२२-०९-२०१३, रविवार
22-09-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:05-05-77 मधुबन
वरदानी, महादानी और दानी आत्माओं के लक्षण
वरदान: याद और सेवा द्वारा सब चक्करों को समाप्त कर शमा पर फिदा होने वाले सच्चे परवाने भव
जो बच्चे याद और सेवा में सदा बिजी रहते हैं वह सभी चक्करों से सहज ही मुक्त हो जाते हैं। कोई भी चक्र रहा हुआ होगा तो चक्कर ही लगाते रहेंगे। कभी सम्बन्धों का चक्कर, कभी अपने स्वभाव संस्कार का चक्कर, ऐसे व्यर्थ के सभी चक्कर समाप्त तब होंगे जब बुद्धि में सिवाए शमा के और कुछ भी न हो। शमा पर फिदा होने वाले शमा के समान बन जाते हैं। ऐसे फिदा होने वाले अर्थात् समा जाने वाले ही सच्चे परवाने हैं।
स्लोगन: जो सच्चे पारस बने हैं उनके संग में लोहे सदृश्य आत्मायें भी सोना बन जाती हैं।
जो बच्चे याद और सेवा में सदा बिजी रहते हैं वह सभी चक्करों से सहज ही मुक्त हो जाते हैं। कोई भी चक्र रहा हुआ होगा तो चक्कर ही लगाते रहेंगे। कभी सम्बन्धों का चक्कर, कभी अपने स्वभाव संस्कार का चक्कर, ऐसे व्यर्थ के सभी चक्कर समाप्त तब होंगे जब बुद्धि में सिवाए शमा के और कुछ भी न हो। शमा पर फिदा होने वाले शमा के समान बन जाते हैं। ऐसे फिदा होने वाले अर्थात् समा जाने वाले ही सच्चे परवाने हैं।
स्लोगन: जो सच्चे पारस बने हैं उनके संग में लोहे सदृश्य आत्मायें भी सोना बन जाती हैं।
22-09-2013, Sunday
Qualifications of souls who are bestowers of blessings, great donors and donors.
Blessing: May you be a true moth and surrender yourself to the Flame by finishing all spinning with remembrance and service.
Children who remain constantly busy in remembrance and service become free from all other types of spinning. If any type of spinning is left, you will end up continually spinning – sometimes the spinning of your relationships and sometimes the spinning of your nature and sanskars. All this wasteful spinning will only finish when you have nothing except the Flame in your intellect. Those who surrender themselves to the Flame become equal to the Flame. Only those who surrender themselves in this way, that is, only those who surrender themselves to the Flame are true moths.
Slogan: Souls who are like iron become gold in the company of those who have become true alchemists.
Children who remain constantly busy in remembrance and service become free from all other types of spinning. If any type of spinning is left, you will end up continually spinning – sometimes the spinning of your relationships and sometimes the spinning of your nature and sanskars. All this wasteful spinning will only finish when you have nothing except the Flame in your intellect. Those who surrender themselves to the Flame become equal to the Flame. Only those who surrender themselves in this way, that is, only those who surrender themselves to the Flame are true moths.
Slogan: Souls who are like iron become gold in the company of those who have become true alchemists.
No comments:
Post a Comment