१६-०९-२०१४, मंगळवार
स्लोगन: जिनकी दिल विशाल है उनके स्वप्न में भी हद के संस्कार इमर्ज नहीं हो सकते।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
16-09-2014, Tuesday
Download link for English flip Murli
मुरली सार: “मीठे बच्चे – योगबल से बुरे संस्कारों को परिवर्तन कर स्वयं में अच्छे संस्कार डालो। ज्ञान और पवित्रता के संस्कार अच्छे संस्कार हैं”प्रश्न: तुम बच्चों का बर्थ राइट कौन-सा है? तुम्हें अभी कौन-सी फीलिंग आती है ?
उत्तर: तुम्हारा बर्थ राइट है मुक्ति और जीवनमुक्ति। तुम्हें अब फीलिंग आती है कि हमें बाप के साथ वापिस घर जाना है। तुम जानते हो-बाप आये हैं भक्ति का फल मुक्ति और जीवन मुक्ति देने। अभी सबको शान्तिधाम जाना है। सबको अपने घर का दीदार करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बेहद सुख का वर्सा प्राप्त करने के लिए मन्सा-वाचा-कर्मणा पवित्र जरूर बनना है। अच्छे संस्कार योगबल से धारण करने हैं। अपने को गुणवान बनाना है।
२.सदा खुशी में रहने के लिए बाप जो रोज गुह्य-गुह्य बातें सुनाते हैं, उन्हें सुनना और दूसरों को सुनाना है। किसी भी बात में मूँझना नहीं है। युक्ति से उत्तर देना है। लज्जा नहीं करनी है।
वरदान: किसी के व्यर्थ समाचार को सुनकर इन्ट्रेस्ट बढ़ाने के बजाए फुलस्टाप लगाने वाले परमत से मुक्त भवकई बच्चे चलते-चलते श्रीमत के साथ आत्माओं की परमत मिक्स कर देते हैं। जब कोई ब्राह्मण संसार का समाचार सुनाता है तो उसे बहुत इन्ट्रेस्ट से सुनते हैं। कर कुछ नहीं सकते और सुन लेते हैं तो वह समाचार बुद्धि में चला जाता, फिर टाइम वेस्ट होता। इसलिए बाप की आज्ञा है सुनते हुए भी नहीं सुनो। अगर कोई सुना भी दे तो आप फुलस्टाप लगाओ, जिस व्यक्ति का सुना उसके प्रति दृष्टि वा संकल्प में भी घृणा भाव नहीं हो तब कहेंगे परमत से मुक्त।
उत्तर: तुम्हारा बर्थ राइट है मुक्ति और जीवनमुक्ति। तुम्हें अब फीलिंग आती है कि हमें बाप के साथ वापिस घर जाना है। तुम जानते हो-बाप आये हैं भक्ति का फल मुक्ति और जीवन मुक्ति देने। अभी सबको शान्तिधाम जाना है। सबको अपने घर का दीदार करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.बेहद सुख का वर्सा प्राप्त करने के लिए मन्सा-वाचा-कर्मणा पवित्र जरूर बनना है। अच्छे संस्कार योगबल से धारण करने हैं। अपने को गुणवान बनाना है।
२.सदा खुशी में रहने के लिए बाप जो रोज गुह्य-गुह्य बातें सुनाते हैं, उन्हें सुनना और दूसरों को सुनाना है। किसी भी बात में मूँझना नहीं है। युक्ति से उत्तर देना है। लज्जा नहीं करनी है।
वरदान: किसी के व्यर्थ समाचार को सुनकर इन्ट्रेस्ट बढ़ाने के बजाए फुलस्टाप लगाने वाले परमत से मुक्त भवकई बच्चे चलते-चलते श्रीमत के साथ आत्माओं की परमत मिक्स कर देते हैं। जब कोई ब्राह्मण संसार का समाचार सुनाता है तो उसे बहुत इन्ट्रेस्ट से सुनते हैं। कर कुछ नहीं सकते और सुन लेते हैं तो वह समाचार बुद्धि में चला जाता, फिर टाइम वेस्ट होता। इसलिए बाप की आज्ञा है सुनते हुए भी नहीं सुनो। अगर कोई सुना भी दे तो आप फुलस्टाप लगाओ, जिस व्यक्ति का सुना उसके प्रति दृष्टि वा संकल्प में भी घृणा भाव नहीं हो तब कहेंगे परमत से मुक्त।
स्लोगन: जिनकी दिल विशाल है उनके स्वप्न में भी हद के संस्कार इमर्ज नहीं हो सकते।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
16-09-2014, Tuesday
- Essence: Sweet children, transform the bad sanskars in yourselves into good sanskars with the power of yoga. The sanskars of knowledge and purity are good sanskars.Question: What is the birthright of you children? What feeling do you now have ?Answer: Your birthrights are liberation and liberation-in-life. You have the feeling that you now have to return home with the Father. You know that the Father has come to give you the fruit of devotion which is liberation and liberation-in-life. Everyone now has to go to the land of peace. Everyone has to have a vision of their home.Essence for dharna:1.In order to claim an inheritance of unlimited happiness, you must definitely become pure in your thoughts, words and deeds. Imbibe good sanskars with the power of yoga. Make yourself virtuous.2.In order to remain constantly happy, listen to the deep secrets that the Father tells you daily and relate them to others. Do not become confused about anything. Reply with tact. Do not be ashamed.Blessing: May you be free from following the dictates of others, and, instead of showing an interest in listening to wasteful news from others, put a full stop.While moving along, some children mix the dictates of others with shrimat. When someone relates news of the Brahmin world, they listen to it with great interest. You are not able to do anything and yet you listen to it and so it enters your intellect and then time is wasted. Therefore, the Father’s direction is: Hear but do not listen. Even if someone comes to relate anything, you just put a full stop. Let there not be any dislike in your vision or thoughts towards the person who related anything and you would then be said to be someone who is free from the dictates of others.Slogan: Those who have unlimited hearts cannot have limited sanskars emerging even in theirdreams.
Download link for English flip Murli
No comments:
Post a Comment