३०-०५-२०१३, गुरुवार
30-05-2013, Thursday
मुरली सार:
मीठे बच्चे,-तुम्हें अन्त तक यह मीठी नॉलेज सुनते रहना है जब तक जीना है-पढ़ना और योग सीखना है |
मीठे बच्चे,-तुम्हें अन्त तक यह मीठी नॉलेज सुनते रहना है जब तक जीना है-पढ़ना और योग सीखना है |
प्रश्न: बाप के साथ-साथ तुम बच्चे किस सेवा के निमित्त बने हुए हो ?
उत्तर: जैसे बाप सारे विश्व को लिबरेट करते हैं, सब पर ब्लिस करते हैं, पीस मेकर बन पीस स्थापन करते हैं ऐसे तुम बच्चे भी बाप के साथ इस सेवा के निमित्त हो। तुम हो सैलवेशन आर्मी। तुम्हें भारत के डूबे हुए बेड़े को सैलवेज करना है। 21 जन्मों के लिए सबको सम्पत्तिवान बनाना है। ऐसी सेवा तुम बच्चों के सिवाए और कोई कर नहीं सकता।
उत्तर: जैसे बाप सारे विश्व को लिबरेट करते हैं, सब पर ब्लिस करते हैं, पीस मेकर बन पीस स्थापन करते हैं ऐसे तुम बच्चे भी बाप के साथ इस सेवा के निमित्त हो। तुम हो सैलवेशन आर्मी। तुम्हें भारत के डूबे हुए बेड़े को सैलवेज करना है। 21 जन्मों के लिए सबको सम्पत्तिवान बनाना है। ऐसी सेवा तुम बच्चों के सिवाए और कोई कर नहीं सकता।
धारणा के लिए मुख्य सार:
१.विकर्माजीत बनने के लिए चलते फिरते बाप को याद करने का अभ्यास करना है। याद का चार्ट जरूर रखना है।
२.अपनी हर चलन से मात-पिता और टीचर का शो करना है। विनाश काल में प्रीत बुद्धि बनकर रहना है। रूहानी सेवा करनी है।
१.विकर्माजीत बनने के लिए चलते फिरते बाप को याद करने का अभ्यास करना है। याद का चार्ट जरूर रखना है।
२.अपनी हर चलन से मात-पिता और टीचर का शो करना है। विनाश काल में प्रीत बुद्धि बनकर रहना है। रूहानी सेवा करनी है।
वरदान: वायदों की स्मृति द्वारा फ़ायदा उठाने वाले सदा बाप की ब्लैसिंग के पात्र भव ।
जो भी वायदे मन से, बोल से अथवा लिखकर करते हो, उन्हें स्मृति में रखो तो वायदे का पूरा फायदा उठा सकते हो। चेक करो कि कितने बार वायदा किया है और कितना निभाया है! वायदा और फ़ायदा – इन दोनों का बैलेन्स रहे तो वरदाता बाप द्वारा ब्लैसिंग मिलती रहेगी। जैसे संकल्प श्रेष्ठ करते हो ऐसे कर्म भी श्रेष्ठ हों तो सफलता मूर्त बन जायेंगे।
जो भी वायदे मन से, बोल से अथवा लिखकर करते हो, उन्हें स्मृति में रखो तो वायदे का पूरा फायदा उठा सकते हो। चेक करो कि कितने बार वायदा किया है और कितना निभाया है! वायदा और फ़ायदा – इन दोनों का बैलेन्स रहे तो वरदाता बाप द्वारा ब्लैसिंग मिलती रहेगी। जैसे संकल्प श्रेष्ठ करते हो ऐसे कर्म भी श्रेष्ठ हों तो सफलता मूर्त बन जायेंगे।
स्लोगन: स्वयं को ऐसा दिव्य आइना बनाओ जिसमें बाप ही दिखाई दे तब कहेंगे सच्ची सेवा।
30-05-2013, Thursday
Essence: Sweet children, you have to continue to listen to this sweet knowledge till the end. For as long as you live, you have to study knowledge and yoga.
Question: For which service are you children instruments with the Father ?
Answer: Just as the Father liberates and gives bliss to the whole world and establishes peace as the Peacemaker, in the same way, you children are also instruments with the Father for this service. You are the Salvation Army. You have to salvage the sunken boat of Bharat. You have to make everyone prosperous for 21 births. No one, apart from you children, can do such service.
Essence for dharna:
1.In order to become a conqueror of sinful actions, practise remembering the Father as you walk and move around. Definitely keep your chart of remembrance.
2.Show (reveal) the Mother and Father and the Teacher through your every activity. At the time of destruction, be one who has a loving intellect. Do spiritual service.
1.In order to become a conqueror of sinful actions, practise remembering the Father as you walk and move around. Definitely keep your chart of remembrance.
2.Show (reveal) the Mother and Father and the Teacher through your every activity. At the time of destruction, be one who has a loving intellect. Do spiritual service.
Blessing: May you be constantly worthy of receiving blessings from the Father and take benefit with the awareness of your promises.
Keep in your awareness the promises you make in your mind through words and in writing and you will be able to take the full benefit of those promises. Check how many times you made a promise and to what extent you fulfilled them. Keep a balance of the promises (vaida) and the benefits (faida) and you will continue to receive blessings from the Father, the Bestower of Blessings. Just as you have elevated thoughts, so your actions too should be as elevated and you will become an embodiment of success.
Keep in your awareness the promises you make in your mind through words and in writing and you will be able to take the full benefit of those promises. Check how many times you made a promise and to what extent you fulfilled them. Keep a balance of the promises (vaida) and the benefits (faida) and you will continue to receive blessings from the Father, the Bestower of Blessings. Just as you have elevated thoughts, so your actions too should be as elevated and you will become an embodiment of success.
Slogan: Make yourself into such a divine mirror that the Father is visible and only then will it be called true service.
No comments:
Post a Comment