१९-०६-२०१२, मंगळवार
मीठे बच्चे,
ब्राह्मण बनकर कोई ऍसी चलन नहीं चलना जो बाप का नाम बदनाम हो, धन्धाधोरी करते श्रीमत पर चलते
रहो !
प्रश्नः गॉड्ली स्टूडेन्ट के मुख से कौन सा शब्द नहीं निकलना चाहिए ?
उतरः हमें पढ़ाई पढ़ने की फुर्सत नहीं है, यह शब्द तुम्हारे मुख से नहीं निकलने चाहिए ! बाप कोई बच्चों के सिर पर आपदा (बोझ-समस्या) नहीं डालते सिर्फ कहते है सवेरे-सवेरे उठ एक घड़ी, आधी घड़ी मुझे याद करो और पढ़ाई पढ़ो !
प्रश्नः मनुष्यों का प्लैन क्या है और बाप का प्लैन क्या है ?
उतरः मनुष्यों का प्लैन है- सब मिलकर एक हो जाएं ! नर चाहत कुछ और..बाप का प्लैन है झूठ खण्ड को सचखण्ड बनाना ! तो सचखण्ड में चलने के लिए जरुर सच्चा बनना पड़े !
मीठे बच्चे,
ब्राह्मण बनकर कोई ऍसी चलन नहीं चलना जो बाप का नाम बदनाम हो, धन्धाधोरी करते श्रीमत पर चलते
रहो !
प्रश्नः गॉड्ली स्टूडेन्ट के मुख से कौन सा शब्द नहीं निकलना चाहिए ?
उतरः हमें पढ़ाई पढ़ने की फुर्सत नहीं है, यह शब्द तुम्हारे मुख से नहीं निकलने चाहिए ! बाप कोई बच्चों के सिर पर आपदा (बोझ-समस्या) नहीं डालते सिर्फ कहते है सवेरे-सवेरे उठ एक घड़ी, आधी घड़ी मुझे याद करो और पढ़ाई पढ़ो !
प्रश्नः मनुष्यों का प्लैन क्या है और बाप का प्लैन क्या है ?
उतरः मनुष्यों का प्लैन है- सब मिलकर एक हो जाएं ! नर चाहत कुछ और..बाप का प्लैन है झूठ खण्ड को सचखण्ड बनाना ! तो सचखण्ड में चलने के लिए जरुर सच्चा बनना पड़े !
धारणा के लिए मुख्य सार
१.सचखण्ड के लिए सच्ची कमाई करनी है ! आत्म- अभिमानी होकर रहना है !इस सड़ी हुई जुती (शरीर) का अभिमान छोड़ देना है !
२.रहमदिल बन अपना और दुसरों का कल्याण करना है ! सवेरे-सवेरे उठ बाप को याद करते, स्वदर्शन चक्र फिराना है !
वरदानः शुभ भावना और श्रेष्ठ भाव द्वारा सर्व के प्रिय बन विजय माला में पिरोने वाले विजयी भव !
कोई किसी भी भाव से बोले वा चले लेकिन आप सदा हर एक के प्रतिशुभ भाव, श्रेष्ठ भाव धारण करो, इसमें विजयी बनो तो माला में पिरोने के अधिकारी बन जायेंगे, क्योंकि सर्व के प्रिय बनने का साधन ही है सम्बन- सम्पर्क में हर एक के प्रति श्रेष्ठ भाव धारण करना ! ऍसे श्रेष्ठ भाव वाला सदा सभी को सुख देगा, सुख लेगा ! यह भी सेवा है तथा शुभ भावना मन्सा सेवा का श्रेष्ठ साधन है ! तो ऍसी सेवा करने वाले विजयी माला के मणके बन जाते है !
स्लोगनः कर्म में योग का अनुभव करना ही कर्मयोगी बनना है !
19-06-2012, Tuesday
Essence: Sweet children, after becoming Brahmins, don't let there be any such behavior that the Father's name would be defamed. While doing business etc.., simply continue to follow shrimat.
Question: Which words should not emerge from the lips of Godly students ?
Answer: We don't have time to study. These words should not emerge from your lips. The Father does not place any difficulty on the children's heads. he simply says: Awaken in the early hours of the morning and remember Me and study for an hour or half an hour.
Question: What is the plan of human beings and what is the Father's plan ?
Answer: The plan of human beings is to unite and become one. Human beings desire one thing, but the Father's plan is to change the land of falsehood into the land of truth. So, in order to go to the land of truth, you definitely have to become truthful.
Song: What happened to the human beings of today ?..
Essence for dharna
1.Earn a true income in order to go to the land of truth. Be soul conscious. Shed the consciousness of that decayed old shoe (body).
2.Be merciful and bring benefit to yourself and others. Awaken early in the morning, remember the Father and spin the discs of self-realisation.
Blesiing: May you become victorious and threaded in the rosary of victory by being loved by all with your pure feelings and elevated intentions.
No matter with what intentions someone speaks or move along, you must always imbibe pure and elevated intentions for each one. Be victorious in this and you will claim a right to be threaded in the rosary because the way to be loved by everyone is to imbibe elevated intentions for everyone in your relationships and connections. Those who have such elevated intentions will constantly give happiness to everyone and receive happiness. This is also service and pure feelings are an elevated means for serving through the minds. Those who do such service become beads of the rosary of victory.
Slogan: To experience yoga in karma is to be a karma yogi.
No comments:
Post a Comment