१५-१०-२०१४, बुधवार
“मीठे बच्चे – विश्व का राज्य बाहुबल से नहीं लिया जा सकता, उसके लिए योगबल चाहिए, यह भी एक लॉ है”प्रश्न: शिवबाबा स्वयं ही स्वयं पर कौन-सा वन्डर खाते हैं ?
उत्तर: बाबा कहते देखो कैसा वन्डर है-मैं तुम्हें पढ़ाता हूँ, यह मैंने किसी से कभी पढ़ा नहीं। मेरा कोई बाप नहीं, मेरा कोई टीचर नहीं, गुरू नहीं। मैं सृष्टि चक्र में पुनर्जन्म लेता नहीं फिर भी तुम्हें सभी जन्मों की कहानी सुना देता हूँ। खुद 84 के चक्र में नहीं आता लेकिन चक्र का ज्ञान बिल्कुल एक्यूरेट देता हूँ।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.कलियुगी सम्बन्ध जो कि इस समय बन्धन है, उन्हें भूल स्वयं को संगमयुगी ब्राह्मण समझना है। सच्ची गीता सुननी और सुनानी है।
२.पुरानी दुनिया खत्म होनी है इसलिए अपना सब कुछ सफल करना है। बहुतों के कल्याण लिए, मनुष्यों को देवता बनाने के लिए यह पाठशाला वा म्युजियम खोलने हैं।
वरदान: प्रकृति द्वारा आने वाली परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने वाले पुरूषोत्तम आत्मा भवब्राह्मण आत्मायें पुरूषोत्तम आत्मायें हैं। प्रकृति पुरूषोत्तम आत्माओं की दासी है। पुरूषोत्तम आत्मा को प्रकृति प्रभावित नहीं कर सकती है। तो चेक करो प्रकृति की हलचल अपनी ओर आकर्षित तो नहीं करती है? प्रकृति साधनों और सैलवेशन के रूप में प्रभावित तो नहीं करती है? योगी वा प्रयोगी आत्मा की साधना के आगे साधन स्वत: आते हैं। साधन साधना का आधार नहीं हैं लेकिन साधना साधनों को आधार बना देती है।
उत्तर: बाबा कहते देखो कैसा वन्डर है-मैं तुम्हें पढ़ाता हूँ, यह मैंने किसी से कभी पढ़ा नहीं। मेरा कोई बाप नहीं, मेरा कोई टीचर नहीं, गुरू नहीं। मैं सृष्टि चक्र में पुनर्जन्म लेता नहीं फिर भी तुम्हें सभी जन्मों की कहानी सुना देता हूँ। खुद 84 के चक्र में नहीं आता लेकिन चक्र का ज्ञान बिल्कुल एक्यूरेट देता हूँ।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.कलियुगी सम्बन्ध जो कि इस समय बन्धन है, उन्हें भूल स्वयं को संगमयुगी ब्राह्मण समझना है। सच्ची गीता सुननी और सुनानी है।
२.पुरानी दुनिया खत्म होनी है इसलिए अपना सब कुछ सफल करना है। बहुतों के कल्याण लिए, मनुष्यों को देवता बनाने के लिए यह पाठशाला वा म्युजियम खोलने हैं।
वरदान: प्रकृति द्वारा आने वाली परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने वाले पुरूषोत्तम आत्मा भवब्राह्मण आत्मायें पुरूषोत्तम आत्मायें हैं। प्रकृति पुरूषोत्तम आत्माओं की दासी है। पुरूषोत्तम आत्मा को प्रकृति प्रभावित नहीं कर सकती है। तो चेक करो प्रकृति की हलचल अपनी ओर आकर्षित तो नहीं करती है? प्रकृति साधनों और सैलवेशन के रूप में प्रभावित तो नहीं करती है? योगी वा प्रयोगी आत्मा की साधना के आगे साधन स्वत: आते हैं। साधन साधना का आधार नहीं हैं लेकिन साधना साधनों को आधार बना देती है।
स्लोगन: ज्ञान का अर्थ है अनुभव करना और दूसरों को अनुभवी बनाना।
15-10-2014, Wednesday
Essence: Sweet children, you cannot claim the kingdom of the world through physical power. For this, you need the power of yoga. This is also a law.Question: In which aspect of Himself is Shiv Baba amazed ?
Answer: Baba says: Just look what a wonder it is! Although I teach you, I have not learnt this from anyone. No one is My father; no one is My teacher or guru. I do not take rebirth in the world cycle, yet I tell you the story of all your births. I do not enter the cycle of 84 births but I give accurate knowledge of the cycle.
Essence for Dharna:1.Forget all your iron-aged relationships which have now become bondages and consider yourself to be a confluence-aged Brahmin. Listen to the true Gita and relate it to others.
2.This old world is going to end. Therefore, use everything you have in a worthwhile way. In order to benefit many, in order to change ordinary humans into deities, open schools and museums.
Answer: Baba says: Just look what a wonder it is! Although I teach you, I have not learnt this from anyone. No one is My father; no one is My teacher or guru. I do not take rebirth in the world cycle, yet I tell you the story of all your births. I do not enter the cycle of 84 births but I give accurate knowledge of the cycle.
Essence for Dharna:1.Forget all your iron-aged relationships which have now become bondages and consider yourself to be a confluence-aged Brahmin. Listen to the true Gita and relate it to others.
2.This old world is going to end. Therefore, use everything you have in a worthwhile way. In order to benefit many, in order to change ordinary humans into deities, open schools and museums.
Blessing: May you be a most elevated and auspicious soul who gains victory over the adverse situations that arise through matter.Brahmin souls are the most elevated and auspicious souls. Matter is the servant of the most elevated and auspicious souls. Matter cannot influence the most elevated and auspicious souls. So, check: Does any upheaval of matter attract you to itself? Does matter influence you in the form of facilities and salvation? Facilities automatically come in front of the spiritual endeavour of yogi souls who experiment. Facilities are not the basis of spiritual endeavour, but your spiritual endeavour makes the facilities your support.
Slogan: Knowledge means to experience something and to make others experienced.
Slogan: Knowledge means to experience something and to make others experienced.
No comments:
Post a Comment