Friday, April 27, 2012

27-04-2012's Murli


२७-०४-२०१२, शुक्रवार
मीठे बच्चे,
तुम देवी देवता कुल के हो, तुम्हे अब पुजारी से पूज्य बनना है, बाप आये है तुम सबको भक्ति का फल देने !
प्रश्नः देह सहित देह के सब सम्बन्धो से बुध्धियोग तोड़्ने की सहज विधि क्या है ?
उतरः मेरा तो एक शिवबाबा, दूसरा न कोई इस पाठ को पक्का करो ! बाबा कहते बच्चे, देह और देह के सब सम्बन्ध दुःख देने वाले है ! तुम मुझे अपना बच्चा बनाओ तो मैं तुम्हारी इतनी सेवा करुँगा जो २१ जन्म तुम सदा सुखी रहेंगे ! वारिस बनाओ तो वर्सा दूंगा ! साजन बनाओ तो श्रृंगार कर स्वर्ग की महारानी बना दुंगा ! भाई बनाओ, सखा बनाओ तो साथ में खेल करुँगा ! मेरे साथ सब सम्बन्ध जोड़ो तो देह के सम्बन्धों से बुध्धि निकल जायेगी !
गीतः कितना मीठा, कीतना प्यारा शिव भोला भगवान...http://www.bksewa.org/?p=7638
धारणा के लिए मुख्य सार
१.बाप को अपना ट्रस्टी बनाकर सबसे ममत्व मिटा देना है ! बेहद के बाप का आज्ञाकारी जरुर बनना है !
२.धर्मराज की कड़ी सजा से बचने के लिए अभी से ऍसी अवस्था बनानी है जो अन्त घड़ी में एक बाप के सिवाए कोई भी याद न आये ! बुध्धि कहाँ भी लटकी हुई न हो !
वरदानः दुःख की दुनिया से किनारा करने वाले सुखदेवा, सुख स्वरुप भव !
आप सुख के सागर के बच्चे सुख स्वरुप, सुखदेवा हो ! दुःख की दुनिया छोड़ दी, किनारा कर लिया, तो संकल्प में भी न दुःख देना, न दुःख लेना ! अगर किसी की कोई बात फील भी हो जाती है तो इसको कहेंगे दुःख लेना ! अगर कोई दे और आप नहीं लो तो यह आप के उपर है ! ऍसे नहीं कि कोई दुःख दे रहा है तो कहेंगे मैं क्या करुं ? चेक करो कि क्या लेना है, क्या नहीं लेना है ! लेने में भी होंशियार बनो तो सुख स्वरुप, सुख देवा बन जायेंगे !
स्लोगनः स्थिति का आधार स्मृति है इसलिए सदा खुशी की स्मृति बनी रहे !
27-04-2012, Friday
 Essence: Sweet Children, you belong to deity clan. You now have to change from worshipers to being worthy of worship. The Father has come to give you all the fruit of your devotion.
Question: What is the easy way to break your intellect's yoga away from your body and bodily relation.
Answer: Mine is only one Shiv Baba and none other. Make lesson firm. Baba says: Children, the body and bodily relations all cause sorrow. If you make Me your Child, I will do so much service for you that you will remain ever-happy for 21 births. If you make Me your Heir, i will give you an inheritance. If you make Me your bridegroom, I will decorate you and make you into an empress of heaven, and if you make Me your Brother or Friend, I will play with you. Have every relationship with Me and your intellect will then be removed from all bodily relations.
Song: How sweet, how loving God Shiva, the Innocent Lord, is...
Essence for dharna
1.Make the father your Trustee and break all attachments to everyone. You definitely have to be obedient to the unlimited Father.
2.To save yourself from the harsh punishment of Dharamraj, now make your stage such that you don't remember anyone in the final moments except the Father. The intellect should not become trapped anywhere.
Blessing:       

No comments:

Post a Comment