०८-०२-२०१५, रविवार
08-02-15 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ’अव्यक्त-बापदादा“ रिवाइज:01-02-79 मधुबन
मनन-शक्ति ही माया जीत बनने का साधन
वरदान: शुद्ध संकल्प के व्रत द्वारा वृत्ति का परिवर्तन करने वाले दिलतख्तनशीन भव
बापदादा का दिलतख्त इतना प्योर है जो इस तख्त पर सदा प्योर आत्मायें ही बैठ सकती हैं। जिनके संकल्प में भी अपवित्रता या अमर्यादा आ जाती है वो तख्तनशीन के बजाए गिरती कला में नीचे आ जाते हैं इसलिए पहले शुद्ध संकल्प के व्रत द्वारा अपनी वृत्ति का परिवर्तन करो। वृत्ति परिवर्तन से भविष्य जीवन रूपी सृष्टि बदल जायेगी। शुद्ध संकल्प व दृढ़ संकल्प के व्रत का प्रत्यक्षफल है ही सदाकाल के लिए बापदादा का दिलतख्त।
बापदादा का दिलतख्त इतना प्योर है जो इस तख्त पर सदा प्योर आत्मायें ही बैठ सकती हैं। जिनके संकल्प में भी अपवित्रता या अमर्यादा आ जाती है वो तख्तनशीन के बजाए गिरती कला में नीचे आ जाते हैं इसलिए पहले शुद्ध संकल्प के व्रत द्वारा अपनी वृत्ति का परिवर्तन करो। वृत्ति परिवर्तन से भविष्य जीवन रूपी सृष्टि बदल जायेगी। शुद्ध संकल्प व दृढ़ संकल्प के व्रत का प्रत्यक्षफल है ही सदाकाल के लिए बापदादा का दिलतख्त।
स्लोगन: जहाँ सर्वशक्तियां साथ हैं वहाँ निर्विघ्न सफलता है ही।
08-02-2015, Sunday
To use your churning power is the way to defeat Maya.
Blessing: May you be seated on the heart-throne and, by keeping your vow of having pure thoughts, transform your attitude.BapDada’s heart-throne is so pure that only constantly pure souls can be seated on it. Those who have impurity in their thoughts or go against the codes of conduct come down into the stage of descent, instead of being seated on the heart-throne. Therefore, first of all transform your own attitude by keeping your vow of having pure thoughts. By transforming your attitude, the world, that is, your future life will be transformed. The instant and visible fruit of pure and determined thoughts is BapDada’s heart-throne for all time.
Slogan: When you have all the powers with you, you have success without any obstacles.
No comments:
Post a Comment