२५-०५-२०१४, रविवार
25-05-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:07-01-78 मधुबन
विदेशी बाप की विदेशी बच्चों से मुलाकात
वरदान: चेहरे द्वारा सर्व श्रेष्ठ प्राप्तियों का अनुभव कराने वाले सर्व प्राप्ति सम्पन्न भव
संगमयुग पर आप ब्राह्मण आत्माओं को वरदान है “सर्व प्राप्ति सम्पन्न भव”। ऐसी वरदानी आत्मा को मेहनत नहीं करनी पड़ती। उनके चेहरे की चमक बताती है कि इन्होंने कुछ पाया है, यह प्राप्ति स्वरूप आत्मायें हैं। कोई-कोई बच्चों के चेहरे को देख लोग कहते हैं कि ऊंची मंजिल है, इन्होंने त्याग बहुत ऊंचा किया है। त्याग दिखाई देता है लेकिन भाग्य नहीं। जब सर्व प्राप्तियों के नशे में रह अपना भाग्य दिखाओ तो सहज आकर्षित होकर आयेंगे।
संगमयुग पर आप ब्राह्मण आत्माओं को वरदान है “सर्व प्राप्ति सम्पन्न भव”। ऐसी वरदानी आत्मा को मेहनत नहीं करनी पड़ती। उनके चेहरे की चमक बताती है कि इन्होंने कुछ पाया है, यह प्राप्ति स्वरूप आत्मायें हैं। कोई-कोई बच्चों के चेहरे को देख लोग कहते हैं कि ऊंची मंजिल है, इन्होंने त्याग बहुत ऊंचा किया है। त्याग दिखाई देता है लेकिन भाग्य नहीं। जब सर्व प्राप्तियों के नशे में रह अपना भाग्य दिखाओ तो सहज आकर्षित होकर आयेंगे।
स्लोगन: जहाँ उमंग-उत्साह और एकमत का संगठन है, वहाँ सफलता समाई हुई है।
25-05-2014, Sunday
The Meeting of the Foreign Children with the Foreign Father.
Blessing: May you be full of all attainments and give the experience of all elevated attainments through your face.At the confluence age, you Brahmin souls have the blessing: May you be full of all attainments. Such blessed souls do not have to make any effort. The sparkle on their face shows that they have attained something and that they are souls who are embodiments of attainment. Seeing the faces of some children, people say that the destination is very high and that they have had very elevated renunciation. They are able to see the renunciation, but not the fortune. When you show your fortune by maintaining the intoxication of all attainments, they will then be attracted and come to you easily.
Slogan: Success is merged where there is zeal, enthusiasm and a united gathering.
No comments:
Post a Comment