१०-०४-२०१२, मंगळ्वार
मीठे बच्चे,
श्रीमत पर चलकर अपने कर्मों को सुधारो, विकर्मों को भस्म करो, माला का दाना बनना है तो एक बाप के सिवाए दूसरा कोई याद न आये !
प्रश्नः किन बच्चों की रक्षा बाप स्वतः करता है ?
उतरः जो जितना सफाई से चलते हैं, बाप से सदा सच्चे रहते हैं, उनकी रक्षा स्वतः होती रहती है ! झूठा चलने वालों की रक्षा हो नहीं सकती ! माया उन्हें बहुत खींचती रहती है ! उनके लिए फिर सजा कायम हो जाती है !
प्रश्नः बच्चे रुहानी सर्जन से जो अपनी बीमारी छिपाते क्यों है ?
उतरः क्योंकि उन्हें अपनी इज्जत का डर रहता है ! जानते भी हैं माया ने हमें धोखा दिया है ! आंखे क्रीमिनल हो गइ हैं फिर बाप से छिपा लेते हैं ! बाबा कहते हैं बच्चे जितना तुम छिपायेंगे उतना नीचे गिरते जायेंगे ! माया खा लेगी ! फिर पढ़ाई छूट जायेगी, इसलिए बहुत खबरदार रहना ! मनमत वा आसुरी मत पर नहीं चलना !
धारणा के लिए मुख्य सार
१.बाप समान नम्रता का गुण धारण करना है ! किसी को भी कांटा नही चुभाना है ! फूल बन खुश्बू देनी है !
२.सच्चाई का गुण धारण कर सर्जन से कोई भी बात छिपानी नहीं है ! पढ़ाई किसी भी हालत में नहीं छोड़नी है ! आज्ञाकारी बनना है !
वरदानः एक की याद में मन को एकाग्र कर मन्मनाभव रहने वाले एवररेडी सम्पूर्ण भव !
सदैव स्मृति में रखो कि हर समय एवररेडी रहना है ! किसी भी समय कोई भी परिस्थिति आ जाए लेकिन हम एवररेडी रहेंगे ! कल भी विनाश हो जाए तो हम तैयार है ! एवररेडी अर्थात् स्म्पूर्ण ! स्म्पूर्ण बनने के लिए एक बाप दुसरा न कोई-यह तैयारी चाहीए ! मन सदा एक की तरफ मन्मनाभव है तो एवररेडी बन जायेंगे ! एवररेडी होकर सेवा करो तो सेवा भी सहयोग मिलेगा, सफलता भी मिलेगी !
स्लोगनः बाप की हजार गुणा मदद के पात्र बनना है तो हिम्मत के कदम आगे बढ़ाओ !
10-04-2012, Tuesday
Essence: Sweet children, follow shrimat, reform your actions and burn your sins. In order to become a bead of the rosary, remember no one but the one Father.
Question: Which children does the Father automatically protect ?
Answer: Those who are very clean and honest and are always true to the Father are automatically protected. Maya continues to pull them a great deal. Punishment also becomes fix for them.
Question: Why do some children hide their illness from the spiritual Surgeon ?
Answer: Because they are afraid of losing their honour. They know that they have been deceived by Maya and that their eyes have become criminal and so they hide this from the Father. Baba says: Children, the more you hide something, the lower you will continue to fall. Maya will eat you. Then you will stop studying. This is why you have to remain very cautious. Don't follow the dictates of your own mind or devilish dictates.
essence for dharna
1.Imbibe the virtue of humility, the same as the Father. Don't prick anyone. Become a flower and spread fragrance.
2.Imbibe the virtue of honesty and don't hide anything from the Surgeon. Never stop studying under any circumstances. Become obedient.
Blessing: May you be manmanabhav and become completely ever-ready by stabilizing your mind in the remembrance of One.
Always remain aware that you have to be ever-ready at every moment. Any
मीठे बच्चे,
श्रीमत पर चलकर अपने कर्मों को सुधारो, विकर्मों को भस्म करो, माला का दाना बनना है तो एक बाप के सिवाए दूसरा कोई याद न आये !
प्रश्नः किन बच्चों की रक्षा बाप स्वतः करता है ?
उतरः जो जितना सफाई से चलते हैं, बाप से सदा सच्चे रहते हैं, उनकी रक्षा स्वतः होती रहती है ! झूठा चलने वालों की रक्षा हो नहीं सकती ! माया उन्हें बहुत खींचती रहती है ! उनके लिए फिर सजा कायम हो जाती है !
प्रश्नः बच्चे रुहानी सर्जन से जो अपनी बीमारी छिपाते क्यों है ?
उतरः क्योंकि उन्हें अपनी इज्जत का डर रहता है ! जानते भी हैं माया ने हमें धोखा दिया है ! आंखे क्रीमिनल हो गइ हैं फिर बाप से छिपा लेते हैं ! बाबा कहते हैं बच्चे जितना तुम छिपायेंगे उतना नीचे गिरते जायेंगे ! माया खा लेगी ! फिर पढ़ाई छूट जायेगी, इसलिए बहुत खबरदार रहना ! मनमत वा आसुरी मत पर नहीं चलना !
धारणा के लिए मुख्य सार
१.बाप समान नम्रता का गुण धारण करना है ! किसी को भी कांटा नही चुभाना है ! फूल बन खुश्बू देनी है !
२.सच्चाई का गुण धारण कर सर्जन से कोई भी बात छिपानी नहीं है ! पढ़ाई किसी भी हालत में नहीं छोड़नी है ! आज्ञाकारी बनना है !
वरदानः एक की याद में मन को एकाग्र कर मन्मनाभव रहने वाले एवररेडी सम्पूर्ण भव !
सदैव स्मृति में रखो कि हर समय एवररेडी रहना है ! किसी भी समय कोई भी परिस्थिति आ जाए लेकिन हम एवररेडी रहेंगे ! कल भी विनाश हो जाए तो हम तैयार है ! एवररेडी अर्थात् स्म्पूर्ण ! स्म्पूर्ण बनने के लिए एक बाप दुसरा न कोई-यह तैयारी चाहीए ! मन सदा एक की तरफ मन्मनाभव है तो एवररेडी बन जायेंगे ! एवररेडी होकर सेवा करो तो सेवा भी सहयोग मिलेगा, सफलता भी मिलेगी !
स्लोगनः बाप की हजार गुणा मदद के पात्र बनना है तो हिम्मत के कदम आगे बढ़ाओ !
10-04-2012, Tuesday
Essence: Sweet children, follow shrimat, reform your actions and burn your sins. In order to become a bead of the rosary, remember no one but the one Father.
Question: Which children does the Father automatically protect ?
Answer: Those who are very clean and honest and are always true to the Father are automatically protected. Maya continues to pull them a great deal. Punishment also becomes fix for them.
Question: Why do some children hide their illness from the spiritual Surgeon ?
Answer: Because they are afraid of losing their honour. They know that they have been deceived by Maya and that their eyes have become criminal and so they hide this from the Father. Baba says: Children, the more you hide something, the lower you will continue to fall. Maya will eat you. Then you will stop studying. This is why you have to remain very cautious. Don't follow the dictates of your own mind or devilish dictates.
essence for dharna
1.Imbibe the virtue of humility, the same as the Father. Don't prick anyone. Become a flower and spread fragrance.
2.Imbibe the virtue of honesty and don't hide anything from the Surgeon. Never stop studying under any circumstances. Become obedient.
Blessing: May you be manmanabhav and become completely ever-ready by stabilizing your mind in the remembrance of One.
Always remain aware that you have to be ever-ready at every moment. Any
No comments:
Post a Comment