२९-०४-२०१२, रविवार
प्रातः मुरली ओम् शांति, "अव्यक्त बापदादा" रिवाइझः ११-०७-१९७४ मधुबन
मुरली में दिये गये डायरेक्शन द्वारा सर्व कमियों से छुटकारा
वरदानः स्वयं को विशेष पार्टधारी समझ साधारणता को समाप्त करने वाले परम व श्रेष्ठ भव !
जैसे बाप परम आत्मा है, वैसे विशेष पार्ट बजाने वाले बच्चे भी हर बात में परम यानी श्रेष्ठ है ! सिर्फ चलते-फिरते, खाते-पीते विशेष पार्टधारी समझकर ड्रामा की स्टेज पर पार्ट बजाओ ! हर समय अपने कर्म अर्थात् पार्ट पर अटेन्शन रहे ! विशेष पार्टधारी कभी अलबेले नहीं बन सकते ! यदि हीरो एक्टर साधारण एक्ट करें तो सब हंसेगें इसलिए हर कदम, हर संकल्प हर समय विशेष हो, साधारण नहीं !
स्लोगनः अपनी वृति को पावरफुल बनाओ तो सेवा में वृध्धि स्वतः होगी !
29-04-2012, Sunday
Become free from all weaknesses by following the directions given in the murli.
Blessing: May you finish being ordinary by considering yourself to be a special actor and supreme and elevated.
Just as the Father is the Supreme Soul, in the same way, children who play special parts are supreme, that is elevated in every aspect. Simply consider yourself to be a special actor while walking and moving along, eating, drinking and perform your part on the stage of the drama. Pay attention to your actions, that is, to your part at every moment. Special actors can never become careless. If a hero actor performs an ordinary act, everyone would laugh at him. Therefore, your every step, every thought and every moment should be special, not ordinary.
No comments:
Post a Comment