२४-०९-२०१३, मंगळवार
मुरली सार: मीठे बच्चे – कोई भी भूल हो तो बाप से छिपाओ मत, अगर छिपायेंगे तो छिपाते-छिपाते स्वयं भी छिप जायेंगे |
प्रश्न: बिगड़ी को बनाने वाला बाप तुम बच्चों की बिगड़ी किस आधार पर बनाते हैं ?
उत्तर: पवित्रता के आधार पर। तुम बच्चे जानते हो जब बाप बिगड़ी को सुधारने आते हैं तो इस पवित्रता पर ही अनेक झगड़े होते हैं। अबलाओं को सितम सहन करने पड़ते। पवित्र बनने बिगर देवता बन नहीं सकते। भारत को कौड़ी से हीरा, दु:खधाम से सुखधाम, पुराने को नया बनाने के लिए पवित्र जरूर बनना पड़े। तुम बच्चे इसी बात की मदद बाप को करते हो इसलिए बाप के साथ-साथ तुम्हारी भी पूजा होती है।
उत्तर: पवित्रता के आधार पर। तुम बच्चे जानते हो जब बाप बिगड़ी को सुधारने आते हैं तो इस पवित्रता पर ही अनेक झगड़े होते हैं। अबलाओं को सितम सहन करने पड़ते। पवित्र बनने बिगर देवता बन नहीं सकते। भारत को कौड़ी से हीरा, दु:खधाम से सुखधाम, पुराने को नया बनाने के लिए पवित्र जरूर बनना पड़े। तुम बच्चे इसी बात की मदद बाप को करते हो इसलिए बाप के साथ-साथ तुम्हारी भी पूजा होती है।
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.अन्दर-बाहर दिल की सफाई से साहेब बाप को राज़ी रखना है। माया के ग्रहण से बचने के लिए बाप को सच्चाई से सब सुनाना है।
२.नष्टोमोहा पूरा बनना है। जरा भी किसी देहधारी में रग नहीं रखनी है। देह-अभिमान को तोड़ने का पूरा-पूरा पुरूषार्थ करना है।
१.अन्दर-बाहर दिल की सफाई से साहेब बाप को राज़ी रखना है। माया के ग्रहण से बचने के लिए बाप को सच्चाई से सब सुनाना है।
२.नष्टोमोहा पूरा बनना है। जरा भी किसी देहधारी में रग नहीं रखनी है। देह-अभिमान को तोड़ने का पूरा-पूरा पुरूषार्थ करना है।
वरदान: स्नेह के जादू द्वारा निर्बन्धन को भी बंधन में बांधने वाले श्रेष्ठ जादूगर भव
बाप से भी बड़े जादूगर आप बच्चे हो। ऐसा स्नेह का जादू आपके पास है जो निर्बन्धन को भी बंधन में बांध देते हो। बाप को भी बच्चों के सिवाए कुछ सूझता नहीं। निरन्तर बच्चों को ही याद करते हैं। कितने बार तो बाप को भोजन पर बुलाते हो, खाते हो, चलते हो, सोते हो तो भी बाप साथ है। कोई कर्म करते हो तो कहते हो कि काम आपका है, कराओ आप निमित्त हाथ हम चलाते हैं। फिर कर्म का बोझ भी बाप को दे देते हो तो श्रेष्ठ जादूगर हुए ना।
बाप से भी बड़े जादूगर आप बच्चे हो। ऐसा स्नेह का जादू आपके पास है जो निर्बन्धन को भी बंधन में बांध देते हो। बाप को भी बच्चों के सिवाए कुछ सूझता नहीं। निरन्तर बच्चों को ही याद करते हैं। कितने बार तो बाप को भोजन पर बुलाते हो, खाते हो, चलते हो, सोते हो तो भी बाप साथ है। कोई कर्म करते हो तो कहते हो कि काम आपका है, कराओ आप निमित्त हाथ हम चलाते हैं। फिर कर्म का बोझ भी बाप को दे देते हो तो श्रेष्ठ जादूगर हुए ना।
स्लोगन: अपनी स्वस्थिति की शक्ति से परिस्थिति को बदलने वाले कभी परेशान नहीं हो सकते।
24-09-2013, Monday
- Essence: Sweet children, if you make a mistake, do not hide it from the Father. By continuing to hide it, you will hide yourself.
Question: On what basis does the Father, who reforms that which has become spoilt, reform everything for you children ?Answer: On the basis of purity. You children know the Father comes to reform that which has been spoilt. There are many quarrels over purity. Innocent ones have to tolerate being assaulted. You cannot become a deity without becoming pure. In order to change Bharat from a shell to a diamond, to change this land of sorrow into the land of happiness, to change the old into the new, you definitely have to become pure. You children help the Father in this respect. This is why, along with the Father, you children are also worshipped.Song: No one is unique like the Innocent Lord.Essence for dharna:1.Make your heart clean inside and out and thereby please the Lord, your Father. In order to be protected from being eclipsed by Maya, tell the Father everything with honesty.2.Become complete conquerors of attachment and don’t be pulled in the slightest way to any bodily beings. Make full effort to break body consciousness.Blessing: May you be an elevated magician who ties in bondage with the magic of love the One who is free from bondage..You children are even greater magicians than the Father. You have such magic of love that you tie in bondage the One who is free from bondage. The Father too cannot think of anyone except you children. He constantly remembers you children. You call the Father to eat with you so many times. When you eat, walk around or sleep, you do that with the Father. Whenever you do any work, you say: It is Your work. You make us do it and we just use our hands as instruments. Then you give the burden of those actions to the Father and so you are elevated magicians, are you not?Slogan: Those who change adverse situations with the power of their own original stage can never be
No comments:
Post a Comment