०५-१२-२०१४, शुक्रवार
“मीठे बच्चे – सच्ची कमाई करने का पुरूषार्थ पहले स्वयं करो फिर अपने मित्र-सम्बन्धियों को भी कराओ चैरिटी बिगेन्स एट होम”प्रश्न: सुख अथवा चैन प्राप्त करने की विधि क्या है ?
उत्तर: पवित्रता। जहाँ पवित्रता है वहाँ सुख-चैन है। बाप पवित्र दुनिया सतयुग की स्थापना करते हैं। वहाँ विकार होते नहीं। जो देवताओं के पुजारी हैं वह कभी ऐसा प्रश्न नहीं कर सकते कि विकारों बिगर दुनिया कैसे चलेगी? अभी तुम्हें चैन की दुनिया में चलना है इसलिए इस पतित दुनिया को भूलना है। शान्तिधाम और सुखधाम को याद करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.इस पुरानी दुनिया को बुद्धि से भुलाने के लिए चलते-फिरते अपने को शान्तिधाम का वासी समझना है। शान्तिधाम और सुखधाम को याद कर सच्ची कमाई करनी है और दूसरों को भी करानी है।
२.राजयोग की तपस्या कर स्वयं को पुण्य आत्मा बनाना है। माया का सिर काटने के लिए स्वदर्शन चक्र सदा फिरता रहे।
वरदान: सर्व आत्माओं में अपनी शुभ भावना का बीज डालने वाले मास्टर दाता भवफल का इन्तजार न कर आप अपनी शुभ भावना का बीज हर आत्मा में डालते चलो। समय पर सर्व आत्माओं को जगना ही है। कोई आपोजीशन भी करता है तो भी आपको रहम की भावना नहीं छोड़नी है, यह आपोजीशन, इनसल्ट, गालियां खाद का काम करेंगी और अच्छा फल निकलेगा। जितना गाली देते हैं उतना गुण गायेंगे, इसलिए हर आत्मा को अपनी वृत्ति द्वारा, वायब्रेशन द्वारा, वाणी द्वारा मास्टर दाता बन देते चलो।
उत्तर: पवित्रता। जहाँ पवित्रता है वहाँ सुख-चैन है। बाप पवित्र दुनिया सतयुग की स्थापना करते हैं। वहाँ विकार होते नहीं। जो देवताओं के पुजारी हैं वह कभी ऐसा प्रश्न नहीं कर सकते कि विकारों बिगर दुनिया कैसे चलेगी? अभी तुम्हें चैन की दुनिया में चलना है इसलिए इस पतित दुनिया को भूलना है। शान्तिधाम और सुखधाम को याद करना है।
धारणा के लिए मुख्य सार:१.इस पुरानी दुनिया को बुद्धि से भुलाने के लिए चलते-फिरते अपने को शान्तिधाम का वासी समझना है। शान्तिधाम और सुखधाम को याद कर सच्ची कमाई करनी है और दूसरों को भी करानी है।
२.राजयोग की तपस्या कर स्वयं को पुण्य आत्मा बनाना है। माया का सिर काटने के लिए स्वदर्शन चक्र सदा फिरता रहे।
वरदान: सर्व आत्माओं में अपनी शुभ भावना का बीज डालने वाले मास्टर दाता भवफल का इन्तजार न कर आप अपनी शुभ भावना का बीज हर आत्मा में डालते चलो। समय पर सर्व आत्माओं को जगना ही है। कोई आपोजीशन भी करता है तो भी आपको रहम की भावना नहीं छोड़नी है, यह आपोजीशन, इनसल्ट, गालियां खाद का काम करेंगी और अच्छा फल निकलेगा। जितना गाली देते हैं उतना गुण गायेंगे, इसलिए हर आत्मा को अपनी वृत्ति द्वारा, वायब्रेशन द्वारा, वाणी द्वारा मास्टर दाता बन देते चलो।
स्लोगन: सदा प्रेम, सुख, शान्ति और आनंद के सागर में समाये हुए बच्चे ही सच्चे तपस्वी हैं।
05-12-2014, Friday
- Essence: Sweet children, first make effort yourselves to earn a true income and then inspire your friends and relatives to do the same. Charity begins at home.Question: What is the way to attain happiness and comfort ?Answer: Purity. Where there is purity, there is happiness and comfort. The Father establishes the pure world, the golden age. There are no vices there. Worshippers of the deities can never question how the world could continue without vice. You now have to go to the world of comfort. Therefore, you have to forget this impure world. You have to remember the land of peace and the land of happiness.Essence for dharna:1.In order to remove this old world from your intellect, consider yourself to be a resident of the land of peace as you walk and move along. Earn a true income by remembering the land of peace and the land of happiness and also inspire others to do the same.2.Make yourself into a charitable soul by doing the tapasya of Raja Yoga. Always continue to spin the discus of self-realisation so that Maya’s head can be cut off.Blessing: May you be a master bestower who sows seeds of good wishes in all souls.Do not wait for the fruit, but simply continue to sow seeds of your good wishes in all souls. All souls definitely have to awaken at the right time. Even if someone is opposing you, you must not let go of your feeling of mercy. Opposition, insults and defamation will work like fertilizer and make good fruit emerge. To the extent that they insult you, accordingly they will sing your praise. Therefore, become a master bestower and continue to give good wishes to every soul through your attitude, vibrations and words.Slogan: Children who are constantly merged in the Ocean of Love, Happiness, Peace and Bliss aretrue tapaswis.
No comments:
Post a Comment