११-०५-२०१३, शनिवार
मुरली सार:
मीठे बच्चे,-देह सहित तुम्हारे पास जो कुछ भी है वह सब बलि चढ़ा दो फिर ट्रस्टी बन सम्भालो तो ममत्व निकल जायेगा |
प्रश्न: हरेक ब्राह्मण बच्चे को कौन-सी युक्ति जरूर सीखनी चाहिए ?
उत्तर: सर्विस करने की युक्ति जरूर सीखो। शौक होना चाहिए कि कैसे सिद्ध कर बतायें-परमात्मा कौन है। तुम्हें बाप की श्रीमत मिली हुई है – सेन्सीबुल बन सबको बाप का पैगाम सुनाओ। ऐसे अच्छे-अच्छे पर्चे, कार्ड छपाओ जो मनुष्यों को पता पड़े कि परमात्मा को सर्वव्यापी कहना उनकी इन्सल्ट करना है। तुम बच्चे तीर्थ यात्रियों की बहुत सर्विस कर सकते हो।
गीत: जिसका साथी है भगवान…..
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.एक शिवबाबा का नाम-रूप बुद्धि में रखना है और किसी के भी नाम-रूप में फँसना नहीं है।
२.माया के तूफ़ानों की परवाह नहीं करनी है। मेरा तो एक शिवबाबा, दूसरा न कोई…. इस विधि से तूफ़ान हटा देने हैं।
वरदान: विशेषताओं को सामने रख सदा खुशी-खुशी से आगे बढ़ने वाले निश्चयबुद्धि विजयी रत्न भव ।
अपनी जो भी विशेषतायें हैं, उनको सामने रखो, कमजोरियों को नहीं तो अपने आपमें फेथ रहेगा। कमजोरी की बात को ज्यादा नहीं सोचो तो फिर खुशी में आगे बढ़ते जायेंगे। यह निश्चय रखो कि बाप सर्वशक्तिमान है तो उसका हाथ पकड़ने वाले पार पहुंचे कि पहुंचे। ऐसे सदा निश्चयबुद्धि विजयी रत्न बनते हैं। अपने आपमें निश्चय, बाप में निश्चय और ड्रामा की हर सीन को देखते हुए उसमें भी पूरा निश्चय हो तब विजयी बनेंगे।
स्लोगन: प्युरिटी की रायॅल्टी में रहो तो हद की आकर्षणों से न्यारे हो जायेंगे।
Download link for Hindi Murli
11-05-2013, Saturday
मुरली सार:
मीठे बच्चे,-देह सहित तुम्हारे पास जो कुछ भी है वह सब बलि चढ़ा दो फिर ट्रस्टी बन सम्भालो तो ममत्व निकल जायेगा |
प्रश्न: हरेक ब्राह्मण बच्चे को कौन-सी युक्ति जरूर सीखनी चाहिए ?
उत्तर: सर्विस करने की युक्ति जरूर सीखो। शौक होना चाहिए कि कैसे सिद्ध कर बतायें-परमात्मा कौन है। तुम्हें बाप की श्रीमत मिली हुई है – सेन्सीबुल बन सबको बाप का पैगाम सुनाओ। ऐसे अच्छे-अच्छे पर्चे, कार्ड छपाओ जो मनुष्यों को पता पड़े कि परमात्मा को सर्वव्यापी कहना उनकी इन्सल्ट करना है। तुम बच्चे तीर्थ यात्रियों की बहुत सर्विस कर सकते हो।
गीत: जिसका साथी है भगवान…..
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.एक शिवबाबा का नाम-रूप बुद्धि में रखना है और किसी के भी नाम-रूप में फँसना नहीं है।
२.माया के तूफ़ानों की परवाह नहीं करनी है। मेरा तो एक शिवबाबा, दूसरा न कोई…. इस विधि से तूफ़ान हटा देने हैं।
वरदान: विशेषताओं को सामने रख सदा खुशी-खुशी से आगे बढ़ने वाले निश्चयबुद्धि विजयी रत्न भव ।
अपनी जो भी विशेषतायें हैं, उनको सामने रखो, कमजोरियों को नहीं तो अपने आपमें फेथ रहेगा। कमजोरी की बात को ज्यादा नहीं सोचो तो फिर खुशी में आगे बढ़ते जायेंगे। यह निश्चय रखो कि बाप सर्वशक्तिमान है तो उसका हाथ पकड़ने वाले पार पहुंचे कि पहुंचे। ऐसे सदा निश्चयबुद्धि विजयी रत्न बनते हैं। अपने आपमें निश्चय, बाप में निश्चय और ड्रामा की हर सीन को देखते हुए उसमें भी पूरा निश्चय हो तब विजयी बनेंगे।
स्लोगन: प्युरिटी की रायॅल्टी में रहो तो हद की आकर्षणों से न्यारे हो जायेंगे।
Download link for Hindi Murli
11-05-2013, Saturday
Essence: Sweet children, surrender everything you have, including your body, and then take care of it all as a trustee and your attachment will be removed from it.
Question: What method should each Brahmin child definitely learn ?
Answer: Definitely learn the method of doing service. Have the interest to prove who God is. You have received the Father’s shrimat: Become sensible and give everyone the Father’s message. Print such good introduction cards that people come to know that calling God omnipresent is to insult Him. You children can serve pilgrims very well.
Song: What can storms do to those whose Companion is God?
Essence for dharna:1.Keep the name and form of Shiv Baba alone in your intellect. Do not become trapped in the name and form of anyone else.
2.Don’t be concerned about the storms of Maya. Mine is one Shiv Baba and none other: remove all storms in this way.
Blessing: May you be a victorious jewel with faith in the intellect and constantly move forward with happiness by keeping your specialities in front of you.Keep all your specialities and not your weaknesses in front of you and you will have faith in yourself. Do not think of your weaknesses too much and you will then happily move forward. Have the faith that the Father is the Almighty Authority and so those who are holding His hand will definitely go across. Those who constantly have such faith in the intellect become victorious. When you have faith in yourself, faith in the Father and faith in watching every scene of the drama, you will be victorious.
Slogan: Maintain the royalty of purity and you will remain detached from limited attractions.
Downloade link for English Murli
Question: What method should each Brahmin child definitely learn ?
Answer: Definitely learn the method of doing service. Have the interest to prove who God is. You have received the Father’s shrimat: Become sensible and give everyone the Father’s message. Print such good introduction cards that people come to know that calling God omnipresent is to insult Him. You children can serve pilgrims very well.
Song: What can storms do to those whose Companion is God?
Essence for dharna:1.Keep the name and form of Shiv Baba alone in your intellect. Do not become trapped in the name and form of anyone else.
2.Don’t be concerned about the storms of Maya. Mine is one Shiv Baba and none other: remove all storms in this way.
Blessing: May you be a victorious jewel with faith in the intellect and constantly move forward with happiness by keeping your specialities in front of you.Keep all your specialities and not your weaknesses in front of you and you will have faith in yourself. Do not think of your weaknesses too much and you will then happily move forward. Have the faith that the Father is the Almighty Authority and so those who are holding His hand will definitely go across. Those who constantly have such faith in the intellect become victorious. When you have faith in yourself, faith in the Father and faith in watching every scene of the drama, you will be victorious.
Slogan: Maintain the royalty of purity and you will remain detached from limited attractions.
Downloade link for English Murli
No comments:
Post a Comment