२१-०६-२०१२, गुरुवार
मीठे बच्चे,
21 जन्मों की पूरी प्रालब्ध लेने के लिए बाप पर पूरा-पूरा बलि चढ़ो, अधूरा नहीं, बलि चढ़ना अर्थात् बाप का बन जाना !
प्रश्न: किस गुह्य बात को समझने के लिए बेहद की बुद्धि चाहिए?
उत्तर: यह बेहद का बना बनाया ड्रामा है, जो पास्ट हुआ ड्रामा पूरा होता है, हम घर जायेंगे, फिर नये सिर पार्ट शुरू होगा.. यह गुह्य बातें समझने के लिए बेहद की बुद्धि चाहिए। बेहद रचना का ज्ञान बेहद का बाप ही देते हैं।
प्रश्न: मनुष्य किस बात में हाय-हाय कर रड़ी मारते हैं और तुम बच्चे खुश होते हो?
उत्तर: अज्ञानी मनुष्य थोड़ी सी बीमारी आने पर रड़ी मारते, तुम बच्चे खुश होते क्योंकि समझते हो यह भी पुराना हिसाब-किताब चुक्तू हो रहा है।
उत्तर: अज्ञानी मनुष्य थोड़ी सी बीमारी आने पर रड़ी मारते, तुम बच्चे खुश होते क्योंकि समझते हो यह भी पुराना हिसाब-किताब चुक्तू हो रहा है।
धारणा के लिए मुख्य सार:
1) श्रीमत पर अपने कुल का उद्धार करना है। सारे कुल को पावन बनाना है। बाप को अपना सच्चा-सच्चा पोतामेल देना है।
2) याद के बल से अपनी काया को निरोगी बनाना है। बाप पर पूरा-पूरा बलिहार जाना है। बुद्धियोग और संग तोड़ एक संग जोड़ना है।
1) श्रीमत पर अपने कुल का उद्धार करना है। सारे कुल को पावन बनाना है। बाप को अपना सच्चा-सच्चा पोतामेल देना है।
2) याद के बल से अपनी काया को निरोगी बनाना है। बाप पर पूरा-पूरा बलिहार जाना है। बुद्धियोग और संग तोड़ एक संग जोड़ना है।
वरदानः शुध्ध संकल्प और श्रेष्ठ संग द्वारा हल्के बन खुशी की डांस करने वाले अलौकिक फरिस्ते भव !
आप ब्राह्मण बच्चों के लिए रोज की मुरली ही शुध्ध संकल्प है ! कितने शुध्ध संकल्प बाप द्वारा रोज़ सवेरे-सवेरे मिलते है, इन्ही शुध्ध संकल्पों में बुध्धि को बिजी रखो और सदा बाप के संग में रहो तो हल्के बन खुशी में डांस करते रहेंगे ! खुश रहने का सहज साधन है- सदा हल्के रहो ! शुध्ध संकल्प हल्के और व्यर्थ संकल्प भारी है इसलिए सदा शुध्ध संकल्पों में बिजी रह हल्के बनो और खुशी की डांस करते रहो तब कहेंगे अलौकिक फरिस्ते !
स्लोगनः परमात्म प्यार की पालना का स्वरुप है - सहजयोगी जीवन !
21-06-2012, Thursday
Essence: Sweet children, in order to claim full reward of 21 births, sacrifice yourself completely to the Father, not by half measure. To sacrifice the self means to belong to the Father.
Question: For understanding which deep aspect do you need an unlimited intellect ?
Answer: This is a predestined unlimited drama. That which has passed in the drama is said to have finished. We will return home and then our part will begin afresh once again. An unlimited intellect is needed to understand this deep aspect. Only the unlimited Father gives the knowledge of the unlimited creation.
Question: What is it that makes people cry out in distress whereas you children are happy about it ?
Answer: Ignorant people cry out at even a little bit of sickness, whereas you children become happy because you understand that it is an old karmic account that is being settled.
Song: You spent the night sleeping and the day eating..
Essence for dharna
1.bring benefit to your clan on the basis of shrimat. Make your entire clan pure. Give your true account to the Father.
2.With the power of remembrance, make your body free from diseases. Sacrifice yourself completely to the Father. Break the intellect's yoga away from all others and connect it to the One.
Blessing: May you perform the dance of happiness by being light with pure thoughts and elevated company and thereby become an alokik angel.
For you Brahmin children, everyday's murli are of pure thoughts. You receive so many pure thoughts from the Father every day, early in the morning. Keep your intellect busy in these pure thoughts and stay constantly in the Father's company and you will become light and continue to dance in happiness. The easy way to remain happy is to remain constantly light. Pure thoughts are light whereas wasteful thoughts are heavy. Therefore, remain constantly busy in pure thoughts and become light and continue to perform the dance of happiness for only then will you be said to be an alokik angel.
Slogan: The form of the substance of God's love is an easy yogi life.
No comments:
Post a Comment