bodiless Father tells you to.
2.The unlimited Father is the Father, Teacher and also the Satguru. Explain this contrast to everyone. Prove that the unlimited Father is not omnipresent.
Blessing: May you imbibe the power of truth by recognizing your own form and the true form of the Father and become filled with divinityThe children who know their own form accurately and have the Father’s true introduction and remain aware of that form develop the power of truth. Their every thought is constantly filled with truth and divinity. There is the experience of divinity in their thoughts, words, deeds, relationships and connections. There is no need to prove the truth. If you have the power of truth, you will continue to dance in happiness.
Slogan: Do the service of giving sakaash and any problems will easily run away.
No comments:
Post a Comment