२८-०४-२०१३, रविवार
28-04-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ”अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:27-01-76 मधुबन
जो हर बात में बाप की श्रीमत प्रमाण ”जी हजूर-जी हजूर” करते हैं, तो बच्चों का जी हजूर करना और बाप का बच्चों के आगे हाजिर हजूर होना। जब हजूर हाजिर हो गया तो किसी भी बात की कमी नहीं रहेगी, सदा सम्पन्न हो जायेंगे। दाता और भाग्य-विधाता-दोनों की प्राप्तियों के भाग्य का सितारा मस्तक पर चमकने लगेगा।
स्लोगन: परमात्म वर्से के अधिकारी बनकर रहो तो अधीनता आ नहीं सकती।
Download link for Hindi Murli
28-04-2013, Sunday
28-04-13 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ”अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:27-01-76 मधुबन
तीन श्रेष्ठ ईश्वरीय वरदान
वरदान: श्रीमत प्रमाण जी हजूर कर, हजूर को हाज़िर अनुभव करने वाले सर्व प्रापित सम्पन्न भव |जो हर बात में बाप की श्रीमत प्रमाण ”जी हजूर-जी हजूर” करते हैं, तो बच्चों का जी हजूर करना और बाप का बच्चों के आगे हाजिर हजूर होना। जब हजूर हाजिर हो गया तो किसी भी बात की कमी नहीं रहेगी, सदा सम्पन्न हो जायेंगे। दाता और भाग्य-विधाता-दोनों की प्राप्तियों के भाग्य का सितारा मस्तक पर चमकने लगेगा।
स्लोगन: परमात्म वर्से के अधिकारी बनकर रहो तो अधीनता आ नहीं सकती।
Download link for Hindi Murli
28-04-2013, Sunday
Three elevated Godly Blessings.
Blessing: May you be full of all attainments and experience the Lord to be present in front of you by constantly saying “Yes indeed, my Lord” according to shrimat.When children say “Yes indeed, my Lord” to the Father in every situation according to His shrimat, it ensures that the Father is always present in front of the children. When the Lord has become present in front of you, you will not then lack anything but will be constantly full. With the attainment of the Bestower and the Bestower of Fortune, the star of fortune will begin to sparkle on your forehead.
Slogan: Be one with a right to the Godly inheritance and there will not be any dependence.
Slogan: Be one with a right to the Godly inheritance and there will not be any dependence.
No comments:
Post a Comment