१३-०७-२०१४, रविवार
13-07-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:14-11-78 मधुबन
वक्त की पुकार
वरदान: एकाग्रता की शक्ति से परवश स्थिति को परिवर्तन करने वाले अधिकारी आत्मा भव
ब्राह्मण अर्थात् अधिकारी आत्मा कभी किसी के परवश नहीं हो सकती। अपने कमजोर स्वभाव संस्कार के वश भी नहीं क्योंकि स्वभाव अर्थात् स्व प्रति और सर्व के प्रति आत्मिक भाव है तो कमजोर स्वभाव के वश नहीं हो सकते और अनादि आदि संस्कारों की स्मृति से कमजोर संस्कार भी सहज परिवर्तन हो जाते हैं। एकाग्रता की शक्ति परवश स्थिति को परिवर्तन कर मालिकपन की स्थिति की सीट पर सेट कर देती है।
ब्राह्मण अर्थात् अधिकारी आत्मा कभी किसी के परवश नहीं हो सकती। अपने कमजोर स्वभाव संस्कार के वश भी नहीं क्योंकि स्वभाव अर्थात् स्व प्रति और सर्व के प्रति आत्मिक भाव है तो कमजोर स्वभाव के वश नहीं हो सकते और अनादि आदि संस्कारों की स्मृति से कमजोर संस्कार भी सहज परिवर्तन हो जाते हैं। एकाग्रता की शक्ति परवश स्थिति को परिवर्तन कर मालिकपन की स्थिति की सीट पर सेट कर देती है।
स्लोगन: ज्ञान मूर्त और गुणमूर्त दोनों के बैलेन्स से प्रजा और वारिस तैयार करो।
13-07-2014, Sunday
The Call of Time.
Blessing: May you be a soul who has all rights and who transforms the stage of being influenced with the power of concentration.Brahmins, that is, souls with all rights can never be influenced by anyone, not even influenced by their own weak nature or sanskars because nature (swa-bhav – nature of the self), is to have the feeling of soul consciousness for the self and others. Therefore, they cannot be influenced by a weak nature. By having the awareness of their original and eternal sanskars, their weak sanskars are easily transformed. The power of concentration enables them to transform the stage of being influenced and sets them on the seat of the stage of a master.
Slogan: Prepare subjects and heirs by having a balance of an embodiment of knowledge and an embodiment of virtues.
Slogan: Prepare subjects and heirs by having a balance of an embodiment of knowledge and an embodiment of virtues.
No comments:
Post a Comment