२०-०७-२०१४, रविवार
20-07-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइजः 27-11-78 मधुबन
“अल्पकाल के नाम और मान से न्यारे ही सर्व के प्यारे बन सकते हैं”
वरदान: अविनाशी उमंग-उत्साह द्वारा तूफ़ान को तोहफा बनाने वाले श्रेष्ठ ब्राह्मण आत्मा भव
उमंग-उत्साह ही ब्राह्मणों की उड़ती कला के पंख हैं। इन्हीं पंखों से सदा उड़ते रहो। यह उमंग-उत्साह आप ब्राह्मणों के लिए बड़े से बड़ी शक्ति है। नीरस जीवन नहीं है। उमंग-उत्साह का रस सदा है। उमंग-उत्साह मुश्किल को भी सहज कर देता है, वे कभी दिलशिकस्त नहीं हो सकते। उत्साह तूफान को तोहफा बना देता है, उत्साह किसी भी परीक्षा वा समस्या को मनोरंजन अनुभव कराता है। ऐसे अविनाशी उमंग-उत्साह में रहने वाले ही श्रेष्ठ ब्राह्मण हैं।
उमंग-उत्साह ही ब्राह्मणों की उड़ती कला के पंख हैं। इन्हीं पंखों से सदा उड़ते रहो। यह उमंग-उत्साह आप ब्राह्मणों के लिए बड़े से बड़ी शक्ति है। नीरस जीवन नहीं है। उमंग-उत्साह का रस सदा है। उमंग-उत्साह मुश्किल को भी सहज कर देता है, वे कभी दिलशिकस्त नहीं हो सकते। उत्साह तूफान को तोहफा बना देता है, उत्साह किसी भी परीक्षा वा समस्या को मनोरंजन अनुभव कराता है। ऐसे अविनाशी उमंग-उत्साह में रहने वाले ही श्रेष्ठ ब्राह्मण हैं।
स्लोगन: शान्ति की वासधूप जगाकर रखो तो अशान्ति की बांस समाप्त हो जायेगी।
20-07-2014, Sunday
Only those who are indifferent to temporary name and fame can be loved by everyone.
Blessing: May you be an elevated Brahmin soul with imperishable zeal and enthusiasm who makes storms (toofan) into a gift (tohfa).Zeal and enthusiasm are the wings of Brahmins for the flying stage. Continue to fly with these wings. This zeal and enthusiasm is the greatest power for you Brahmins. This is not a dry life. There is constantly the sweetness of zeal and enthusiasm. Zeal and enthusiasm make even difficult things easy. Such souls never become disheartened. Enthusiasm changes a storm into a gift. Enthusiasm enables you to experience any type of test paper or problem to be entertainment. Those who maintain such imperishable zeal and enthusiasm are elevated Brahmins.
Slogan: Ignite the incense stick of peace and the odour of peacelessness will finish.
Slogan: Ignite the incense stick of peace and the odour of peacelessness will finish.
No comments:
Post a Comment