३०-०६-२०१२, शनिवार
मीठे बच्चे,
तुम रुहानी अश्व हो, तुम्हें विजयी रत्न बनने की रेस करनी है, महारथी अश्व वह जो राजाई पाने की रेस करें !
प्रश्नः तुम बच्चों में सतोप्रधान पुरुषार्थी कौन और तमो पुरुषार्थी कौन ?
उतरः सतप्रधान पुरुषार्थी वह है जो रचयिता और रचना को जानकर पुरुषार्थ करते है ! जिनकी बुध्धि में सृष्ठि के अदि-मध्य-अन्त की नॉलेज घूमती रहती है, जिन्हें बाप की याद का शुध्ध अहंकार है और तमो पुरुषार्थी वह जो कहते कल्प पहले जैसा पुरुषार्थ किया होगा वैसा कर लेंगे ! जो मिलना होगा वह मिल जायेगा !
गीतः दुखियों पर कुछ रहम करो माँ बाप हमारे...
धारणा के लिए मुख्य सार
१.कोई भी विकर्म इन कर्मेन्द्रियों द्वारा नहीं करना है ! संस्कारों को रॉयल बनाना है ! माया के तूफानों से डरना नहीं है ! ज्ञान-योग में तीखा बनना है !
२.श्रीमत पर कोई भी ग्रहचारी को पार कर तीव्र वेगी बनना है ! उल्टी मत पर नहीं चलना है ! खबरदार रह याद की रेस करनी है !
वरदानः अपने श्रेष्ठ कर्म रुपी दर्पण द्वारा ब्रह्मा बाप के कर्म दिखलाने वाले बाप समान भव !
एक-एक ब्राह्मण आत्मा, श्रेष्ठ आत्मा हर कर्म में ब्रह्मा बाप के कर्म का दर्पण हो ! ब्रह्मा बाप के कर्म आपके दर्पण में दिखाई दें ! जो बच्चे इतना अटेन्शन रखकर हर कर्म करते है, उनका बोलना, चलना, उठना, बैठना सब ब्रह्मा बाप के समान होगा ! हर कर्म वरदान योग्य होगा, मुख से सदैव वरदान निकलते रहेंगे ! फिर साधारण कर्म में भी विशेषता दिखाई देगी ! तो यह सर्टीफिकेट लो तब कहेंगे बाप समान !
स्लोगनः अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए भाह्यमुखता को छोड़ अन्तर्मुखी एकान्तवासी बनो !
30-06-2012, Saturday
Essence: Sweet children,you are spiritual horses. You have to run the race of becoming victorious jewels. Maharathi horses are those who run the race of claiming the kingdom.
Question: Which of you children are satopradhan effort makers and which are tamo effort makers ?
Answer: Satopradhan effort makers are those who make effort knowing the Creator and creation, who have the knowledge of the beginning, the middle and the end of the world spinning in their intellects and who have the pure pride of having remembrance of the Father. Tamo effort-makers are those who say: We will make effort exactly as we did a cycle ago; we will receive whatever we are to receive.
Blessing: May you reveal the actions of the Father Brahma through the mirror of your elevated actions and become equal to the Father.
Each and every Brahmin soul, the elevated souls are mirrors of the actions of the Father Brahma in their every action. Father Brahma’s actions should be visible in the mirror of your actions. The speaking, walking, moving around and sitting of those children who perform every action while paying so much attention would be equal to those of Father Brahma. Their every action would be worthy of a blessing. Blessings would constantly emerge through their lips and speciality would be visible in their ordinary actions. Only when you claim this certificate will you be equal to Father Brahma.
Slogan: In order to experience the avyakt stage, leave aside extroversion and be introverted and stay in solitude.
मीठे बच्चे,
तुम रुहानी अश्व हो, तुम्हें विजयी रत्न बनने की रेस करनी है, महारथी अश्व वह जो राजाई पाने की रेस करें !
प्रश्नः तुम बच्चों में सतोप्रधान पुरुषार्थी कौन और तमो पुरुषार्थी कौन ?
उतरः सतप्रधान पुरुषार्थी वह है जो रचयिता और रचना को जानकर पुरुषार्थ करते है ! जिनकी बुध्धि में सृष्ठि के अदि-मध्य-अन्त की नॉलेज घूमती रहती है, जिन्हें बाप की याद का शुध्ध अहंकार है और तमो पुरुषार्थी वह जो कहते कल्प पहले जैसा पुरुषार्थ किया होगा वैसा कर लेंगे ! जो मिलना होगा वह मिल जायेगा !
गीतः दुखियों पर कुछ रहम करो माँ बाप हमारे...
धारणा के लिए मुख्य सार
१.कोई भी विकर्म इन कर्मेन्द्रियों द्वारा नहीं करना है ! संस्कारों को रॉयल बनाना है ! माया के तूफानों से डरना नहीं है ! ज्ञान-योग में तीखा बनना है !
२.श्रीमत पर कोई भी ग्रहचारी को पार कर तीव्र वेगी बनना है ! उल्टी मत पर नहीं चलना है ! खबरदार रह याद की रेस करनी है !
वरदानः अपने श्रेष्ठ कर्म रुपी दर्पण द्वारा ब्रह्मा बाप के कर्म दिखलाने वाले बाप समान भव !
एक-एक ब्राह्मण आत्मा, श्रेष्ठ आत्मा हर कर्म में ब्रह्मा बाप के कर्म का दर्पण हो ! ब्रह्मा बाप के कर्म आपके दर्पण में दिखाई दें ! जो बच्चे इतना अटेन्शन रखकर हर कर्म करते है, उनका बोलना, चलना, उठना, बैठना सब ब्रह्मा बाप के समान होगा ! हर कर्म वरदान योग्य होगा, मुख से सदैव वरदान निकलते रहेंगे ! फिर साधारण कर्म में भी विशेषता दिखाई देगी ! तो यह सर्टीफिकेट लो तब कहेंगे बाप समान !
स्लोगनः अव्यक्त स्थिति का अनुभव करने के लिए भाह्यमुखता को छोड़ अन्तर्मुखी एकान्तवासी बनो !
30-06-2012, Saturday
Essence: Sweet children,you are spiritual horses. You have to run the race of becoming victorious jewels. Maharathi horses are those who run the race of claiming the kingdom.
Question: Which of you children are satopradhan effort makers and which are tamo effort makers ?
Answer: Satopradhan effort makers are those who make effort knowing the Creator and creation, who have the knowledge of the beginning, the middle and the end of the world spinning in their intellects and who have the pure pride of having remembrance of the Father. Tamo effort-makers are those who say: We will make effort exactly as we did a cycle ago; we will receive whatever we are to receive.
Song: O Mother, Father, have mercy on those who are unhappy!
Essence for dharna
1. You should not perform action sinful action through those sense organs. You have to make your sanskars royal. You should not be afraid of the storms of Maya. You have to go fast in gyan and yoga.
2. On the basis of shrimat, go through any bad omens and move forward quickly. You should not follow any wrong directions. Remain cautious and stay in the race of remembrance.
Each and every Brahmin soul, the elevated souls are mirrors of the actions of the Father Brahma in their every action. Father Brahma’s actions should be visible in the mirror of your actions. The speaking, walking, moving around and sitting of those children who perform every action while paying so much attention would be equal to those of Father Brahma. Their every action would be worthy of a blessing. Blessings would constantly emerge through their lips and speciality would be visible in their ordinary actions. Only when you claim this certificate will you be equal to Father Brahma.
Slogan: In order to experience the avyakt stage, leave aside extroversion and be introverted and stay in solitude.
No comments:
Post a Comment