मुरली सार:मीठे बच्चे,-इस पुरानी दुनिया, पुराने माण्डवे से अब दिल हटा लो, तुम्हें बाप के पास वापस जाना है इसलिए घर को याद करो |
प्रश्न: अपनी अवस्था अच्छी बनाने के लिए किस बात का बहुत-बहुत ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर: भोजन का। सेन्सीबुल बच्चे अपने हाथ से योग में रहकर भोजन बनायेंगे और खायेंगे। अगर कोई बाबा को याद कर, प्रेम से बैठ भोजन बनाये और खाये तो अवस्था बहुत अच्छी हो सकती है। बाबा की याद में भोजन बनायेंगे तो बाबा भी वासना लेंगे। सर्विसएबुल बच्चों को बहुत फुर्त बनना चाहिए। हर प्रकार की सेवा अपने हाथ से करनी है।
गीत: मुझको सहारा देने वाले…..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.अपने आपसे वा पारलौकिक बाप से बातें कर विचार सागर मंथन में बुद्धि को बिजी रखना है। स्वदर्शन चक्रधारी बनना है।
२.अभी हम वापिस घर जा रहे हैं, यह शोक वाटिका है, इससे ममत्व मिटा देना है। नई दुनिया से अपनी दिल लगानी है।वरदान: हर एक की विशेषता को देखते उन्हें सेवा में लगाने वाले दुआओं के पात्र भव ।जैसे बापदादा का हर एक बच्चे की विशेषता से प्यार है और हर एक में कोई न कोई विशेषता है इसलिए सबसे प्यार है। तो आप भी हर एक की विशेषता को देखो। जैसे हंस रत्न चुगता है, पत्थर नहीं ऐसे आप होलीहंस हो, आपका काम है हरेक की विशेषता को देखना और उनकी विशेषता को सेवा में लगाना। उन्हें विशेषता के उमंग में लाकर, उन द्वारा उनकी विशेषता सेवा में लगाओ तो उनकी दुआयें आपको मिलेंगी। और वह जो सेवा करेगा उसका शेयर भी आपको मिलेगा।स्लोगन: बापदादा के साथ ऐसे कम्बाइन्ड रहो जो आप द्वारा दूसरों को बाप की याद आ जाए।
प्रश्न: अपनी अवस्था अच्छी बनाने के लिए किस बात का बहुत-बहुत ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर: भोजन का। सेन्सीबुल बच्चे अपने हाथ से योग में रहकर भोजन बनायेंगे और खायेंगे। अगर कोई बाबा को याद कर, प्रेम से बैठ भोजन बनाये और खाये तो अवस्था बहुत अच्छी हो सकती है। बाबा की याद में भोजन बनायेंगे तो बाबा भी वासना लेंगे। सर्विसएबुल बच्चों को बहुत फुर्त बनना चाहिए। हर प्रकार की सेवा अपने हाथ से करनी है।
गीत: मुझको सहारा देने वाले…..
धारणा के लिए मुख्य सार:१.अपने आपसे वा पारलौकिक बाप से बातें कर विचार सागर मंथन में बुद्धि को बिजी रखना है। स्वदर्शन चक्रधारी बनना है।
२.अभी हम वापिस घर जा रहे हैं, यह शोक वाटिका है, इससे ममत्व मिटा देना है। नई दुनिया से अपनी दिल लगानी है।वरदान: हर एक की विशेषता को देखते उन्हें सेवा में लगाने वाले दुआओं के पात्र भव ।जैसे बापदादा का हर एक बच्चे की विशेषता से प्यार है और हर एक में कोई न कोई विशेषता है इसलिए सबसे प्यार है। तो आप भी हर एक की विशेषता को देखो। जैसे हंस रत्न चुगता है, पत्थर नहीं ऐसे आप होलीहंस हो, आपका काम है हरेक की विशेषता को देखना और उनकी विशेषता को सेवा में लगाना। उन्हें विशेषता के उमंग में लाकर, उन द्वारा उनकी विशेषता सेवा में लगाओ तो उनकी दुआयें आपको मिलेंगी। और वह जो सेवा करेगा उसका शेयर भी आपको मिलेगा।स्लोगन: बापदादा के साथ ऐसे कम्बाइन्ड रहो जो आप द्वारा दूसरों को बाप की याद आ जाए।
13-06-2013, Thursday
Essence: Sweet children, now remove your hearts from this old world and old stage. You have to return to the Father. Therefore, remember the home.
Question: What should you pay a lot of attention to in order to make your stage good ?
Answer: Food. Sensible children will stay in yoga and prepare their food themselves and eat that. If you remember Baba while cooking and you sit and eat that with a lot of love, your stage can become very good. If you cook in remembrance of Baba, Baba will take the fragrance of that. Serviceable children have to become very alert. Do every type of service by yourself.
Song: The heart says thanks to the One who has given it support…
Essence for dharna:1.Talk to yourself and the parlokik Father and churn the ocean of knowledge and keep your intellect busy. Become a spinner of the discus of self-realisation.
2.We are now going back home. This is the cottage of sorrow and so remove your attachment from it. Attach your heart to the new world.
Blessing: May you see each one’s speciality and use it for service and become worthy of receiving blessings.BapDada has love for each child’s speciality, for each one definitely has one or another speciality, and this is why He has love for everyone. Similarly, you too have to see each one’s speciality. Just as a swan picks up jewels and not stones, in the same way, you are holy swans and your duty is to see specialities and use them for service. Give them enthusiasm for their specialities and enable them to use their specialities for service and you will receive their blessings and whatever service they do, you will receive a share of that.
Slogan: Remain so combined with BapDada that others are reminded of the Father through you.
No comments:
Post a Comment