०७-१२-२०१४, रविवार
07-12-14 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “अव्यक्त-बापदादा” रिवाइज:08-01-79 मधुबन
संगमयुग में समानता में समीप भविष्य सम्बन्ध में समीप आत्मायें
वरदान: डायरेक्ट परमात्म लाइट के कनेक्शन द्वारा अंधकार को भगाने वाले लाइट हाउस भव
आप बच्चों के पास डायरेक्ट परमात्म लाइट का कनेक्शन है। सिर्फ स्वमान की स्मृति का स्विच डायरेक्ट लाइन से आन करो तो लाइट आ जायेगी और कितना भी गहरा सूर्य की रोशनी को भी छिपाने वाला काला बादल हो, वह भी भाग जायेगा। इससे स्वयं तो लाइट में रहेंगे ही लेकिन औरों के लिए भी लाइट हाउस बन जायेंगे।
आप बच्चों के पास डायरेक्ट परमात्म लाइट का कनेक्शन है। सिर्फ स्वमान की स्मृति का स्विच डायरेक्ट लाइन से आन करो तो लाइट आ जायेगी और कितना भी गहरा सूर्य की रोशनी को भी छिपाने वाला काला बादल हो, वह भी भाग जायेगा। इससे स्वयं तो लाइट में रहेंगे ही लेकिन औरों के लिए भी लाइट हाउस बन जायेंगे।
स्लोगन: स्व पुरूषार्थ में तीव्र बनो तो आपके वायब्रेशन से दूसरों की माया सहज भाग जायेगी।
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
Download link for Hindi full Murli
Download link for Hindi flip Murli
07-12-2014, Sunday
Souls who are close in being equal to the Father at the confluence agewill also have a close relationship in the future.Blessing: May you be a lighthouse who dispels the darkness by having a direct connection with God’s light.
You children have a direct connection with God’s light. Simply put on the switch of awareness of self-respect with the direct line and there will be light. No matter how many thick grey clouds there may be to hide the light of the sun, they will also disperse. By doing this, you will of course remain in the light, and you will also become a lighthouse for others.
Slogan: Become intense in your efforts for the self, and the Maya of others will easily run away through your vibration.- Download link for English full Murli
No comments:
Post a Comment