०५-१०-२०१४, रविवार
05-10-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज :26-12-78 मधुबन
इष्ट देव की विशेषतायें
वरदान: बातों रूपी बादलों को देख घबराने के बजाए सेकण्ड में क्रास करने वाले सिद्धि स्वरूप भव
कई बच्चे शास्त्रवादियों की तरह बात बनाने में बहुत होशियार हैं। ऐसी बातें बनाते हैं जो सुनते ही बाप को भी हंसी आ जाती है लेकिन दूसरे प्रभावित हो जाते हैं। यह अनेक प्रकार की व्यर्थ बातें, व्यर्थ रजिस्टर का रोल बनाती रहती हैं, इसलिए इससे तीव्र उड़ान भरो, इनोसेंट बनो। बाप को देखो बातों को नहीं। ये बातें ही बादल हैं इन्हें सेकण्ड में क्रास करने की विधि से सिद्धि स्वरूप बनो।
कई बच्चे शास्त्रवादियों की तरह बात बनाने में बहुत होशियार हैं। ऐसी बातें बनाते हैं जो सुनते ही बाप को भी हंसी आ जाती है लेकिन दूसरे प्रभावित हो जाते हैं। यह अनेक प्रकार की व्यर्थ बातें, व्यर्थ रजिस्टर का रोल बनाती रहती हैं, इसलिए इससे तीव्र उड़ान भरो, इनोसेंट बनो। बाप को देखो बातों को नहीं। ये बातें ही बादल हैं इन्हें सेकण्ड में क्रास करने की विधि से सिद्धि स्वरूप बनो।
स्लोगन: किसी भी बात में क्वेश्चन मार्क उठाना अर्थात् व्यर्थ का खाता प्रारम्भ होना।
05-10-2014, Sunday
The specialities of the specially loved deities.
Blessing: May you be an embodiment of success and, instead of becoming afraid on seeing the clouds of situations, go across them in a second.Some children are very clever in making up stories, just as those who relate the scriptures. They make up such stories that, as soon as the Father hears them, He is amused. However, others become impressed by them. All of those many types of wasteful stories create a roll of a wasteful register. Therefore, fly fast ahead from that and become innocent. See the Father and not the situations; these situations are the clouds. Become an embodiment of success by using the method of crossing them in a second.
Slogan: To put a question mark in any situation means to begin an account of waste.
Slogan: To put a question mark in any situation means to begin an account of waste.
No comments:
Post a Comment