१७-०८-२०१२, शुक्रवार
मुरली सार:
मीठे बच्चे, - समय बहुत थोड़ा है इसलिए रूहानी धन्धा करो, सबसे अच्छा धंधा है - बाप और वर्से को याद करना, बाकी सब खोटे धन्धे हैं |
मुरली सार:
मीठे बच्चे, - समय बहुत थोड़ा है इसलिए रूहानी धन्धा करो, सबसे अच्छा धंधा है - बाप और वर्से को याद करना, बाकी सब खोटे धन्धे हैं |
प्रश्न: तुम बच्चों के अन्दर कौनसी उत्कण्ठा होनी चाहिए ?
उत्तर: कैसे हम बिगड़ी हुई आत्माओं को सुधारें, सभी को दु:ख से छुड़ाकर 21 जन्मों के लिए सुख का रास्ता बतावें। सबको बाप का सच्चा-सच्चा परिचय दें - यह उत्कण्ठा तुम बच्चों में होनी चाहिए।
गीतः भोलेनाथ से निराला...
धारणा के लिए मुख्य सार
१.बहुत-बहुत मीठा बनना है। क्रोध का अंश भी निकाल देना है। बाप समान रहमदिल बन सर्विस पर तत्पर रहना है।
२.मौत सामने खड़ा है। वानप्रस्थ अवस्था है इसलिए बाप को और वर्से को याद करना है। भारत को रामराज्य बनाने की सेवा में अपना सब कुछ सफल करना है।
वरदान: आकारी और निराकारी स्थिति के अभ्यास द्वारा हलचल में भी अचल रहने वाले बाप समान भव ।
जैसे साकार में रहना नेचुरल हो गया है, ऐसे ही मैं आकारी फरिश्ता हूँ और निराकारी श्रेष्ठ आत्मा हूँ-यह दोनों स्मृतियां नेचुरल हो क्योंकि शिव बाप है निराकारी और ब्रह्मा बाप है आकारी। अगर दोनों से प्यार है तो समान बनो। साकार में रहते अभ्यास करो - अभी-अभी आकारी और अभी-अभी निराकारी। तो यह अभ्यास ही हलचल में अचल बना देगा।
स्लोगन: दिव्य गुणों की प्राप्ति होना ही सबसे श्रेष्ठ प्रभू प्रसाद है।
Essence: Sweet children, there is very little time left. Therefore, do spiritual business. The best business is to remember the Father and your inheritance. Everything else is false business.
Question: What concern should you children have ?
Answer: How to reform souls who have been spoilt, to liberate everyone from sorrow and to show them the path to happiness for 21 births and to give everyone the Father’s true introduction. You children should be concerned about all of this.
Song: No one is unique like the Innocent Lord.
Essence for dharna
1.Become very, very sweet. Remove even the slightest trace of anger. Become merciful like the Father and remain engaged in service.
2.Death is just ahead. It is now your stage of retirement. Therefore, remember the Father and the inheritance. Use everything of yours in a worthwhile way in order to make Bharat into the kingdom of Rama.
Blessing: May you be equal to the Father who remains unshakeable in the midst of upheaval through the practice of the subtle and the incorporeal stages.
Just as it has become natural to be in the corporeal form, in the same way, both the awareness of being a subtle angel and an elevated incorporeal soul should be natural because Father Shiva is incorporeal and Father Brahma is subtle. If you have love for both, then become equal to both. While being in the corporeal, practice being angelic in one moment and incorporeal in the next. This practice will make you unshakeable in an upheaval.
Slogan: To attain divine virtues is the most elevated “Prabhu Prasad” (holy food offered to God).
No comments:
Post a Comment