१९-१०-२०१४, रविवार
स्लोगन: दूसरों को देखने के बजाए स्वयं को देखो और याद रखो – ’जो कर्म हम करेंगे हमें देख और करेंगे“।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
19-10-2014, Sunday
Download link for English flip Murli
19-10-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:28-12-78 मधुबन
परमात्म प्रत्यक्षता का आधार सत्यता और सत्यता का आधार स्वच्छता और निर्भयता
वरदान: रॉयल और सिम्पल दोनों के बैलेन्स से कार्य करने वाले ब्रह्मा बाप समान भव
जैसे ब्रह्मा बाप साधारण रहे, न बहुत ऊंचा न बहुत नींचा। ब्राह्मणों का आदि से अब तक का नियम है कि न बिल्कुल सादा हो, न बहुत रॉयल हो। बीच का होना चाहिए। अभी साधन बहुत हैं, साधन देने वाले भी हैं फिर भी कोई भी कार्य करो तो बीच का करो। ऐसा कोई न कहे कि यहाँ तो राजाई ठाठ हो गया है। जितना सिम्पल उतना रायल – दोनों का बैलेन्स हो।
जैसे ब्रह्मा बाप साधारण रहे, न बहुत ऊंचा न बहुत नींचा। ब्राह्मणों का आदि से अब तक का नियम है कि न बिल्कुल सादा हो, न बहुत रॉयल हो। बीच का होना चाहिए। अभी साधन बहुत हैं, साधन देने वाले भी हैं फिर भी कोई भी कार्य करो तो बीच का करो। ऐसा कोई न कहे कि यहाँ तो राजाई ठाठ हो गया है। जितना सिम्पल उतना रायल – दोनों का बैलेन्स हो।
स्लोगन: दूसरों को देखने के बजाए स्वयं को देखो और याद रखो – ’जो कर्म हम करेंगे हमें देख और करेंगे“।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
19-10-2014, Sunday
The revelation of God is based on truth and truth is based on cleanliness and fearlessness.
Blessing: May you be equal to Father Brahma and do everything with the balance of being royal and simple.Just as Father Brahma remained ordinary, neither too high nor too low, similarly, the discipline for Brahmins from the beginning until now has been to be neither completely simple nor too royal. They should be of a medium level. There are now many facilities and there are also people who give the facilities, but, nevertheless, when you carry out any task, let it be of a medium level. No one should say that there is a lot of splendour of royalty here. To the extent that you are simple, so too, remain royal: let there be a balance of the two.
Slogan: Instead of looking at others, look at yourself and remember: Whatever I do, others who see me will do the same.
Download link for English full MurliSlogan: Instead of looking at others, look at yourself and remember: Whatever I do, others who see me will do the same.
Download link for English flip Murli
No comments:
Post a Comment