०५-०१-२०१४, रविवार
05-01-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:31-05-77 मधुबन
विश्व कल्याण करने का सहज साधन है श्रेष्ठ संकल्पों की एकाग्रता
वरदान: गीता का पाठ पढ़ने और पढ़ाने वाले नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप भव
गीता ज्ञान का पहला पाठ है – अशरीरी आत्मा बनो और अन्तिम पाठ है नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप बनो। पहला पाठ है विधि और अन्तिम पाठ है विधि से सिद्धि। तो हर समय पहले स्वयं यह पाठ पढ़ो फिर औरों को पढ़ाओ। ऐसा श्रेष्ठ कर्म करके दिखाओ जो आपके श्रेष्ठ कर्मो को देख अनेक आत्मायें श्रेष्ठ कर्म करके अपने भाग्य की रेखा श्रेष्ठ बना सकें।
गीता ज्ञान का पहला पाठ है – अशरीरी आत्मा बनो और अन्तिम पाठ है नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप बनो। पहला पाठ है विधि और अन्तिम पाठ है विधि से सिद्धि। तो हर समय पहले स्वयं यह पाठ पढ़ो फिर औरों को पढ़ाओ। ऐसा श्रेष्ठ कर्म करके दिखाओ जो आपके श्रेष्ठ कर्मो को देख अनेक आत्मायें श्रेष्ठ कर्म करके अपने भाग्य की रेखा श्रेष्ठ बना सकें।
स्लोगन: परमात्म स्नेह में समाये रहो तो मेहनत से मुक्त हो जायेंगे।
05-01-0214, Sunday
The easy way to bring about world benefit and to have stability in elevated thoughts.
Blessing: May you be a conqueror of attachment and an embodiment of remembrance and learn and teach others the lesson of the Gita.The first lesson of the knowledge of the Gita is: Become a bodiless soul. The last lesson is: Become a conqueror of attachment and an embodiment of remembrance. The first lesson is the method and the last lesson is the result through the method. At every moment, first of all, learn this lesson yourself and then teach it to others. Demonstrate this by performing such elevated deeds that when other souls see your elevated deeds, they perform elevated deeds and are able to make the line of their fortune elevated.Slogan: Remain merged in God’s love and you will become free from labouring.
No comments:
Post a Comment