२८-१२-२०१४, रविवार
28-12-14 प्रात:क्लास ओम् शान्ति “अव्यक्त बापदादा” रिवाइज-31-12-98 मधुबन
हिम्मत के आधार पर स्वयं को मेहनत मुक्त बन सदा विजयी अनुभव करो
वरदान: निर्माणता के गुण को धारण कर सबको सुख देने वाले सुख देवा, सुख स्वरूप भव
आप महान आत्माओं की निशानी है निर्माणता। जितना निर्माण बनेंगे उतना सर्व द्वारा मान प्राप्त होगा। जो निर्माण है वह सबको सुख देंगे। जहाँ भी जायेंगे, जो भी करेंगे वह सुखदायी होगा। तो जो भी सम्बन्ध-सम्पर्क में आये वह सुख की अनुभूति करे। इसलिए आप ब्राह्मण आत्माओं का गायन है – सुख के सागर के बच्चे सुख स्वरूप, सुखदेवा। तो सबको सुख देते और सुख लेते चलो। कोई आपको दुख दे तो लेना नहीं।
आप महान आत्माओं की निशानी है निर्माणता। जितना निर्माण बनेंगे उतना सर्व द्वारा मान प्राप्त होगा। जो निर्माण है वह सबको सुख देंगे। जहाँ भी जायेंगे, जो भी करेंगे वह सुखदायी होगा। तो जो भी सम्बन्ध-सम्पर्क में आये वह सुख की अनुभूति करे। इसलिए आप ब्राह्मण आत्माओं का गायन है – सुख के सागर के बच्चे सुख स्वरूप, सुखदेवा। तो सबको सुख देते और सुख लेते चलो। कोई आपको दुख दे तो लेना नहीं।
स्लोगन: सबसे बड़े ज्ञानी वह हैं जो आत्म-अभिमानी रहते हैं।
28-12-2014, Sunday
On the basis of your courage, become free from having to labour and
experience yourself to be victorious.
Blessing: May you be a deity of happiness, an embodiment of happiness who imbibes the virtue of humility and gives happiness to everyone.The sign of you great souls is humility. To the extent that you are humble, accordingly you will receive respect from everyone. Those who are humble give happiness to everyone. Wherever they go and whatever they do, they would be bestowers of happiness. So, whoever comes into a relationship or connection with you should experience happiness. This is why there is the praise of Brahmin souls: Children of the Ocean of Happiness are embodiments of happiness, deities of happiness. So, continue to give everyone happiness and receive happiness. If someone tries to give you sorrow, do not take it.
Slogan: The greatest knowledgeable souls are those who remain soul conscious.
Slogan: The greatest knowledgeable souls are those who remain soul conscious.
No comments:
Post a Comment