Tuesday, June 12, 2012

12-06-2012's Murli


१२-०६-२०१२, मंगळवार
मीठे बच्चे,
तुम जगत अम्बा कामधेनु के बच्चे और बच्चियाँ हो, तुम्हें सबकी मनोकामनाएं पूरी करनी है, अपने बहन-भाइयों को सच्चा रास्ता बताना है !
प्रश्नः तुम बच्चों का बाप द्वारा कौन सी रेसपान्सिबिल्टि मिलि हुई है ?
उतरः बच्चे, बेहद का बाप बेहद का सुख देने आया है, तो तुम्हारा फर्ज है घर-घर में यह पैगाम दो ! बाप का मददगार बन घर-घर को स्वर्ग बनाओ ! कांटो को फूल बनाने की सेवा करो ! बाप समान निरहंकारी, निराकारी बन सबकी खिदमत करो ! सारी दुनिया को रावण दुश्मन के चम्बे से छुड़ाना -यह सब से बड़ी रेसपान्सिबिल्टि तुम बच्चों की है !
धारणा के लिए मुख्य सार
१.श्रीमत पर बाप का पूरा-पूरा मददगार बनना है, परमत वा मनमत पर नहीं चलना है ! नष्टोमोहा बन, हिम्मत रख सर्विस में लगना है !
२.अभी हम पियरघर में है, यहाँ किसी भी प्रकार का फैशन नहीं करना है ! स्वयं को ज्ञान रत्नो से श्रृंगारना है ! पवित्र रहना है !
वरदानः क्या, क्यों, ऍसे और वैसे के सभी प्रश्नों से पार रहने वाले सदा प्रसन्नचित्त भव !
जो प्रसन्नचित्त आत्मायें है वे स्व के संबध में वा सर्व के संबध में, प्रकृति के संबध में, किसी भी समय, किसी भी बात में संकल्प-मात्र भी क्वेश्चन नहीं उठायेंगी ! यह ऍसा क्यों वा यह कया रहा है, ऍसा भी होता है क्या ? प्रसन्नचित्त आत्मा के संकल्प में हर कर्म को करते, देखते, सुनते, सोचते यही रहता है कि जो हो रहा है वह मेरे लिए अच्छा है और सदा अच्छा ही होना है ! वे कभी क्या, क्यों, ऍसा-वैसा इन प्रश्नों की उलझन में नहीं जाते !
स्लोगनः स्वयं को महेमान समझकर हर कर्म करो तो महान और महिमा योग्य बन जायेंगे !
12-06-2012, Tuesday
Essence: Sweet children, you are the sons and daughters of Kamdhenu ( the cow that fulfills all desires), jagadamba. You have to fulfill everyone's desires and show the true path to your brothers and sisters.
Question: What responsibility have you children been given by the Father ?
Answer: Children, the unlimited Father  has come to give unlimited happiness, and so your duty is to give this message to everyone. Become the Father's helpers and make each home into heaven. Do the service of changing thorns into flowers. become egoless and incorporeal like the Father and help everyone. The greatest responsibility of you children is to liberate the entire world from the claws of the enemy Ravan.
Song: Mother, o mother, you are the fortune maker for all..

12

No comments:

Post a Comment