०९-०८-२०१२, गुरुवार
मुरली सारः
मीठे बच्चे,-तुम्हे अपनी दैवी मीठी चलन से बाप का शो करना है, सबको बाप का परिचय दे, वर्से का अधिकारी बनाना है ।
मीठे बच्चे,-तुम्हे अपनी दैवी मीठी चलन से बाप का शो करना है, सबको बाप का परिचय दे, वर्से का अधिकारी बनाना है ।
प्रश्नः जो बच्चे देही-अभिमानी है, उनकी निशानियां क्या होंगी ?
उतरः वह बहुत-बहुत मीठे लवली होंगे । वह श्रीमत पर एक्युरेट चलेंगे । वह कभी किसी काम के लिए बहाना नहीं बनायेंगे । सदा हाँ जी करेंगे। कभी ना नहीं करेंगे। जबकि देह-अभिमानी समझते यह काम करने से मेरी इज्जत चली जायेगी। देही-अभिमानी सदा बाप के फरमान पर चलेंगे। बाप का पूरा रिगार्ड रखेंगे। कभी क्रोध में आकर बाप की अवज्ञा नहीं करेंगे। उनका अपनी देह से लगाव नहीं होगा। शिवबाबा की याद से अपना खाना आबाद करेंगे, बरबाद नहीं होने देंगे।
गीतः भोलेनाथ से निराला...
धारणा के लिए मुख्य सार
१.फर्स्टक्लास ज्ञानी तू आत्माओं का संग करना है। देही-अभिमानी बनना है। देह-अभिमानियों के संग से दूर रहना है।
२.यज्ञ की बहुत प्यार से, सच्चे दिल से सम्भाल करनी है। बहुत लवली मीठा बनना है। सपूत बनकर दिखाना है। कोई भी अवज्ञा नहीं करनी है।
वरदान: अपने मस्तक पर सदा बाप की दुआओं का हाथ अनुभव करने वाले विघ्न विनाशक भव ।
विघ्न-विनाशक वही बन सकते जिनमें सर्वशक्तियां हों। तो सदा ये नशा रखो कि मैं मास्टर सर्वशक्तिमान् हूँ। सर्व शक्तियों को समय पर कार्य में लगाओ। कितने भी रूप से माया आये लेकिन आप नॉलेजफुल बनो। बाप के हाथ और साथ का अनुभव करते हुए कम्बाइन्ड रूप में रहो। रोज़ अमृतवेले विजय का तिलक स्मृति में लाओ। अनुभव करो कि बापदादा की दुआओं का हाथ मेरे मस्तक पर है तो विघ्न-विनाशक बन सदा निश्चिंत रहेंगे।
स्लोगन: सेवा द्वारा अविनाशी खुशी की अनुभूति करने और कराने वाले ही सच्चे सेवाधारी हैं।
09-08-2012, Thursday
Essence: Sweet children, you have to show (reveal) the Father through your divine, sweet behaviour. Give everyone the Father’s introduction and enable them to claim a right to their inheritance.
Answer: They are very sweet and lovely. They follow shrimat accurately. They never make excuses about doing any task; they always say, “Ha ji” (Yes, surely); they never say no. Whereas body-conscious people think that they would lose their honour by doing a particular type of work, soul-conscious children always follow the Father’s orders. They have full regard for the Father. They never become angry and disobey the Father. They do not have attachment to their bodies. They make everything of theirs prosper by having remembrance of Shiv Baba; they would not ruin anything.
Essence for dharna
1.Keep the company of first-class enlightened souls. Become soul conscious. Remain far away from the company of body-conscious people.
2.Serve the yagya with a lot of love and an honest heart. Become very lovely and sweet. Become obedient and don’t be disobedient about anything.
Blessing: May you be a destroyer of obstacles and constantly experience the Father’s hand of blessings over your head.
Only those who have all powers can become destroyers of obstacles. Always have the intoxication: I am a master almighty authority. Use all the powers at the right time. No matter how many forms Maya comes in, you simply have to be knowledge-full. While experiencing the Father’s hand and His company, remain in the combined form. Every day at amrit vela, bring into your awareness the tilak of victory. Experience BapDada’s hand of blessings to be over your head and you will become a destroyer of obstacles and remain constantly carefree.
No comments:
Post a Comment