Saturday, January 4, 2014

03-01-2014's Murli

०४-०१-२०१४, शुक्रवार


मुरली सार: “मीठे बच्चे – आत्म-अभिमानी बनने की प्रैक्टिस करो तो विकारी ख्यालात उड़ जायेंगे, बाप की याद रहेगी, आत्मा सतोप्रधान बन जायेगी”
प्रश्न: मनुष्यों को दुनिया में किस रास्ते का बिल्कुल ही पता नहीं है ?
उत्तर: बाप से मिलने वा जीवनमुक्ति प्राप्त करने के रास्ते का किसको भी पता नहीं है। सिर्फ शान्ति, शान्ति करते रहते हैं। कानफ्रेन्स करते रहते। जानते नहीं कि विश्व में शान्ति कब थी और कैसे हुई। तुम पूछ सकते हो कि आपने विश्व में शान्ति देखी है? शान्ति कैसे होती है? विश्व में शान्ति तो बाप द्वारा स्थापन हो रही है। तुम आकर समझो।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.आत्मा को सतोप्रधान बनाने के लिए एक सर्वशक्तिमान् बाप से ताकत लेनी है। देही-अभिमानी बनने का पुरूषार्थ करो। हम आत्मा भाई-भाई हैं, यह प्रैक्टिस निरन्तर करते रहो।
२.बाप और लक्ष्य (लक्ष्मी-नारायण) के चित्र पर हरेक को विस्तार से समझाओ। बाकी बातों में टाइम वेस्ट मत करो।
वरदान: कर्म और संबंध दोनों में स्वार्थ भाव से मुक्त रहने वाले बाप समान कर्मातीत भवआप बच्चों की सेवा है सबको मुक्त बनाने की। तो औरों को मुक्त बनाते स्वयं को बंधन में बांध नहीं देना। जब हद के मेरे-मेरे से मुक्त होंगे तब अव्यक्त स्थिति का अनुभव कर सकेंगे। जो बच्चे लौकिक और अलौकिक, कर्म और संबंध दोनों में स्वार्थ भाव से मुक्त हैं वही बाप समान कर्मातीत स्थिति का अनुभव कर सकते हैं। तो चेक करो कहाँ तक कर्मो के बंधन से न्यारे बने हैं? व्यर्थ स्वभाव-संस्कार के वश होने से मुक्त बने हैं? कभी कोई पिछला संस्कार स्वभाव वशीभूत तो नहीं बनाता है?
स्लोगन: समान और सम्पूर्ण बनना है तो स्नेह के सागर में समा जाओ।



03-01-2014, Friday

Essence: Sweet children, practise being soul conscious and vicious thoughts will then fly away; you will be able to have remembrance of the Father and the soul will become satopradhan
Question: Which path do people in the world not know about at all ? 
Answer: No one knows the path to find the Father or how to attain liberation-in-life. They simply continue to say, “Peace, peace!” They continue to hold conferences. They don’t know when or how there was peace in the world. You can ask them: Have you ever experienced peace in the world? How can there be peace? Peace in the world is being established by the Father. Come and understand this. 
Essence for dharna: 
1.In order to make the soul satopradhan, take power from the one Almighty Authority Father. Make effort to become soul conscious. Constantly continue to practise: We souls are brothers. 
2.Explain to everyone in detail the pictures of the Father and the aim (Lakshmi and Narayan). Don’t waste time in other things. 
Blessing: May you be karmateet, the same as the Father, and remain free from any selfish motives in both karma and relationships. 
The service of you children is to liberate everyone. So, while liberating others, do not tie yourself in bondage. When you become free from any limited “mine” you will be able to experience the avyakt stage. Children who are free from any selfish motives in both the lokik and alokik worlds and in karma and relationships are able to experience the karmateet stage, the same as the Father. So, check to what extent you have been able to become free from the bondage of karma. Are you liberated from being influenced by a wasteful nature and sanskars? You are not sometimes influenced by your past nature and sanskars, are you? Slogan: In order to become equal and perfect, merge yourself in the Ocean of Love. 

Download link for English full Murli



तीसरा कदम (03-01-2014/Friday)   
हद की कामनाओं से मुक्त बन संतुष्टता की विधि से अपने चेहरे 
द्वारा सदा प्रसन्नता की झलक दिखाओ |अपने मन से, दिल से,
सर्व से, बाप से और ड्रामा से सदा संतुष्ट रह संकल्प करो हर 
आत्मा सदा संतुष्ट रहे, तन और मन द्वारा प्रसन्नता की लहर
फैलाओ

No comments:

Post a Comment