०४-०५-२०१३, शनिवार
मुरली सार:
मीठे बच्चे,-तुम रूप बसन्त हो, तुम्हें बाप की याद में भी रहना है तो ज्ञान-रत्नों का बीज भी बोना है, भारत का श्रृंगार भी करना है |
प्रश्न: तुम बच्चे कलियुगी गोवर्धन पर्वत को उठाने के लिए कौन-सी अंगुली देते हो ?
उत्तर: पवित्रता की। पवित्रता की प्रतिज्ञा करना ही जैसे अंगुली देना है। पवित्रता नहीं है तो भारत का हाल देखो क्या हो चुका है। पवित्रता है तो पीस-प्रासपर्टी सब है इसलिए श्रीमत पर आग और कपूस इकट्ठे रहते भी पवित्र बनना है (प्रवृत्ति में रहते पवित्र बनना है)। घरबार का सन्यास नहीं करना है।
गीत: आने वाले कल की तुम तकदीर हो…..
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.सदा हर्षित, खुशमिज़ाज़ रहना है। कभी भी रोना नहीं है। जीते जी सबसे छुट्टी ले लेनी है। किसी का भी चिन्तन नहीं करना है।
२.अपने शान्ति स्वधर्म में स्थित रहना है। ज्ञान और योग से तीखा जाना है। ध्यान की आश नहीं रखनी है।
वरदान: किनारा करने के बजाए स्वयं को एडजेस्ट करने वाले सहनशीलता के अवतार भव ।
कई बच्चों में सहनशक्ति की कमी होती है इसलिए कोई छोटी सी बात भी होती है तो चेहरा बहुत जल्दी बदल जाता है, फिर घबराकर या तो स्थान को बदलने की सोचेंगे या जिनसे तंग होंगे उनको बदल देंगे, अपने को नहीं बदलेंगे, लेकिन दूसरों से किनारा कर लेंगे इसलिए स्थान अथवा दूसरे को बदलने के बजाए स्वयं को बदल लो, सहनशीलता का अवतार बन जाओ। सबके साथ स्वयं को एडजेस्ट करना सीखो।
स्लोगन: परमार्थ के आधार से व्यवहार को सिद्ध करना – यही योगी का लक्षण है।
Download link for Hindi Murli
04-05-2013, Saturday
मुरली सार:
मीठे बच्चे,-तुम रूप बसन्त हो, तुम्हें बाप की याद में भी रहना है तो ज्ञान-रत्नों का बीज भी बोना है, भारत का श्रृंगार भी करना है |
प्रश्न: तुम बच्चे कलियुगी गोवर्धन पर्वत को उठाने के लिए कौन-सी अंगुली देते हो ?
उत्तर: पवित्रता की। पवित्रता की प्रतिज्ञा करना ही जैसे अंगुली देना है। पवित्रता नहीं है तो भारत का हाल देखो क्या हो चुका है। पवित्रता है तो पीस-प्रासपर्टी सब है इसलिए श्रीमत पर आग और कपूस इकट्ठे रहते भी पवित्र बनना है (प्रवृत्ति में रहते पवित्र बनना है)। घरबार का सन्यास नहीं करना है।
गीत: आने वाले कल की तुम तकदीर हो…..
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.सदा हर्षित, खुशमिज़ाज़ रहना है। कभी भी रोना नहीं है। जीते जी सबसे छुट्टी ले लेनी है। किसी का भी चिन्तन नहीं करना है।
२.अपने शान्ति स्वधर्म में स्थित रहना है। ज्ञान और योग से तीखा जाना है। ध्यान की आश नहीं रखनी है।
वरदान: किनारा करने के बजाए स्वयं को एडजेस्ट करने वाले सहनशीलता के अवतार भव ।
कई बच्चों में सहनशक्ति की कमी होती है इसलिए कोई छोटी सी बात भी होती है तो चेहरा बहुत जल्दी बदल जाता है, फिर घबराकर या तो स्थान को बदलने की सोचेंगे या जिनसे तंग होंगे उनको बदल देंगे, अपने को नहीं बदलेंगे, लेकिन दूसरों से किनारा कर लेंगे इसलिए स्थान अथवा दूसरे को बदलने के बजाए स्वयं को बदल लो, सहनशीलता का अवतार बन जाओ। सबके साथ स्वयं को एडजेस्ट करना सीखो।
स्लोगन: परमार्थ के आधार से व्यवहार को सिद्ध करना – यही योगी का लक्षण है।
Download link for Hindi Murli
04-05-2013, Saturday
Essence: Sweet children, you are rup and basant. You have to stay in remembrance of the Father and also sow seeds of the jewels of knowledge. You have to decorate Bharat too.
Question: Which finger do you children give to lift the iron-aged Goverdhan mountain ?
Answer: That of purity. To make a promise for purity is like giving your finger. Because there hasn’t been purity, you can see the condition of Bharat. When there is purity, there is peace, prosperity and everything and this is why, according to shrimat, fire and cotton wool have to remain together and stay pure (pure while living together in your household). You don’t have to renounce your household.
Song: You are the fortune of tomorrow.
Question: Which finger do you children give to lift the iron-aged Goverdhan mountain ?
Answer: That of purity. To make a promise for purity is like giving your finger. Because there hasn’t been purity, you can see the condition of Bharat. When there is purity, there is peace, prosperity and everything and this is why, according to shrimat, fire and cotton wool have to remain together and stay pure (pure while living together in your household). You don’t have to renounce your household.
Song: You are the fortune of tomorrow.
Essence for dharna:
1.Always remain cheerful and happy. Never weep. Take leave from everyone whilst you are alive. Don’t worry about anyone.
2.Remain stable in your original religion of peace. Go fast with knowledge and yoga. Do not have any desire to go into trance.
1.Always remain cheerful and happy. Never weep. Take leave from everyone whilst you are alive. Don’t worry about anyone.
2.Remain stable in your original religion of peace. Go fast with knowledge and yoga. Do not have any desire to go into trance.
Blessing: May you be an incarnation of tolerance and adjust yourself instead of stepping away.
Some children lack the power of tolerance and their faces change even over a trivial situation. Then, out of fear, they would either think of changing their place or try replacing the person they are disturbed with. They will not change themselves but will step away from others. Therefore, instead of changing your place or other persons, change yourself! Become an incarnation of tolerance. Learn how to adjust yourself to everyone.
Slogan: To demonstrate your interaction with others on the basis of your interaction with God is the qualification of a yogi.
Download link for English Murli
Some children lack the power of tolerance and their faces change even over a trivial situation. Then, out of fear, they would either think of changing their place or try replacing the person they are disturbed with. They will not change themselves but will step away from others. Therefore, instead of changing your place or other persons, change yourself! Become an incarnation of tolerance. Learn how to adjust yourself to everyone.
Slogan: To demonstrate your interaction with others on the basis of your interaction with God is the qualification of a yogi.
Download link for English Murli
No comments:
Post a Comment