२५-०६-२०१३, मंगळवार
मुरली सार:मीठे बच्चे,-गृहस्थ व्यवहार सम्भालते हुए पढ़ाई का कोर्स उठाओ, यह देवी-देवता बनने का कॉलेज है, तुम्हें भगवान-भगवती (देवी-देवता) बनना है |
प्रश्न: शिवबाबा की बलिहारी किस कर्त्तव्य के कारण गाई हुई है ?
उत्तर: शिवबाबा सभी बच्चों को बर्थ नाट पेनी से बर्थ पाउण्ड बनाते हैं। तमोप्रधान से सतोप्रधान, पतित से पावन बनाते हैं इसलिए उनकी बलिहारी गाई जाती है। अगर शिवबाबा न आते तो हम बच्चे किसी काम के नहीं थे। गरीब-निवाज़ बाप आये हैं गरीब कन्याओं-माताओं को दासीपने से छुड़ाने, इसलिए गरीब-निवाज़ कहकर बाप की बलिहारी गाते हैं।
गीत: माता ओ माता…
धारणा के लिए मुख्य सार:१.रूहानी यात्रा करनी और करानी है। सृष्टि चक्र का ज्ञान बुद्धि में रख स्वदर्शन चक्रधारी बनना है।
२.देवी-देवता बनने के लिए इस पुरानी दुनिया को भूल बाप और वर्से को याद करना है। नई नॉलेज पढ़नी और पढ़ानी है।
वरदान: व्यर्थ संकल्पों को समर्थ में परिवर्तित कर सहजयोगी बनने वाली समर्थ आत्मा भव ।कई बच्चे सोचते हैं कि मेरा पार्ट तो इतना दिखाई नहीं देता, योग तो लगता नहीं, अशरीरी होते नहीं -यह हैं व्यर्थ संकल्प। इन संकल्पों को परिवर्तित कर समर्थ संकल्प करो कि याद तो मेरा स्वधर्म है। मैं ही कल्प-कल्प का सहजयोगी हूँ। मैं योगी नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा। कभी ऐसे नहीं सोचो कि क्या करूं मेरा शरीर तो चल नहीं सकता, यह पुराना शरीर तो बेकार है। नहीं। वाह-वाह के संकल्प करो, कमाल गाओ इस अन्तिम शरीर की, तो समर्थी आ जायेगी।
स्लोगन: शुभ भावनाओं की शक्ति दूसरों की व्यर्थ भावनाओं को भी परिवर्तन कर सकती है।
प्रश्न: शिवबाबा की बलिहारी किस कर्त्तव्य के कारण गाई हुई है ?
उत्तर: शिवबाबा सभी बच्चों को बर्थ नाट पेनी से बर्थ पाउण्ड बनाते हैं। तमोप्रधान से सतोप्रधान, पतित से पावन बनाते हैं इसलिए उनकी बलिहारी गाई जाती है। अगर शिवबाबा न आते तो हम बच्चे किसी काम के नहीं थे। गरीब-निवाज़ बाप आये हैं गरीब कन्याओं-माताओं को दासीपने से छुड़ाने, इसलिए गरीब-निवाज़ कहकर बाप की बलिहारी गाते हैं।
गीत: माता ओ माता…
धारणा के लिए मुख्य सार:१.रूहानी यात्रा करनी और करानी है। सृष्टि चक्र का ज्ञान बुद्धि में रख स्वदर्शन चक्रधारी बनना है।
२.देवी-देवता बनने के लिए इस पुरानी दुनिया को भूल बाप और वर्से को याद करना है। नई नॉलेज पढ़नी और पढ़ानी है।
वरदान: व्यर्थ संकल्पों को समर्थ में परिवर्तित कर सहजयोगी बनने वाली समर्थ आत्मा भव ।कई बच्चे सोचते हैं कि मेरा पार्ट तो इतना दिखाई नहीं देता, योग तो लगता नहीं, अशरीरी होते नहीं -यह हैं व्यर्थ संकल्प। इन संकल्पों को परिवर्तित कर समर्थ संकल्प करो कि याद तो मेरा स्वधर्म है। मैं ही कल्प-कल्प का सहजयोगी हूँ। मैं योगी नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा। कभी ऐसे नहीं सोचो कि क्या करूं मेरा शरीर तो चल नहीं सकता, यह पुराना शरीर तो बेकार है। नहीं। वाह-वाह के संकल्प करो, कमाल गाओ इस अन्तिम शरीर की, तो समर्थी आ जायेगी।
स्लोगन: शुभ भावनाओं की शक्ति दूसरों की व्यर्थ भावनाओं को भी परिवर्तन कर सकती है।
25-06-2013, Tuesday
Sweet elevated versions to be read in class on the day of remembrance of Jagadamba Mateshwari.
Wisdom, the third eye of knowledge, is the basis of happiness and peace in life.
Song: Today we people are in darkness
Blessing: May you be a constantly contented soul who remains free from illness of the body and mind with blessings and medicine.Sometimes, even if the body is ill, your mind should not become disturbed with that illness. Constantly continue to dance in happiness and your body will become fine. Make the body function with happiness in the mind and both exercises will then be carried out. Happiness is the blessing and exercise is the medicine. With blessings and medicine, both your mind and body will become free from illness. With happiness you will even forget your pain. If you want to remain constantly content with your body and mind, then do not think too much. Time is wasted by thinking too much and your happiness disappears.
Slogan: Practise seeing the essence in the expansion and your stage will remain constantly stable.
Essence for dharna:
1.Go on the spiritual pilgrimage and also take others. Keep the knowledge of the world cycle in your intellect and become a spinner of the discus of self-realisation.
2.In order to become a deity, forget this old world and remember the Father and the inheritance. Study and teach others new knowledge.
1.Go on the spiritual pilgrimage and also take others. Keep the knowledge of the world cycle in your intellect and become a spinner of the discus of self-realisation.
2.In order to become a deity, forget this old world and remember the Father and the inheritance. Study and teach others new knowledge.
Blessing: May you be a powerful soul and become an easy yogi by transforming waste thoughts into powerful thoughts.Some children think that they don’t have much of a part, that they are not able to have yoga or become bodiless. Those are waste thoughts. Transform those thoughts and have the powerful thoughts that remembrance is your original religion and that you are an easy yogi every cycle. If I don’t become a yogi, who will? Never think: What can I do because my body is not functioning well and this old body is useless? No. Have thoughts of wonder. Sing praise of that final body and you will receive power.
Slogan: The power of pure thoughts can transform the waste feelings of others.
No comments:
Post a Comment